ETV Bharat / bharat

जानिए कहां पुलिस ने मास्क नहीं पहनने पर युवक के हाथ-पैर में ठोंकी कील - खाकी की तानाशाही

बरेली के बारादरी थाना इलाके में पुलिस चौकी जोगी नवादा में तैनात पुलिसकर्मियों पर एक शख्स ने गंभीर आरोप लगाया है. इस शख्स का आरोप है कि मास्क नहीं लगाने पर पुलिसकर्मियों ने उसके साथ बेरहमी की और उसके हाथ-पैर में कील भी ठोंक दी.

bareilly-police
bareilly-police
author img

By

Published : May 26, 2021, 4:44 PM IST

बरेली : जिले की पुलिस पर एक शख्स ने अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि पुलिस चौकी जोगी नवादा के पुलिसकर्मियों ने मास्क न पहनने पर पहले उसको बुरी तरीके से मारा. इसके बाद हाथ और पैर में लोहे की कील ठोंक दी. हालांकि, पुलिस युवक को शातिर बता रही है और ऐसी किसी भी बात से इनकार कर रही है.

पुलिस पर लगा अमानवीय व्यवहार का आरोप

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा में रहने वाली महिला अपने बेटे रणजीत के साथ एसएसपी दफ्तर पहुंची. महिला और उसके बेटे ने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि मास्क न पहनने पर चौकी के तीन सिपाही उसके बेटे को उठा कर ले गए. उन्होंने पहले बेटे के साथ मारपीट की. इसके बाद उसके हाथ और पैर में कील ठोंक दी.

मास्क नहीं लगाने पर पुलिस ने दी सजा.


पुलिस का दावा आरोपी लगा रहा झूठा आरोप

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने इस मामले में कहा कि रणजीत झूठ बोलकर पुलिस पर गलत आरोप लगा रहा है. वो बिना मास्क के घूम रहा था. जिसकी वजह से पुलिस ने उस पर धारा 323, 504 506 332,353 188, 269, 270 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था. जिसके बाद युवक के घर पुलिस दबिश डालने गई थी. लेकिन युवक अपने घर से फरार चल रहा था.

पूर्व में जेल जा चुका है रणजीत

एसएसपी ने बताया कि उक्त युवक ने 2019 में एक धार्मिक स्थल को भी क्षतिग्रस्त किया था. जिसके लिए वो जेल भी गया था. एसएसपी ने बताया कि इस युवक ने पुलिस के खिलाफ षडयंत्र रचने की कोशिश की है. उन्होंने बताया कि पूरे प्रकरण की बारीकी से उन्होंने जांच करा ली है. युवक गिरफ्तारी से बचने के लिए गुमराह कर रहा है.

बहरहाल, पुलिस का अपना पक्ष है और फरियादी पुलिस पर आरोप लगा रहा है. रणदीप के हाथों में कील ठोंकी दिख रही है. कुल मिलाकर इस मामले की गहनता से जांच की जरूरत है. ताकि सच्चाई का पता लग सके और जो भी दोषी हो उसे सजा मिल सके.

पढ़ेंः किसी में दम नहीं है जो मुझे गिरफ्तार कर सके- बाबा रामदेव

बरेली : जिले की पुलिस पर एक शख्स ने अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि पुलिस चौकी जोगी नवादा के पुलिसकर्मियों ने मास्क न पहनने पर पहले उसको बुरी तरीके से मारा. इसके बाद हाथ और पैर में लोहे की कील ठोंक दी. हालांकि, पुलिस युवक को शातिर बता रही है और ऐसी किसी भी बात से इनकार कर रही है.

पुलिस पर लगा अमानवीय व्यवहार का आरोप

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा में रहने वाली महिला अपने बेटे रणजीत के साथ एसएसपी दफ्तर पहुंची. महिला और उसके बेटे ने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि मास्क न पहनने पर चौकी के तीन सिपाही उसके बेटे को उठा कर ले गए. उन्होंने पहले बेटे के साथ मारपीट की. इसके बाद उसके हाथ और पैर में कील ठोंक दी.

मास्क नहीं लगाने पर पुलिस ने दी सजा.


पुलिस का दावा आरोपी लगा रहा झूठा आरोप

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने इस मामले में कहा कि रणजीत झूठ बोलकर पुलिस पर गलत आरोप लगा रहा है. वो बिना मास्क के घूम रहा था. जिसकी वजह से पुलिस ने उस पर धारा 323, 504 506 332,353 188, 269, 270 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था. जिसके बाद युवक के घर पुलिस दबिश डालने गई थी. लेकिन युवक अपने घर से फरार चल रहा था.

पूर्व में जेल जा चुका है रणजीत

एसएसपी ने बताया कि उक्त युवक ने 2019 में एक धार्मिक स्थल को भी क्षतिग्रस्त किया था. जिसके लिए वो जेल भी गया था. एसएसपी ने बताया कि इस युवक ने पुलिस के खिलाफ षडयंत्र रचने की कोशिश की है. उन्होंने बताया कि पूरे प्रकरण की बारीकी से उन्होंने जांच करा ली है. युवक गिरफ्तारी से बचने के लिए गुमराह कर रहा है.

बहरहाल, पुलिस का अपना पक्ष है और फरियादी पुलिस पर आरोप लगा रहा है. रणदीप के हाथों में कील ठोंकी दिख रही है. कुल मिलाकर इस मामले की गहनता से जांच की जरूरत है. ताकि सच्चाई का पता लग सके और जो भी दोषी हो उसे सजा मिल सके.

पढ़ेंः किसी में दम नहीं है जो मुझे गिरफ्तार कर सके- बाबा रामदेव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.