जयपुर. घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना के एक मामले में बयान देने आए पति ने जयपुर के महिला थाना (उत्तर) में ही अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. इसे लेकर पत्नी ने अब राजधानी जयपुर के माणक चौक थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.
माणक चौक थानाधिकारी राण सिंह सोढ़ा के अनुसार, एक महिला ने अपने पति बूंदी के डाबी निवासी साबिर खान के खिलाफ तीन तलाक देने का मामला दर्ज करवाया है. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि साल 2018 में उसकी शादी बूंदी के डाबी निवासी साबिर खान के साथ हुआ था. इसके बाद से ही दहेज को लेकर पति और ससुराल पक्ष के लोग उसे परेशान करने लगे. इस पर उसने 2021 में अपने पति और सास-ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवाया था.
पढ़ें : तीन तलाक पीड़िता निदा खान ने यूसीसी का किया समर्थन, प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र
इस मामले में उन्होंने राजीनामा कर लिया और दोबारा ऐसी हरकत नहीं करने की बात कहकर उसे अपने साथ ले गए. लेकिन कुछ दिन बाद ही उसे दहेज की मांग को लेकर फिर से प्रताड़ित करने लगे. इस पर उसने इस साल 27 फरवरी को जयपुर के महिला थाना (उत्तर) में पति और सास-ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवाया था. इसी मुकदमे में अनुसंधान के लिए पुलिस ने उसे और उसके पति को 7 जुलाई को महिला थाना (उत्तर) बुलाया था. जहां वह शाम 5 बजे पहुंची. इस दौरान उसने पुलिस को बताया कि उसने अटरू (बारां) की लड़की से दूसरी शादी कर ली है. पुलिस ने जब दोनों पक्षों को बिठाकर समझाइश की तो वह गुस्सा हो गया और बाहर आ गया.
तीन बार कहा- तलाक, तलाक, तलाक और चला गया : महिला ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि महिला थाना (उत्तर) के कमरे से निकलकर उसका पति बाहर चौक में आया तो वह भी उसके पीछे-पीछे बाहर आ गई. चौक में उसने उसे तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कहा और चला गया. माणक चौक थानाधिकारी के अनुसार, महिला की रिपोर्ट के आधार पर ट्रिपल तलाक का मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई रईस मोहम्मद को दी गई है.