ETV Bharat / bharat

मंत्री कवासी लखमा ने सीएम बघेल को बताया भगवान, बोले सीएम के पूर्वज आदिवासी, बीजेपी ने पूछे सवाल

Politics on Minister Kawasi Lakhma statement छत्तीसगढ़ में आदिवासी और भगवान का मुद्दा गरमा गया है. आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने सीएम बघेल को छत्तीसगढ़ का भगवान बताया है Kawasi Lakhma statement CM Baghel God of Chhattisgarh. कवासी लखमा ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल के पूर्वज आदिवासी थे. लखमा के इस बयान पर सियासी घमासान मच गया है. बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है. बघेल और लखमा पर बीजेपी प्रवक्ता कृष्णमूर्ति बांधी ने सवाल दागे हैं Lakhma says ancestors of CM Baghel was tribal .

Minister Kawasi Lakhma statement CM Baghel God
छत्तीसगढ़ में आदिवासी और भगवान का मुद्दा गरमा गया
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 9:53 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री कवासी लखमा अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं (Politics on Minister Kawasi Lakhma statement). एक बार फिर लखमा ने ऐसा बयान दे दिया है. जिससे छत्तीसगढ़ की सियासत गर्मा गई है (Kawasi Lakhma statement CM Baghel God of Chhattisgarh). मंत्री कवासी लखमा ने भूपेश बघेल को बयान बताया है. इस बयान के बाद से बीजेपी लगातार लखमा के बयान को आधार बनाकर कांग्रेस पर हमला कर रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने लखमा पर निशाना साधते हुए कहा कि" कवासी लखमा के बयान को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा है कि "लखमा ने भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ का भगवान बताकर आदिवासी संस्कृति और देवी देवताओं का अपमान किया है." (Lakhma says ancestors of CM Baghel was tribal)

कांग्रेस के मंत्री कर रहे आदिवासी संस्कृति का अपमान: भाजपा प्रवक्ता कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि "भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल अब तक भगवान राम के लिए अपशब्द कहकर सनातन संस्कृति का अपमान कर रहे थे. अब कांग्रेस के मंत्री ने भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ का भगवान बताकर आदिवासी संस्कृति तथा देवी देवताओं का अपमान कर दिया है. मंत्री लखमा दावा कर रहे हैं कि भूपेश बघेल के पूर्वज आदिवासी रहे होंगे. तो इस दावे पर भाजपा का कोई सरोकार नहीं है. यह भूपेश बघेल और उनकी वंशावली का नितांत निजी मसला है और भाजपा इस पर कुछ नहीं कह रही."

कवासी लखमा बताए कौन से भगवान हैं भूपेश : भाजपा प्रवक्ता कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि " वैसे भी कांग्रेस में नकली आदिवासी का मुद्दा कोई नई बात नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जिसे आदिवासी मानकर छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाया था. उसे भूपेश बघेल आदिवासी नहीं मानते. अब भूपेश बघेल के भक्त मंत्री कवासी लखमा उन्हें भगवान और आदिवासी बता रहे हैं तो भूपेश बघेल स्पष्ट करें कि वे कौन से भगवान हैं. वे यह भी बतायें कि उनके पूर्वज आदिवासी समाज को क्यों छोड़ गए? भूपेश बघेल ने अवश्य आदिवासी समाज को अपने हाल पर छोड़ दिया है. धर्मांतरण का विरोध करने वाले आदिवासियों का दमन हो रहा है. बघेल भगवान नहीं, उनका शोषण करने वाले मुख्यमंत्री है. उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता से वादाखिलाफी का गुनाह किया है. युवा पीढ़ी के साथ धोखेबाजी का गुनाह किया है. छत्तीसगढ़ को लूट लूटकर कांग्रेस का घर भरने का गुनाह किया है. किसानों के साथ छल कपट करने का गुनाह किया है. कर्मचारियों से प्रति गुनाह किया है इसीलिए वह भगवान नही बल्कि गुनहगार है."

ये भी पढ़ें: बस्तर में बैंकों की स्थापना पर कवासी लखमा का विवादित बयान

सीएम बघेल के गुनाह को जनता रुपी देवता माफ नहीं कर सकती: प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा " मंत्री कवासी लखमा के भगवान भूपेश ने जो गुनाह किये हैं उन्हें जनता रूपी लोकतांत्रिक देवता कभी क्षमा नहीं कर सकता. कवासी चाहें तो गुनाहों के देवता का मंदिर बनवा लें और चौबीसों घंटे भूपेश का जाप करें. लेकिन उन्हें देवी देवताओं और आदिवासी संस्कृति और आस्था का अनादर करने का कोई अधिकार नहीं है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री कवासी लखमा अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं (Politics on Minister Kawasi Lakhma statement). एक बार फिर लखमा ने ऐसा बयान दे दिया है. जिससे छत्तीसगढ़ की सियासत गर्मा गई है (Kawasi Lakhma statement CM Baghel God of Chhattisgarh). मंत्री कवासी लखमा ने भूपेश बघेल को बयान बताया है. इस बयान के बाद से बीजेपी लगातार लखमा के बयान को आधार बनाकर कांग्रेस पर हमला कर रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने लखमा पर निशाना साधते हुए कहा कि" कवासी लखमा के बयान को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा है कि "लखमा ने भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ का भगवान बताकर आदिवासी संस्कृति और देवी देवताओं का अपमान किया है." (Lakhma says ancestors of CM Baghel was tribal)

कांग्रेस के मंत्री कर रहे आदिवासी संस्कृति का अपमान: भाजपा प्रवक्ता कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि "भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल अब तक भगवान राम के लिए अपशब्द कहकर सनातन संस्कृति का अपमान कर रहे थे. अब कांग्रेस के मंत्री ने भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ का भगवान बताकर आदिवासी संस्कृति तथा देवी देवताओं का अपमान कर दिया है. मंत्री लखमा दावा कर रहे हैं कि भूपेश बघेल के पूर्वज आदिवासी रहे होंगे. तो इस दावे पर भाजपा का कोई सरोकार नहीं है. यह भूपेश बघेल और उनकी वंशावली का नितांत निजी मसला है और भाजपा इस पर कुछ नहीं कह रही."

कवासी लखमा बताए कौन से भगवान हैं भूपेश : भाजपा प्रवक्ता कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि " वैसे भी कांग्रेस में नकली आदिवासी का मुद्दा कोई नई बात नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जिसे आदिवासी मानकर छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाया था. उसे भूपेश बघेल आदिवासी नहीं मानते. अब भूपेश बघेल के भक्त मंत्री कवासी लखमा उन्हें भगवान और आदिवासी बता रहे हैं तो भूपेश बघेल स्पष्ट करें कि वे कौन से भगवान हैं. वे यह भी बतायें कि उनके पूर्वज आदिवासी समाज को क्यों छोड़ गए? भूपेश बघेल ने अवश्य आदिवासी समाज को अपने हाल पर छोड़ दिया है. धर्मांतरण का विरोध करने वाले आदिवासियों का दमन हो रहा है. बघेल भगवान नहीं, उनका शोषण करने वाले मुख्यमंत्री है. उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता से वादाखिलाफी का गुनाह किया है. युवा पीढ़ी के साथ धोखेबाजी का गुनाह किया है. छत्तीसगढ़ को लूट लूटकर कांग्रेस का घर भरने का गुनाह किया है. किसानों के साथ छल कपट करने का गुनाह किया है. कर्मचारियों से प्रति गुनाह किया है इसीलिए वह भगवान नही बल्कि गुनहगार है."

ये भी पढ़ें: बस्तर में बैंकों की स्थापना पर कवासी लखमा का विवादित बयान

सीएम बघेल के गुनाह को जनता रुपी देवता माफ नहीं कर सकती: प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा " मंत्री कवासी लखमा के भगवान भूपेश ने जो गुनाह किये हैं उन्हें जनता रूपी लोकतांत्रिक देवता कभी क्षमा नहीं कर सकता. कवासी चाहें तो गुनाहों के देवता का मंदिर बनवा लें और चौबीसों घंटे भूपेश का जाप करें. लेकिन उन्हें देवी देवताओं और आदिवासी संस्कृति और आस्था का अनादर करने का कोई अधिकार नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.