ETV Bharat / bharat

हरियाणा में गौ तस्करों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी करेगी पुलिस, हर गांव में तैनात होगा ग्राम प्रहरी

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 1:34 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 1:52 PM IST

हरियाणा के नूंह जिले में गौकशी रोकने के लिए पुलिस ने नई रणनीति तैयार की है. पुलिस अब गौ तस्करों की निगरानी ड्रोन कैमरों (Drones Camera to Stop Cow Slaughter) के जरिए करेगी. फिरोजपुर झिरका में इसी मुहिम के तहत पुलिस ने दबिश दी. गौ हत्या के मामले में ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल अपने आप में अनोखा मामला है.

Drones Camera to Stop Cow Slaughter
गौकशी रोकने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल
हरियाणा में गौ तस्करों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी करेगी पुलिस, हर गांव में तैनात होगा ग्राम प्रहरी

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में गौकशी को रोकने के लिए पुलिस अब ड्रोन का सहारा ले रही है. ड्रोन कैमरों के जरिए पुलिस की टीम संदिग्धों, अपराधियों और उस पूरे इलाके की निगरानी करेगी. उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने फिरोजपुर झिरका से इसकी शुरुआत भी कर दी है. मंगलवार को उन्होंने पुलिस टीम के साथ ड्रोन कैमरे की सहायता से निगरानी की और इलाके का सर्वे किया.

पुलिस की इस कार्रवाई के तहत नूंह जिले के गांव मुलथान घाघस, कंसाली और भूडबास एवं नागन मुबारिक में संदिग्ध गौ तस्करों के घरों पर दबिश दी गई. पुलिस का कहना है कि खंड के गांव का सर्वे करने से अपराधियों में भय का माहौल बन रहा है. हलांकि पुलिस की दबिश के दौरान अपराधी अपने-अपने ठिकानों को छोड़कर वहां से फरार मिले. फिरोजपुर झिरका डीएसपी सतीश कुमार की अध्यक्षता में नांगल मुबारिकपुर गांव में बैठक कर लोगों को जागरूक भी किया गया. पुलिस की इस मुहिम में ग्रामीणों ने भी हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में जिंदा जले दो शख्स, जली हुई कार में मिले कंकाल, घटना के तार राजस्थान से जुड़े होने की आशंका

फिरोजपुर झिरका डीएसपी सतीश वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि मेवात क्षेत्र गौकशी, टटलूबाजी और नशाखोरी को लेकर बदनाम हो रहा है. चंद लोगों की वजह से पूरे मेवात पर बदनामी का ये दाग लग रहा है. इसकी रोकथाम को लेकर पुलिस की तरफ से नया अभियान चलाया गया है. गांव-गांव में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. गांव-गांव में एक ग्राम प्रहरी के तौर पर पुलिस का एक जवान तैनात किया जा रहा है, जो गांव की सभी सूचनाओं को पुलिस थाने तक पहुंचाने का काम करेगा.

डीएसपी ने कहा कि मेवात इलाके में गौकशी पर पुलिस की पैनी नजर है. अगर कहीं पर भी कोई गौकशी करता है तो गांव के मौजूद लोगों का कर्तव्य बनता है कि उसे बंद कराएं और उसकी सूचना पुलिस को दे. इसी को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. अगर फिर भी गौतस्कर गौकशी करने से बाज नहीं आते हैं तो उनके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.

Drones Camera to Stop Cow Slaughter
पुलिस ड्रोन से गौ तस्करों पर निगरानी रखेगी.

दरअसल गौतस्करी तथा गौहत्या की आड़ में कुछ कथित गौरक्षक भी गैरकानूनी काम कर रहे हैं. आए दिन इलाके में गैरकानूनी तरीके से ये लोग रेड करते हैं. अपहरण, मारपीट से लेकर हत्या तक के आरोप उन पर लग रहे हैं. इसकी वजह से इलाके का माहौल खराब हो रहा है. इसलिए पुलिस के सामने गौकशी के साथ ही इसके नाम पर कथित गौरक्षकों की गुंडागर्दी से निपटने की दोहरी चुनौती है. इसे अब पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए फील्ड में निगरानी की नई रणनीति तैयार की है. गौ हत्या के लिए ड्रोन और हर गांप में एक पुलिस जवान की तैनाती अपने आप में एक अनोखा मामला है.

ये भी पढ़ें- Nasir Junaid Murder Case: मुख्य आरोपी मोनू मानेसर को लेकर नया खुलासा, तस्करों ने बनाया था ये प्लान

हरियाणा में गौ तस्करों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी करेगी पुलिस, हर गांव में तैनात होगा ग्राम प्रहरी

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में गौकशी को रोकने के लिए पुलिस अब ड्रोन का सहारा ले रही है. ड्रोन कैमरों के जरिए पुलिस की टीम संदिग्धों, अपराधियों और उस पूरे इलाके की निगरानी करेगी. उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने फिरोजपुर झिरका से इसकी शुरुआत भी कर दी है. मंगलवार को उन्होंने पुलिस टीम के साथ ड्रोन कैमरे की सहायता से निगरानी की और इलाके का सर्वे किया.

पुलिस की इस कार्रवाई के तहत नूंह जिले के गांव मुलथान घाघस, कंसाली और भूडबास एवं नागन मुबारिक में संदिग्ध गौ तस्करों के घरों पर दबिश दी गई. पुलिस का कहना है कि खंड के गांव का सर्वे करने से अपराधियों में भय का माहौल बन रहा है. हलांकि पुलिस की दबिश के दौरान अपराधी अपने-अपने ठिकानों को छोड़कर वहां से फरार मिले. फिरोजपुर झिरका डीएसपी सतीश कुमार की अध्यक्षता में नांगल मुबारिकपुर गांव में बैठक कर लोगों को जागरूक भी किया गया. पुलिस की इस मुहिम में ग्रामीणों ने भी हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में जिंदा जले दो शख्स, जली हुई कार में मिले कंकाल, घटना के तार राजस्थान से जुड़े होने की आशंका

फिरोजपुर झिरका डीएसपी सतीश वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि मेवात क्षेत्र गौकशी, टटलूबाजी और नशाखोरी को लेकर बदनाम हो रहा है. चंद लोगों की वजह से पूरे मेवात पर बदनामी का ये दाग लग रहा है. इसकी रोकथाम को लेकर पुलिस की तरफ से नया अभियान चलाया गया है. गांव-गांव में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. गांव-गांव में एक ग्राम प्रहरी के तौर पर पुलिस का एक जवान तैनात किया जा रहा है, जो गांव की सभी सूचनाओं को पुलिस थाने तक पहुंचाने का काम करेगा.

डीएसपी ने कहा कि मेवात इलाके में गौकशी पर पुलिस की पैनी नजर है. अगर कहीं पर भी कोई गौकशी करता है तो गांव के मौजूद लोगों का कर्तव्य बनता है कि उसे बंद कराएं और उसकी सूचना पुलिस को दे. इसी को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. अगर फिर भी गौतस्कर गौकशी करने से बाज नहीं आते हैं तो उनके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.

Drones Camera to Stop Cow Slaughter
पुलिस ड्रोन से गौ तस्करों पर निगरानी रखेगी.

दरअसल गौतस्करी तथा गौहत्या की आड़ में कुछ कथित गौरक्षक भी गैरकानूनी काम कर रहे हैं. आए दिन इलाके में गैरकानूनी तरीके से ये लोग रेड करते हैं. अपहरण, मारपीट से लेकर हत्या तक के आरोप उन पर लग रहे हैं. इसकी वजह से इलाके का माहौल खराब हो रहा है. इसलिए पुलिस के सामने गौकशी के साथ ही इसके नाम पर कथित गौरक्षकों की गुंडागर्दी से निपटने की दोहरी चुनौती है. इसे अब पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए फील्ड में निगरानी की नई रणनीति तैयार की है. गौ हत्या के लिए ड्रोन और हर गांप में एक पुलिस जवान की तैनाती अपने आप में एक अनोखा मामला है.

ये भी पढ़ें- Nasir Junaid Murder Case: मुख्य आरोपी मोनू मानेसर को लेकर नया खुलासा, तस्करों ने बनाया था ये प्लान

Last Updated : Apr 5, 2023, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.