नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: पाकिस्तानी महिला के रबूपुरा के युवक के साथ रहने का मामला सामने आने के बाद रबूपुरा पुलिस महिला की तलाश में जुटी है. पुलिस ने फरार महिला को ट्रेस कर लिया है और जल्द महिला को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जाएगी. महिला पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को लेकर ग्रेटर नोएडा पहुंची थी और यहीं पर रबूपुरा निवासी सचिन के साथ पत्नी बन कर रह रही थी. इस मामले में सुरक्षा एजेंसियां भी महिला से पूछताछ करेंगी.
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाना रबूपुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि रबूपुरा में एक पाकिस्तानी महिला चार बच्चों के साथ रह रही है. सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस टीम गठित की गई और सोशल इंटेलिजेंस, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व बीट पुलिसिंग की सहायता से रबूपुरा पुलिस द्वारा पाकिस्तानी महिला को ट्रेस कर किया गया. शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि उसका नाम सीमा गुलाम हैदर है. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर मंगलवार को प्रेस नोट जारी कर विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
यह है मामला: दरअसल ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में पाकिस्तानी महिला के रबूपुरा के युवक के साथ रहने का मामला सामने आया था. यहां सचिन नामक युवक पाकिस्तानी महिला के साथ किराए पर कमरा लेकर रह रहा था. ये दोनों पबजी मोबाइल गेम के माध्यम से संपर्क में आए, जिसके बाद दोनों में करीबी बढ़ने पर पहले वे नेपाल में मिले. इसके बाद महिला फ्लाइट से नेपाल आई और फिर बस से अपने चार बच्चों के साथ उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर पहुंची.
13 मई को महिला सचिन के घर पहुंची, जिसके बाद सचिन ने किराए पर कमरा लिया और दोनों साथ रहने लगे. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी महिला सीमा, सचिन से शादी करने की योजना बना रही थी. साथ ही वह भारत की नागरिकता भी लेना चाह रही थी. लेकिन इससे पहले ऐसा होता, पुलिस को इसकी भनक लग गई और महिला अपने प्रेमी व बच्चों के साथ फरार हो गई.
महिला ने मनाया था ईद का त्यौहार: सचिन के मोहल्ले वालों ने बताया कि सीमा सीमा हिंदू रीति रिवाज के अनुसार साड़ी पहनती थी, ताकि उसपर किसी को शक न हो. लेकिन 29 जून को उसने गुपचुप तरीके से अपने बच्चों और सचिन के साथ ईद का त्योहार मनाया था.
देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़: जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी महिला सीमा का पूरा नाम सीमा गुलाम हैदर है और वह पाकिस्तान के कराची की रहने वाली है. महिला का पति दुबई में रहकर नौकरी करता है महिला को उसके पति से एक बेटा फरहान अली व बेटी फरवा, फरिहा व फराह हैं. इन्हें लेकर महिला ग्रेटर नोएडा आई थी. जानकारी के अनुसार महिला का एक भाई पाकिस्तानी सेना में है, जिससे महिला द्वारा भारत की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने व जासूसी कर षड्यंत्र करने की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें-पाकिस्तान के निशाने पर यूपी पुलिस, अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बुना हनीट्रैप का जाल