चंडीगढ़: पंजाब में आज चरणजीत सिंह चन्नी ने नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. चरणजीत सिंह चन्नी राज्य के पहले दलित सीएम बने हैं. चरणजीत सिंह के साथ-साथ कांग्रेस नेता सुखजिंदर एस रंधावा और ओपी सोनी ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
बता दें, ब्रह्म महिंद्रा (Braham Mahindra) को झटका लगा है. सूत्रों से पता चला है कि ओपी सोनी को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है.
ओमप्रकाश सोनी के परिवार और जीवन
ओपी सोनी का जन्म 1957 में अमृतसर में हुआ था. उनके पिता का नाम श्री जगत मित्तल और माता का नाम श्रीमती परेम सोनी है. ओपी सोनी कांग्रेस के माझा इलाके के बड़े नेताओं में से एक हैं.
राजनीतिक सफर पर एक नजर
ओमप्रकाश सोनी के राजनीतिक जीवन की बात करें तो वह 1997, 2002, 2007, 2012 और 2017 में विधायक चुने गए. वह लगातार 5 बार अमृतसर सेंट्रल से विधायक चुने गए. ओपी सोनी पहली बार 1991 में अमृतसर के मेयर बने और उन्हें कैप्टन की कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया.
उन्हें अमरिंदर सिंह सरकार में मेडीकल एजुकेशन व रिसर्च फ्रीडम फाइटर और फूड प्रोसैसिंग मंत्रालय सौंपा गया था. जानकारी के मुताबिक ओपी सोनी कांग्रेस के उन 42 विधायकों में से एक हैं जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा सतलुज यमुना लिंक नहर को लेकर दिए गए फैसले के विरोध में इस्तीफा दिया था.
पढ़ें: पहली प्रेस वार्ता में भावुक हुए सीएम चन्नी, किसानों के बिजली बिल माफ करने की घोषणा की
2017 में उन्होंने भाजपा के तरुण चुघ को लगभग 21,000 वोटों से हराया था.