नई दिल्ली : असम व पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण का मतदान गुरुवार को संपन्न हुआ. दूसरे चरण के चुनाव में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सीट नंदीग्राम चर्चा में रही और भारतीय जनता पार्टी ने वोटिंग खत्म होते ही नंदीग्राम से ममता को हराने का एक बार फिर से दावा ठोका है.
असम और पश्चिम बंगाल का चुनाव दूसरे चरण का संपन्न हुआ मगर इनमें भी खासतौर पर पश्चिम बंगाल में पूरे दिन राजनीतिक ड्रामेबाजी चलती रही. जहां भारतीय जनता पार्टी ने टीएमसी पर मतदान केंद्र तक उनके वोट बैंक को पहुंचने नहीं देने का आरोप लगाया. वहीं ममता बनर्जी भी नंदीग्राम के एक पोलिंग बूथ पर पहुंच कर धरने पर बैठ गईं. साथ ही उन्होंने वहीं से पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ से शिकायत की, कि बीजेपी के लोग वहां के स्थानीय लोगों ने वोट डालने नहीं दे रहे हैं.
इन तमाम ड्रामेबाजी के बीच मतदान का प्रतिशत काफी अच्छा रहा जहां शाम 6:00 बजे तक बंगाल में 80.40 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं आसाम में 73.03 फीसदी वोट पड़े. पूरे दिन के राजनीतिक हलचल और मतदान के अच्छे प्रतिशत पर भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता यह दावा करते हुए नजर आए.
ईटीवी भारत से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार कर रहे मनोज तिवारी ने कहा कि नंदीग्राम में ममता दीदी ऐसे चुनाव हार रही हैं. जिसकी बौखलाहट में उन्होंने सारी मर्यादाएं छोड़ दीं. उन्होंने यह भी कहा कि वह बूथ पर जाकर बैठ गईं और वहां से बौखलाहट में तरह-तरह से आरोप लगा रहीं थी. तिवारी ने कहा कि उन्हें पता नहीं कि वह भी अपनी पार्टी की स्टार प्रचारक हैं और प्रधानमंत्री पर आरोप लगा रही हैं. अगर वे चाहतीं तो आज भी अपने इलाके को छोड़कर दूसरी जगह पर सभा कर सकती थीं.
मनोज तिवारी ने दावा किया कि ममता बनर्जी अपनी हार के ठीकरा नरेंद्र मोदी के प्रचार पर फोड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि आज पश्चिम बंगाल में बीजेपी के 40 स्टार प्रचारक हैं. उन सभी का कहीं ना कहीं रोड शो और प्रचार लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को ये पता होना चाहिए कि शासन चलाने के लिए संविधान की जानकारी बहुत जरूरी है. ऐसी बौखलाहट में उन्हें अपने स्वास्थ्य का नुकसान नहीं करना चाहिए.
वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने ईटीवी से बात करते हुए यह दावा किया पश्चिम बंगाल में जो मतदान हुआ है, वह बताता है कि पश्चिम बंगाल की जनता ने बहुत उत्साह के साथ मतदान किया है. ममता बनर्जी की सरकार पश्चिम बंगाल से जाने वाली है.
यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने ममता से पूछा, क्या दीदी दूसरे निर्वाचन क्षेत्र से भी नामांकन करोगी ?
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी जीत रही है. पूरे पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की लहर चल रही है और ममता दीदी की सरकार चंद दिनों की ही मेहमान है.