हैदराबाद : तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली (Telangana Home Minister Mohammed Mahmood Ali) ने गुरुवार को कहा कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध की रोकथाम के मद्देनजर पुलिस कड़ी निगरानी रखने के साथ ही त्वरित कार्रवाई करेगी. आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, महमूद अली ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध के मामलों पर चर्चा और समीक्षा की. मंत्री ने कहा कि बैठक के दौरान जघन्य अपराधों की रोकथाम के लिए कदम उठाने को लेकर गहन चर्चा की गई.
महमूद अली ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर नियमों के उल्लंघन की रोकथाम के लिए पुलिस विभाग की ओर से सभी कदम उठाए जाएंगे और पुलिस निगरानी बढ़ाएगी. उन्होंने कहा कि कुछ प्रतिबंधों या नियमों के उल्लंघन के नियंत्रण के लिए पुलिस और आबकारी विभागों द्वारा संयुक्त कार्रवाई किए जाने का भी निर्णय लिया गया है. उल्लेखनीय है कि हैदराबाद में 17 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आने के बाद यह बैठक की गई है. इस मामले में पुलिस ने पांच किशोरों समेत छह आरोपियों को पकड़ा है.
पढ़ें- फेसबुक पर दोस्ती के बाद ब्लैकमेल, हैदराबाद में सगी बहनों से रेप
पढ़ें : हैदराबाद : एक और नाबालिग लड़की से रेप, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
पढ़ें : काम का लालच देकर दो पुरुषों ने एक महिला के साथ किया दुष्कर्म
पढ़ें : हैदराबाद गैंगरेप मामला : भाजपा-जनसेना का धरना-प्रदर्शन, सीबीआई जांच की मांग