ETV Bharat / bharat

Politics On Sanatan Dharma:सनातन पर सांसद मनोज तिवारी का इंडिया गठबंधन पर हमला, कांग्रेस बोली फूहड़ गाना गाने वाले ना दें शिक्षा

Politics on Sanatan Dharma छत्तीसगढ़ में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने आए सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस पर हमला बोला. मनोज तिवारी ने सनातन धर्म को मिटाने वाले बयान पर विपक्षी दलों को आगामी चुनाव में नहीं टिकने वाला बताया. वहीं कांग्रेस ने मनोज तिवारी के बयान पर पलटवार किया है. मनोज तिवारी ने बयान दिया था कि कांग्रेस अति आत्मविश्वास में है. ऐसे में दुर्घटना हो सकती है. Congress counterattacks on Manoj Tiwari statement

Politics On Sanatan Dharma
सनातन धर्म पर राजनीति
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 27, 2023, 4:09 PM IST

Updated : Sep 27, 2023, 8:31 PM IST

सांसद मनोज तिवारी का इंडिया गठबंधन पर हमला

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही बीजेपी ने दो परिवर्तन यात्राएं निकालकर सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश की है. इस परिवर्तन यात्रा में हिस्सा लेने के लिए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी छत्तीसगढ़ आए हैं.

रायपुर में मनोज तिवारी ने कदम रखते ही सबसे पहले प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. मनोज तिवारी ने कहा कि सुशासन की यदि बात करें तो एनडीए से आगे कोई दूसरा नही है. इसके अलावा मनोज तिवारी ने सनातन धर्म पर बयानबाजी को लेकर विपक्ष पर हमला बोला. मनोज तिवारी ने कांग्रेस के अति आत्मविश्वास में होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ओवर कॉन्फिडेंस में हैं. ऐसे में एक्सीडेंट हो सकता है.

''सनातन धर्म को नष्ट करने की बात करने वाला विपक्षी समूह इंडिया अब राज्यों में भी टिक नहीं पाएगा.सबसे बड़ी बात यह है कि कांग्रेस किस आधार पर जीतेंगे? उन्होंने एक गठबंधन बनाया है जो कहता है कि यह सनातन धर्म को नष्ट कर देगा.'' मनोज तिवारी, बीजेपी सांसद

मनोज तिवारी पर सीएम बघेल का हमला: मनोज तिवारी के बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने भी पलटवार किया है. मनोज तिवारी ने कहा था कि अति आत्मविश्वास में दुर्घटना होती है. उस बयान पर सीएम बघेल ने कहा कि" बीजेपी वाले इस बात से सहमत में हैं कि" कांग्रेस छत्तीसगढ़ में बहुत मजबूत है और वे बहुत कमजोर हैं. हम अति आत्मविश्वास में नहीं हैं. यह छत्तीसगढ़ के लोगों का आत्मविश्वास है. कांग्रेस सरकार की छत्तीसगढ़ में वापसी होगी. छत्तीसगढ़ के किसान, मजदूर, महिलाएं और युवा इस बात को कह रहे हैं. व्यापारी और उद्योगपति कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की वापसी होगी." बीजेपी नेताओं की तरफ अमर्यादित बोल बोले जाने पर सीएम बघेल ने कहा जिसकी जैसी सोच वो वैसी बातें ही बोलेंगे". मणिपुर में दोबारा तनाव बढ़ने पर सीएम ने कहा कि वहां तो डबल इंजन की सरकार है. तभी तो चीजें कंट्रोल नहीं हो रही है"

कांग्रेस ने किया पलटवार : मनोज तिवारी ने कहा कि विरोधी सनातन धर्म को नष्ट करने के एजेंडे के साथ आगे बढ़ रहे हैं. तो मुझे नहीं लगता कि वे किसी भी राज्य में टिक पाएंगे.वहीं मनोज तिवारी के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मनोज तिवारी खुद ही सनातन धर्म पर प्रहार कर रहे हैं.इसलिए शिक्षा ना दें.

मनोज तिवारी पर सीएम बघेल का हमला
Manoj Tiwari In BJP Parivartan Yatra: रायपुर में मनोज तिवारी का भूपेश बघेल पर तीखा हमला, कही ये बड़ी बात
Chhattisgarh Election 2023: बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान
Chhattisgarh Assembly Elections : छत्तीसगढ़ में विकास की राजनीति पर बीजेपी और कांग्रेस में क्रेडिट लेने की होड़

''सनातन धर्म पर प्रहार करने वाले मनोज तिवारी शिक्षा ना दें, जो फूहड़ गाना गाते हैं. वो सनातन परंपरा सिखाएंगे,उनको स्वयं सनातन का आचरण सीखने की जरूरत है.'' - सुशील आनंद शुक्ला, प्रवक्ता कांग्रेस

मनोज तिवारी को कांग्रेस ने घेरा : वहीं मनोज तिवारी के छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की इज्जत बचने वाली बात पर सुशील आनंद शुक्ला ने जवाब दिया.सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि हम अपने काम के दम पर ही 75 सीट लाएंगे. हमारी सरकार ने काम किया है.उसके कारण हमारी सीटें आएंगी. घोषणा तो मोदी जी ने भी किया था, महंगाई आज असहनीय स्तर पर आ गई है. इसलिए मनोज तिवारी जो कह रहे हैं उससे उनकी राजनीतिक अपरिपक्वता सामने आ रही है.

सांसद मनोज तिवारी का इंडिया गठबंधन पर हमला

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही बीजेपी ने दो परिवर्तन यात्राएं निकालकर सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश की है. इस परिवर्तन यात्रा में हिस्सा लेने के लिए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी छत्तीसगढ़ आए हैं.

रायपुर में मनोज तिवारी ने कदम रखते ही सबसे पहले प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. मनोज तिवारी ने कहा कि सुशासन की यदि बात करें तो एनडीए से आगे कोई दूसरा नही है. इसके अलावा मनोज तिवारी ने सनातन धर्म पर बयानबाजी को लेकर विपक्ष पर हमला बोला. मनोज तिवारी ने कांग्रेस के अति आत्मविश्वास में होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ओवर कॉन्फिडेंस में हैं. ऐसे में एक्सीडेंट हो सकता है.

''सनातन धर्म को नष्ट करने की बात करने वाला विपक्षी समूह इंडिया अब राज्यों में भी टिक नहीं पाएगा.सबसे बड़ी बात यह है कि कांग्रेस किस आधार पर जीतेंगे? उन्होंने एक गठबंधन बनाया है जो कहता है कि यह सनातन धर्म को नष्ट कर देगा.'' मनोज तिवारी, बीजेपी सांसद

मनोज तिवारी पर सीएम बघेल का हमला: मनोज तिवारी के बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने भी पलटवार किया है. मनोज तिवारी ने कहा था कि अति आत्मविश्वास में दुर्घटना होती है. उस बयान पर सीएम बघेल ने कहा कि" बीजेपी वाले इस बात से सहमत में हैं कि" कांग्रेस छत्तीसगढ़ में बहुत मजबूत है और वे बहुत कमजोर हैं. हम अति आत्मविश्वास में नहीं हैं. यह छत्तीसगढ़ के लोगों का आत्मविश्वास है. कांग्रेस सरकार की छत्तीसगढ़ में वापसी होगी. छत्तीसगढ़ के किसान, मजदूर, महिलाएं और युवा इस बात को कह रहे हैं. व्यापारी और उद्योगपति कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की वापसी होगी." बीजेपी नेताओं की तरफ अमर्यादित बोल बोले जाने पर सीएम बघेल ने कहा जिसकी जैसी सोच वो वैसी बातें ही बोलेंगे". मणिपुर में दोबारा तनाव बढ़ने पर सीएम ने कहा कि वहां तो डबल इंजन की सरकार है. तभी तो चीजें कंट्रोल नहीं हो रही है"

कांग्रेस ने किया पलटवार : मनोज तिवारी ने कहा कि विरोधी सनातन धर्म को नष्ट करने के एजेंडे के साथ आगे बढ़ रहे हैं. तो मुझे नहीं लगता कि वे किसी भी राज्य में टिक पाएंगे.वहीं मनोज तिवारी के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मनोज तिवारी खुद ही सनातन धर्म पर प्रहार कर रहे हैं.इसलिए शिक्षा ना दें.

मनोज तिवारी पर सीएम बघेल का हमला
Manoj Tiwari In BJP Parivartan Yatra: रायपुर में मनोज तिवारी का भूपेश बघेल पर तीखा हमला, कही ये बड़ी बात
Chhattisgarh Election 2023: बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान
Chhattisgarh Assembly Elections : छत्तीसगढ़ में विकास की राजनीति पर बीजेपी और कांग्रेस में क्रेडिट लेने की होड़

''सनातन धर्म पर प्रहार करने वाले मनोज तिवारी शिक्षा ना दें, जो फूहड़ गाना गाते हैं. वो सनातन परंपरा सिखाएंगे,उनको स्वयं सनातन का आचरण सीखने की जरूरत है.'' - सुशील आनंद शुक्ला, प्रवक्ता कांग्रेस

मनोज तिवारी को कांग्रेस ने घेरा : वहीं मनोज तिवारी के छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की इज्जत बचने वाली बात पर सुशील आनंद शुक्ला ने जवाब दिया.सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि हम अपने काम के दम पर ही 75 सीट लाएंगे. हमारी सरकार ने काम किया है.उसके कारण हमारी सीटें आएंगी. घोषणा तो मोदी जी ने भी किया था, महंगाई आज असहनीय स्तर पर आ गई है. इसलिए मनोज तिवारी जो कह रहे हैं उससे उनकी राजनीतिक अपरिपक्वता सामने आ रही है.

Last Updated : Sep 27, 2023, 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.