ETV Bharat / bharat

इंदौर गैंगरेप : अय्याशी के अड्डे ने खोले राज, होती थी न्यूड पार्टी, देखें पुलिस को क्या-क्या मिला - marriage on metrimonial site in indore

इंदौर में पत्नी से हैवानियत के मामले में पुलिस ने फार्म हाउस से कई तरह के सामान बरामद किये हैं, जिसमें महंगी शराब, सेक्स टॉय, ऑडी कार शामिल हैं. आरोपी पति राजेश बिल्डर है.

इंदौर गैंगरेप
इंदौर गैंगरेप
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 12:45 PM IST

इंदौर: मध्य प्रदेश में महिला अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर दिन एक नया मामला सामने आता है. इसी सिलसिले में एक व्यक्ति (gang rape in indore) ने अपनी पत्नी को दोस्त और नौकर के सुपुर्द कर डाली. इसकी शिकायत लेकर पत्नी पुलिस के पास पहुंची तो पीड़िता की शिकायत पर पति सहित अन्य लोगों के खिलाफ गैंगरेप और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

वहीं, पुलिस ने पत्नी से दरिंदगी (gang rape in indore) मामले में आरोपी पति के फार्म हाउस से कई तरह के आपत्तिजनक सामान बरामद किये हैं, जिसमें महंगी शराब, सेक्स टॉय, ऑडी कार शामिल हैं. बता दें, आरोपी पति राजेश पेशे से बिल्डर है.जानकारी के मुताबिक उसने अपने फार्म हाउस को अय्याशी का अड्डा बना रखा था. फार्म हाउस में लग्जरी कमरे भी बने थे, जो ऐशोआराम की तमाम सुविधाओं से लैस थे.

क्या था मामला ?

बता दें, बिल्डर राजेश विश्वकर्मा ने मेट्रीमोनियल साइट (marriage on metrimonial site in indore) के जरिए छत्तीसगढ़ की 32 वर्षीय युवती से शादी की. शादी के बाद वह उसे अपने फार्म हाउस पर ले आया. यहां आरोपी लगभग 45 दिन तक युवती के साथ रेप करता रहा. यही नहीं उसने पीड़िता को अपने दोस्तों और नौकर को भी परोसा. बार-बार सभी आरोपियों ने मिलकर पीड़िता के साथ गैंगरेप किया.

अय्याशी के लिये बनाया था फार्म हाउस

युवती के साथ दरिंदगी करने वाले बिल्डर राजेश विश्वकर्मा के फार्म हाउस पर ऐशोआराम की हर चीज मौजूद थी. कमरों में महंगे बेड, सोफे, अलमारियां और अन्य सामान रखा था. राजेश का नौकर विपिन इस फार्म हाउस की देखरेख करता था. पुलिस की सर्चिंग में यहां मंहगी शराब की बोतलें, अलग से बनाया गया बार और कॉटेज बने मिले हैं. फार्म हाउस में घूमने के लिए छोटी ट्रैवलिंग की गाड़ियां और स्पोर्ट्स साइकिल और कार भी रखी हैं. पुलिस ने यहां से ऑडी कार भी बरामद की है.

सेक्स टॉय और आर्टिफिशियल हथियार बरामद

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी यहां अन्य लड़कियों को भी लेकर आते थे. इनके साथ यहां अय्याशी की जाती थी. ज्यादातर लड़कियां विपिन और उसका साथी अंकेश यहां लाते थे. फार्म हाउस से सेक्स टॉय और आर्टिफिशियल हथियार मिले हैं, इनका उपयोग संबंध बनाते वक्त होता था. पुलिस ने यहां से चाइना के आर्टिफिशियल चाकू और कुल्हाड़ी सेट भी बरामद किया है. वहीं, पुलिस ने जांच के लिए यहां लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर को भी जब्त कर लिया है.

कौन है राजेश ?

राजेश मूल रूप से नागदा का रहने वाला है और एक बिल्डर है. वह एक संभ्रांत परिवार का इकलौता बेटा है. अय्याशी के लिए उसने फार्म हाउस बना रखा है. वह शादीशुदा भी है. इसके बावजूद उसने मेट्रीमोनियल साइट से युवती से शादी का जाल बिछाकर गैंगरेप किया.

पढ़ें: मेट्रीमोनियल साइट से शादी कर पति ने नौकर और दोस्तों से कराया पत्नी का गैंगरेप, रूह कंपा देने वाली यातनाएं दीं

ये भी हैं आरोपी

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि राजेश विश्वकर्मा, अंकित बघेल, विवेक विश्वकर्मा, विपिन भदौरिया और एक अन्य ने उसके साथ रेप किया. से शादी रचाई और उसे एबी रोड मांगलिया स्थित अपने फार्म हाउस पर ले गया. पीड़िता ने बताया कि राजेश के नौकर अंकेश और उसके साथी ने कई बार उसकी आबरू लूटी. उसके साथियों ने अप्राकृतिक कृत्य किया. यही नहीं चाकू से काटकर मारने की धमकी दी. प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से जलाया.

इंदौर: मध्य प्रदेश में महिला अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर दिन एक नया मामला सामने आता है. इसी सिलसिले में एक व्यक्ति (gang rape in indore) ने अपनी पत्नी को दोस्त और नौकर के सुपुर्द कर डाली. इसकी शिकायत लेकर पत्नी पुलिस के पास पहुंची तो पीड़िता की शिकायत पर पति सहित अन्य लोगों के खिलाफ गैंगरेप और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

वहीं, पुलिस ने पत्नी से दरिंदगी (gang rape in indore) मामले में आरोपी पति के फार्म हाउस से कई तरह के आपत्तिजनक सामान बरामद किये हैं, जिसमें महंगी शराब, सेक्स टॉय, ऑडी कार शामिल हैं. बता दें, आरोपी पति राजेश पेशे से बिल्डर है.जानकारी के मुताबिक उसने अपने फार्म हाउस को अय्याशी का अड्डा बना रखा था. फार्म हाउस में लग्जरी कमरे भी बने थे, जो ऐशोआराम की तमाम सुविधाओं से लैस थे.

क्या था मामला ?

बता दें, बिल्डर राजेश विश्वकर्मा ने मेट्रीमोनियल साइट (marriage on metrimonial site in indore) के जरिए छत्तीसगढ़ की 32 वर्षीय युवती से शादी की. शादी के बाद वह उसे अपने फार्म हाउस पर ले आया. यहां आरोपी लगभग 45 दिन तक युवती के साथ रेप करता रहा. यही नहीं उसने पीड़िता को अपने दोस्तों और नौकर को भी परोसा. बार-बार सभी आरोपियों ने मिलकर पीड़िता के साथ गैंगरेप किया.

अय्याशी के लिये बनाया था फार्म हाउस

युवती के साथ दरिंदगी करने वाले बिल्डर राजेश विश्वकर्मा के फार्म हाउस पर ऐशोआराम की हर चीज मौजूद थी. कमरों में महंगे बेड, सोफे, अलमारियां और अन्य सामान रखा था. राजेश का नौकर विपिन इस फार्म हाउस की देखरेख करता था. पुलिस की सर्चिंग में यहां मंहगी शराब की बोतलें, अलग से बनाया गया बार और कॉटेज बने मिले हैं. फार्म हाउस में घूमने के लिए छोटी ट्रैवलिंग की गाड़ियां और स्पोर्ट्स साइकिल और कार भी रखी हैं. पुलिस ने यहां से ऑडी कार भी बरामद की है.

सेक्स टॉय और आर्टिफिशियल हथियार बरामद

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी यहां अन्य लड़कियों को भी लेकर आते थे. इनके साथ यहां अय्याशी की जाती थी. ज्यादातर लड़कियां विपिन और उसका साथी अंकेश यहां लाते थे. फार्म हाउस से सेक्स टॉय और आर्टिफिशियल हथियार मिले हैं, इनका उपयोग संबंध बनाते वक्त होता था. पुलिस ने यहां से चाइना के आर्टिफिशियल चाकू और कुल्हाड़ी सेट भी बरामद किया है. वहीं, पुलिस ने जांच के लिए यहां लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर को भी जब्त कर लिया है.

कौन है राजेश ?

राजेश मूल रूप से नागदा का रहने वाला है और एक बिल्डर है. वह एक संभ्रांत परिवार का इकलौता बेटा है. अय्याशी के लिए उसने फार्म हाउस बना रखा है. वह शादीशुदा भी है. इसके बावजूद उसने मेट्रीमोनियल साइट से युवती से शादी का जाल बिछाकर गैंगरेप किया.

पढ़ें: मेट्रीमोनियल साइट से शादी कर पति ने नौकर और दोस्तों से कराया पत्नी का गैंगरेप, रूह कंपा देने वाली यातनाएं दीं

ये भी हैं आरोपी

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि राजेश विश्वकर्मा, अंकित बघेल, विवेक विश्वकर्मा, विपिन भदौरिया और एक अन्य ने उसके साथ रेप किया. से शादी रचाई और उसे एबी रोड मांगलिया स्थित अपने फार्म हाउस पर ले गया. पीड़िता ने बताया कि राजेश के नौकर अंकेश और उसके साथी ने कई बार उसकी आबरू लूटी. उसके साथियों ने अप्राकृतिक कृत्य किया. यही नहीं चाकू से काटकर मारने की धमकी दी. प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से जलाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.