पटनाः बिहार में हत्या, लूट और रंगदारी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बढ़ते अपराध को लेकर सियासत जारी है. भाजपा ने बिहार में जंगलराज रिटर्न की बात कही है कि, जब से राजद और जदयू सरकार में आई है, लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं. हालांकि राजद और जदयू ने भाजपा के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर बिहार में जंगलराज होता तो लोग शाम 5 बजे के बाद घर से बाहर नहीं निकलते.
चिकित्सक से 20 करोड़ की रंगदारीः बता दें कि बिहार में अपराधिक घटनाएं हर रोज नया रिकॉर्ड बना रही है. भाजपा का कहना है कि 90 के दशक में जो हालात थे, वैसे हालात होते जा रहे हैं. बेगूसराय में चिकित्सक से 20 करोड़ की रंगदारी मांगी गई, वहीं बरबीघा में 2 करोड़ रुपए के सोने की लूट हुई है. बेगूसराय में ही दारोगा की हत्या कर दी गई. शराब माफियाओं ने दारोगा को कार से कुचल दिया.
'बिहार में जंगलराज 2 की वापसी': भाजपा का कहना कि राज्य के अंदर बालू माफिया और शराब माफिया का बोलबाला है. एक के बाद एक घटनाएं हो रही है, जो प्रशासनिक दावों की पोल खोलती है. बालू माफिया और शराब माफिया पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने से भी पीछे नहीं रहते. भाजपा प्रवक्ता सुहेली मेहता ने कहा है कि बिहार में जंगल राज 2 की वापसी हो गई है.
-
नीतीश कुमार के निरंकुश शासन से अपराधी इस कदर बेख़ौफ़ हुए हैं कि 2 दिनों के अंदर बेगुसराय में एक सब-इंस्पेक्टर की हत्या कर दी गई, दो बड़ी डकैती हुई और आज डॉक्टर से 20 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) December 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जंगलराज का यह भयावह रूप लालू के जंगलराज से भी आगे निकल चुका है। pic.twitter.com/lXPDa4EyT4
">नीतीश कुमार के निरंकुश शासन से अपराधी इस कदर बेख़ौफ़ हुए हैं कि 2 दिनों के अंदर बेगुसराय में एक सब-इंस्पेक्टर की हत्या कर दी गई, दो बड़ी डकैती हुई और आज डॉक्टर से 20 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) December 22, 2023
जंगलराज का यह भयावह रूप लालू के जंगलराज से भी आगे निकल चुका है। pic.twitter.com/lXPDa4EyT4नीतीश कुमार के निरंकुश शासन से अपराधी इस कदर बेख़ौफ़ हुए हैं कि 2 दिनों के अंदर बेगुसराय में एक सब-इंस्पेक्टर की हत्या कर दी गई, दो बड़ी डकैती हुई और आज डॉक्टर से 20 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) December 22, 2023
जंगलराज का यह भयावह रूप लालू के जंगलराज से भी आगे निकल चुका है। pic.twitter.com/lXPDa4EyT4
"बिहार में जंगलराज रिटर्न हो गया है. जब से राजद और जदयू की सरकार बनी है तब से वही दौर आ गया है, जिसे खत्म करने के लिए सुशासन की सरकार बनी थी. सुशासन बाबू खुद राजद से ब्लैकमेल हो रहे हैं और वही राज आ गया है, जिससे बिहार की जनता कांपती थी. हाल में प्रतिदिन 8 हत्याएं हो रही है. पुलिसकर्मी की हत्या हो रही है. इससे ज्यादा जंगलराज की बात क्या हो सकती है. बिहार में शराब माफिया और बालू माफिया का राज है." -सुहेली मेहता, भाजपा प्रवक्ता
जमुई में दारोगा की हत्याः 14 नवंबर को जमुई में बालू माफियाओं ने दरोगा प्रभात रंजन पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही दूसरे पुलिसकर्मी राजेश कुमार बुरी तरह से घायल हो गए. 2 नवंबर को बालू तस्करी में लिप्त और बालू माफियाओं ने औरंगाबाद में छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर हमला कर दिया और इस दौरान एक होमगार्ड को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी.
छापेमारी के दौरान पुलिस पर हमलाः गया में 23 मार्च को बालू माफिया पुलिस से भिड़ गए. पुलिस ने जेसीबी को अपने कब्जे में किया था उसे छुड़ा ले गए. साथ ही पुलिस कर्मियों को बंधक बनाकर कई घंटों तक रखा. 23 जनवरी को दरभंगा में भी शराब तस्करों ने उत्पाद पुलिस पर हमला कर दिया. छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर पत्थर बाजी की गई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए.
शराब माफियाओं के द्वारा ट्रेन पर पत्थरबाजीः इसी साल 14 अप्रैल को बिहार के जमुई में शराब तस्करों ने पुलिस पर हमला किया, जिसमें थाना प्रभारी रविंद्र कुमार बुरी तरह से घायल हो गए. 12 अगस्त को पटना के बिहटा में शराब तस्कर को छुड़ाने को लेकर शराब माफियाओं ने ट्रेन पर पत्थर बाजी की. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. बढ़ते अपराध को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी सरकार को निशाने पर लिया है.
'भाजपा अपने राज्य को देख?' इधर, भाजपा नेताओं के बयानबाजी पर राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने निशाना साधा है. प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में सुशासन है और अपराध करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त है. अपराधियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल भी चलाया जा रहा है. भाजपा को यह जवाब देना चाहिए कि भाजपा शासित राज्यों की स्थिति क्या है. खास तौर पर उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में अपराध का स्तर क्या है?
"जब जब राजद सत्ता में आती है तो इन्हें गरीब, शोषित और वंचितों का राज जंगलराज नजर आता है. गरीबों और शोषितों को हक और अधिकार नहीं मिले, इसके लिए ये लोग तरह तरह के प्रपंच करते हैं. भारतीय जनता पार्टी को भाजपा शासित राज्य को देखना चाहिए. महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी अपराध हो रहा है. बिहार में कार्रवाई के साथ-साथ सजा दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल चलायी जाती है." -एजाज अहमद, राजद प्रवक्ता
'घर से बाहर नहीं निकलते भाजपा नेता': भाजपा के आरोप को निराधार बताते हुए जदयू का भी कहना है कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से ठीक है. अगर खराब रहता तो भाजपा नेता शाम 5 बजे के बाद घर से बाहर नहीं निकलते. जदयू प्रवक्ता हिमराज राम ने कहा कि बिहार में अमन चैन है. उन्होंने भाजपा नेताओं से सवाल पूछा कि वे लोग शाम 5:00 बजे के बाद घर से नहीं निकलते हैं. अगर निकलते हैं तो बिहार में सुशासन है.
"जो भाजपा के लोग जंगलराज की बात करते हैं क्या वह शाम 5 बजे के बाद घरों में दुबक जाते हैं. रात में शादी समारोह और पार्टी के कार्यक्रमों में लोग चल रहे हैं और कहते हैं कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर खराब है. लॉ एंड ऑर्डर खराब रहता तो आप पांच बजे के बाद घर से बाहर नहीं निकल पाते. आप रात में घूम रहे हैं इसका मतबल है कि बिहार का लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त है." -हिमराज राम, जदयू प्रवक्ता
टॉप-10 आपराधिक राज्यों में बिहार शामिलः आपराधिक घटनाओं पर बयानबाजी को सियासत का एक हिस्सा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है. हाल में NCRB की ओर से आर्थिक और साइबर अपराधिक राज्यों की सूची जारी की गई है जिसमें बिहार टॉप-10 राज्यों में शामिल हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि जो भाजपा बिहार में जंगल राज की बात कर रही है, उसके राज्य में भी अपराधिक घटनाएं हो रही है. टॉप टेन में बिहार के अलावे राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, सिक्किम, मध्य प्रदेश, हरियाणा, छतीसगढ़ और केरल शामिल है.
बिहार में हर रोज 8 हत्याएंः वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण बागी ने कहा है कि बिहार में प्रतिदिन कम से कम 8 हत्याएं हो रही है. बेगूसराय में चंबल घाटी की स्थिति हो गई है. एक महीने से कोई दिन ऐसा नहीं जिस दिन आपराधिक घटना नहीं हो रही है. हत्या, लूट, डकैती और हंगामा होते रहता है. डॉक्टर से 20 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है, इसके बाद भी प्रशासनिक स्तर पर कोई पहल नहीं हो रही है. दिन दहाड़े ज्लेलरी शॉप में करोड़ों का जेवर लूटा गया. शराब माफिया दारोगा को कुचल दिए.
"बिहार में शराब, बालू माफिया और अपराधियों का राज है. वही सरकार को चला रहे हैं. बिहार में खुलेआम अपराधिक घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इतनी घटना होने के बाद भी सरकार की ओर से पहल नहीं हो रही है, क्योंकि अपराधी और माफिया सरकार को नियंत्रित कर रहे हैं." -प्रवीण बागी, वरिष्ठ पत्रकार
यह भी पढ़ेंः
Tej Pratap Yadav: 'अमित शाह जब बिहार आते हैं, तभी ऐसा क्यों होता है.. उन्हें शर्म नहीं आती'
पटना में मृत छात्रा के परिजनों से मिले अरुण कुमार, बोले- 'नीतीश जंगलराज के साथ चला रहे हैं सरकार'
'पहले कोई शाम में निकलता था, हम आए तो..' भीम संसद में नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी राज की याद दिलाई