तिरुवनंतपुरम : केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में आज (शुक्रवार) बैक डोर नियुक्तियों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ. भाजपा महिला कार्यकर्ता यहां राज्य सरकार द्वारा कथित बैक डोर नियुक्तियों (वैधानिक नियमों का उल्लंघन करते हुए की गई नियुक्तियां) के खिलाफ धरना दे रही थीं.
इस दौरान भाजपा महिला विंग की कार्यकर्ताओं ने सड़क पर लगे बेरिकेड्स को हटाने की कोशिश भी की, इस पर पुलिस को उनको समझाने का प्रयास करती रही, लेकिन जब कार्यकर्ता नहीं मानीं तो पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैनन का सहारा लिया.
पढ़ें- हिमाचल में हंगामा : राज्यपाल की गाड़ी के आगे लेटकर किया प्रदर्शन
इस बीच पुलिस विरोध करती महिला कार्यकर्ताओं को जबरन पुलिस वाहनों में ठूसती नजर आई, इसी दौरान भाजपा महिला विंग की कार्यकर्ताओं और पुलिस में जमकर झड़प हुई.