ETV Bharat / bharat

श्रीनगर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस कांस्टेबल की मौत - पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार

श्रीनगर के सौरा इलाके (Soura in Srinagar) में आतंकवादियों ने एक पुलिस कांस्टेबल को (Terrorists shot at a police constable) गोली मार दी है. यह घटना मंगलवार को आतंकियों से साथ हुई गोलीबारी के बीच सामने आई है. घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Policeman shot
श्रीनगर में पुलिसकर्मी को मारी गोली
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 3:51 PM IST

Updated : Mar 22, 2022, 10:06 PM IST

श्रीनगर: श्रीनगर के सौरा इलाके में मंगलवार को हुई एक संक्षिप्त मुठभेड़ में पुलिस का एक कांस्टेबल शहीद हो गया जबकि एक आतंकवादी घायल हो गया. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार (Inspector General of Police Vijay Kumar) ने कहा कि आतंकवादियों की उपस्थिति की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में अभियान शुरू किया था.

एक कार्यक्रम से इतर कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन आतंकवादी कार में घूम रहे हैं. पुलिस की एक टीम ने उनका पीछा किया और एक संक्षिप्त मुठभेड़ में एक आतंकवादी गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस प्रमुख ने कहा कि कुपवाड़ा का रहने वाला सेलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल आमिर हुसैन लोन मुठभेड़ में घायल हो गये. कुमार ने बताया कि उन्हें (लोन) अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. हमें इसका दुख है, लेकिन हम उन्हें (आतंकवादियों) जल्दी ही मार गिराएंगे.

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों का यह समूह लश्कर-ए-तैय्यबा से जुड़ा हुआ है. कुमार ने कहा कि यह लश्कर का एक समूह था जिसमें बासित शामिल है, जो मेहराम के मारे जाने के बाद कमांडर बन गया है. उसमें रेहान और एक अन्य आतंकवादी शामिल है. यह समूह बडगाम सहित अन्य हत्याओं में शामिल रहा है. हम उसका पता लगा रहे हैं और उन्हें जल्दी ही मार गिराएंगे.

यह भी पढ़ें- पुलवामा में संदिग्ध आतंकवादियों ने बिहार के मजदूर को मारी गोली

आतंकी हमलों की बढ़ती संख्या पर आईजी ने कहा कि सुरक्षा बल अभियान में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि इस महीने में अभी तक हमने 11 हार्डकोर आतंकवादियों को मार गिराया और 12-13 को गिरफ्तार भी किया है. हमारा अभियान अभी जारी हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जिला पुलिस लाइन श्रीनगर में दिवंगत पुलिसकर्मी को श्रद्धांजलि दी है. कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि जूनीमार में एक पुलिसकर्मी की हत्या में शामिल आतंकवादी की पहचान कर ली गई है.

श्रीनगर: श्रीनगर के सौरा इलाके में मंगलवार को हुई एक संक्षिप्त मुठभेड़ में पुलिस का एक कांस्टेबल शहीद हो गया जबकि एक आतंकवादी घायल हो गया. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार (Inspector General of Police Vijay Kumar) ने कहा कि आतंकवादियों की उपस्थिति की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में अभियान शुरू किया था.

एक कार्यक्रम से इतर कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन आतंकवादी कार में घूम रहे हैं. पुलिस की एक टीम ने उनका पीछा किया और एक संक्षिप्त मुठभेड़ में एक आतंकवादी गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस प्रमुख ने कहा कि कुपवाड़ा का रहने वाला सेलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल आमिर हुसैन लोन मुठभेड़ में घायल हो गये. कुमार ने बताया कि उन्हें (लोन) अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. हमें इसका दुख है, लेकिन हम उन्हें (आतंकवादियों) जल्दी ही मार गिराएंगे.

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों का यह समूह लश्कर-ए-तैय्यबा से जुड़ा हुआ है. कुमार ने कहा कि यह लश्कर का एक समूह था जिसमें बासित शामिल है, जो मेहराम के मारे जाने के बाद कमांडर बन गया है. उसमें रेहान और एक अन्य आतंकवादी शामिल है. यह समूह बडगाम सहित अन्य हत्याओं में शामिल रहा है. हम उसका पता लगा रहे हैं और उन्हें जल्दी ही मार गिराएंगे.

यह भी पढ़ें- पुलवामा में संदिग्ध आतंकवादियों ने बिहार के मजदूर को मारी गोली

आतंकी हमलों की बढ़ती संख्या पर आईजी ने कहा कि सुरक्षा बल अभियान में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि इस महीने में अभी तक हमने 11 हार्डकोर आतंकवादियों को मार गिराया और 12-13 को गिरफ्तार भी किया है. हमारा अभियान अभी जारी हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जिला पुलिस लाइन श्रीनगर में दिवंगत पुलिसकर्मी को श्रद्धांजलि दी है. कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि जूनीमार में एक पुलिसकर्मी की हत्या में शामिल आतंकवादी की पहचान कर ली गई है.

Last Updated : Mar 22, 2022, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.