गुरुग्राम: मंगलवार को गुरुग्राम में बड़ा हादसा हो गया. खबर है कि पटौदी में मिट्टी की दीवार ढहने से 8 महिला मजदूर दब गई. जिनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि पांच घायल बताई जा रही हैं. ये सभी महिलाएं मनरेगा के तहत जोहड़ की खुदाई का काम कर रही थी. तभी मिट्टी की दीवार ढह गई और सभी महिलाएं मिट्टी ने नीचे दब गई. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस की दी. सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
स्थानीय लोगों की मदद से महिलाओं को मिट्टी से निकाला गया. एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से महिलाओं को पटौदी के सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया. जहां 8 महिला मजदूरों में से तीन की मौत हो गई, जबकि पांच महिलाएं घायल हैं. मिली जानकारी के मुताबिक पटौदी थाना क्षेत्र के तारापुर गांव में मनरेगा के तहत जोहड़ की खुदाई का काम चल रहा है. रोजाना की तरह मंगलवार को भी आठ महिलाएं जोहड़ की खुदाई का काम कर रही थी. अचानक उनके ऊपर मिट्टी की दीवार ढह गई.
ये भी पढ़ें- नूंह में सड़क हादसा: एक की परिवार के तीन सदस्यों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
जोहड़ की दीवार ढहने से सभी महिलाएं मिट्टी के नीचे दब गई. घटनास्थल पर काम कर रहे बाकी लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को दी. इसके बाद उन्होंने महिलाओं को मिट्टी के नीचे से निकालने का काम शुरू किया. सभी महिलाओं का रेस्क्यू कर उनको इलाज के लिए पटौदी सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया. जहां डॉक्टर ने तीन महिलाओं को मृत घोषित कर दिया. पांच महिलाएं घायल बताई जा रही हैं. जिनमें से तीन को गुरुग्राम सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया है.