शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने पर्यटक को थप्पड़ जड़ दिया. इससे पहले पर्यटन नगरी कुल्लू में भी ऐसी घटना सामने आई थी, जहां एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने पर्यटक को थप्पड़ मारा था. नवीनतम घटना गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे की है. ट्रैफिक पुलिस का आरोप है कि पर्यटक पुलिस के साथ गाली गलौज कर रहे थे.
आपको बता दें कि हरियाणा से शिमला घूमने पहुंचे पर्यटक सर्कुलर रोड पर विक्ट्री टनल के नजदीक पहुंचे. यहां पुलिस ने गाड़ी रुकवाकर कागजों के बारे में पूछताछ की. थोड़ी ही देर बाद ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात एक कर्मी ने पहुंचकर घूमने आए पर पर्यटकों पर थप्पड़ बरसा दिए.
पर्यटकों पर पुलिस के साथ गाली-गलौज का आरोप
आरोप है कि पर्यटकों को विक्ट्री में तैनात ट्रैफिक कर्मी ने रोका, लेकिन यहां पर्यटक नहीं रुके और पुलिस के साथ गाली-गलौज की. इसके बाद आगे बढ़ने पर विक्ट्री टनल के नजदीक बने ओवर ब्रिज के समीप पर्यटकों को रोका गया. यहां पहुंच कर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कर्मी ने पर्यटकों से मारपीट की.
पढ़ें - थप्पड़ कांड: एसपी गौरव सिंह और सीएम के पीएसओ बलवंत सिंह सस्पेंड