ETV Bharat / bharat

Politics On BJP Charge Sheet :अमित शाह पर सीएम बघेल का निशाना, शाह पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप, आरोप पत्र पर दिया जवाब

Politics On BJP Charge Sheet सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने बीजेपी की तरफ से जारी आरोप पत्र को बीजेपी का घोषणा पत्र करार दिया. सीएम ने कहा कि खुद बीजेपी को इस आरोप पत्र पर विश्वास नहीं है. अमित शाह पर छत्तीसगढ़ में गुंडागर्दी करवाने का आरोप भी सीएम बघेल ने लगाया है.Baghel accused Amit Shah of hooliganism

Politics On BJP Charge Sheet In Chhattisgarh
अमित शाह पर सीएम बघेल का निशाना
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 3, 2023, 8:04 PM IST

Updated : Sep 3, 2023, 9:54 PM IST

अमित शाह और भूपेश बघेल में जुबानी जंग

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सियासी सभाओं के बीच बयानों के तीर खूब चल रहे हैं. शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर और महासमुंद का दौरा किया. रायपुर में अमित शाह ने बघेल सरकार के खिलाफ बीजेपी का आरोप पत्र जारी किया. जिसमें कांग्रेस सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. यह आरोप पत्र कुल 104 पन्नों का था. अब अमित शाह के आरोपों पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री पर राज्य में गुंडागर्दी का आरोप लगाया है.

यह आरोप पत्र है या बीजेपी का घोषणा पत्र (CM Baghel Target Amit Shah): सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "यह आरोप पत्र है या बीजेपी का घोषणा पत्र है. यह कुल 104 पन्नों का है. रमन सिंह आरोप पत्र को घोषणा पत्र कह रहे हैं. इन्हें खुद पर विश्वास नहीं है. कार्यकर्ता भी विश्वास नहीं कर रहे है. जनता तो विश्वास भी नहीं करती"

"कल बीजेपी ने आरोप पत्र जारी किया. बीजेपी नेताओं को कार्यकर्ताओं को ही आरोप पत्र पर विश्वास नहीं है. तो जवाब देने का औचित्य दिखाई नहीं देता. बाहर एलईडी लगाई गई थी वहां कोई नहीं था. ऑडिटोरियम के अंदर कुर्सियां खाली थी."- भूपेश बघेल, सीएम

अमित शाह के उल्टा टांग देंगे के बयान पर सीएम का प्रहार: सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उल्टा टांग देंगे के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि"मतलब गुंडागर्दी करेंगे. ईडी, आईटी आपकी है चाहे उल्टा लटकाओ या सीधा लटकाओ. जेल भेजने से और ज्यादा क्या कर लेंगे. जब केस ही नहीं है तो पहले आईटी जांच करती है और फिर ईडी जांच करती है. अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों को दे दो मामला. महादेव सट्टा ऐप वाले है उनकी कार्रवाई हमने की. पैसे भी जब्त किए, आप क्या कर रहे हैं? कौशल उन्नयन योजना के तहत सट्टा खिला रहे हैं जीएसटी लगा रहे है. महादेव एप बंद कौन करेगा? राज्य सरकार करेगी या केंद्र सरकार. केंद्रीय गृह मंत्री जवाब दें, बंद नहीं कर रहे हैं तो कारण क्या है"

Politics On LPG Cylinder Price: सीएम भूपेश बघेल का मोदी सरकार पर हमला, पहले 400 रुपये के सिलेंडर को 1200 किया अब की 200 रुपये की कटौती
CM Baghel Targets BJP: दिल्ली में बोले बघेल- चुनाव नजदीक आते ही छत्तीसगढ़ सरकार पर दबाव बनाने की हो रही कोशिश, भाजपा ने भी किया पलटवार
Amit Shah Targets Congress: अमित शाह का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- दिल्ली का दरबार छत्तीसगढ़ का कुछ भला नहीं कर सकता, सीएम बघेल ने किया पलटवार

अमित शाह ने क्या कहा था (Amit Shah On Arop Patra): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बघेल सरकार पर घोटाले और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. शनिवार को रायपुर में आरोप पत्र जारी करते हुए अमित शाह ने आरोप लगाया था कि" बघेल सरकार छत्तीसगढ़ में लूट खसोट और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है. वह गांधी परिवार का एटीएम बन गई है. भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों में धर्मांतरण नहीं रुक रहा है. केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जांच किए जा रहे कोयला, शराब, ऑनलाइन सट्टेबाजी से संबंधित कथित घोटाले सामने आ रहे हैं. भाजपा ही छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के घोटालों, अत्याचारों और कुशासन से बचा सकती है. क्या छत्तीसगढ़ के लोग बघेल सरकार को चाहते हैं. जो युवाओं को ऑनलाइन सट्टेबाजी की ओर धकेल रही है. लोगों को यह तय करना होगा कि क्या वे बघेल सरकार को चाहते हैं. जो आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा करने की बात करती है. भले ही इसके तहत धर्मांतरण फल-फूल रहा है. भूपेश बघेल ने धर्मांतरण रोकने वाले कानून पर काम नहीं किया. अगर भाजपा सत्ता में आई तो भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को उल्टा लटका दिया जाएगा और उन्हें व्यवस्थित कर दिया जाएगा"

अमित शाह और भूपेश बघेल में जुबानी जंग

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सियासी सभाओं के बीच बयानों के तीर खूब चल रहे हैं. शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर और महासमुंद का दौरा किया. रायपुर में अमित शाह ने बघेल सरकार के खिलाफ बीजेपी का आरोप पत्र जारी किया. जिसमें कांग्रेस सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. यह आरोप पत्र कुल 104 पन्नों का था. अब अमित शाह के आरोपों पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री पर राज्य में गुंडागर्दी का आरोप लगाया है.

यह आरोप पत्र है या बीजेपी का घोषणा पत्र (CM Baghel Target Amit Shah): सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "यह आरोप पत्र है या बीजेपी का घोषणा पत्र है. यह कुल 104 पन्नों का है. रमन सिंह आरोप पत्र को घोषणा पत्र कह रहे हैं. इन्हें खुद पर विश्वास नहीं है. कार्यकर्ता भी विश्वास नहीं कर रहे है. जनता तो विश्वास भी नहीं करती"

"कल बीजेपी ने आरोप पत्र जारी किया. बीजेपी नेताओं को कार्यकर्ताओं को ही आरोप पत्र पर विश्वास नहीं है. तो जवाब देने का औचित्य दिखाई नहीं देता. बाहर एलईडी लगाई गई थी वहां कोई नहीं था. ऑडिटोरियम के अंदर कुर्सियां खाली थी."- भूपेश बघेल, सीएम

अमित शाह के उल्टा टांग देंगे के बयान पर सीएम का प्रहार: सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उल्टा टांग देंगे के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि"मतलब गुंडागर्दी करेंगे. ईडी, आईटी आपकी है चाहे उल्टा लटकाओ या सीधा लटकाओ. जेल भेजने से और ज्यादा क्या कर लेंगे. जब केस ही नहीं है तो पहले आईटी जांच करती है और फिर ईडी जांच करती है. अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों को दे दो मामला. महादेव सट्टा ऐप वाले है उनकी कार्रवाई हमने की. पैसे भी जब्त किए, आप क्या कर रहे हैं? कौशल उन्नयन योजना के तहत सट्टा खिला रहे हैं जीएसटी लगा रहे है. महादेव एप बंद कौन करेगा? राज्य सरकार करेगी या केंद्र सरकार. केंद्रीय गृह मंत्री जवाब दें, बंद नहीं कर रहे हैं तो कारण क्या है"

Politics On LPG Cylinder Price: सीएम भूपेश बघेल का मोदी सरकार पर हमला, पहले 400 रुपये के सिलेंडर को 1200 किया अब की 200 रुपये की कटौती
CM Baghel Targets BJP: दिल्ली में बोले बघेल- चुनाव नजदीक आते ही छत्तीसगढ़ सरकार पर दबाव बनाने की हो रही कोशिश, भाजपा ने भी किया पलटवार
Amit Shah Targets Congress: अमित शाह का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- दिल्ली का दरबार छत्तीसगढ़ का कुछ भला नहीं कर सकता, सीएम बघेल ने किया पलटवार

अमित शाह ने क्या कहा था (Amit Shah On Arop Patra): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बघेल सरकार पर घोटाले और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. शनिवार को रायपुर में आरोप पत्र जारी करते हुए अमित शाह ने आरोप लगाया था कि" बघेल सरकार छत्तीसगढ़ में लूट खसोट और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है. वह गांधी परिवार का एटीएम बन गई है. भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों में धर्मांतरण नहीं रुक रहा है. केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जांच किए जा रहे कोयला, शराब, ऑनलाइन सट्टेबाजी से संबंधित कथित घोटाले सामने आ रहे हैं. भाजपा ही छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के घोटालों, अत्याचारों और कुशासन से बचा सकती है. क्या छत्तीसगढ़ के लोग बघेल सरकार को चाहते हैं. जो युवाओं को ऑनलाइन सट्टेबाजी की ओर धकेल रही है. लोगों को यह तय करना होगा कि क्या वे बघेल सरकार को चाहते हैं. जो आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा करने की बात करती है. भले ही इसके तहत धर्मांतरण फल-फूल रहा है. भूपेश बघेल ने धर्मांतरण रोकने वाले कानून पर काम नहीं किया. अगर भाजपा सत्ता में आई तो भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को उल्टा लटका दिया जाएगा और उन्हें व्यवस्थित कर दिया जाएगा"

Last Updated : Sep 3, 2023, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.