ETV Bharat / bharat

गाय बचाओ-किसान बचाओ पदयात्रा में कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज, हिरासत में लिए गए

उत्तर प्रदेश के महोबा में कांग्रेस के गाय बचाओ-किसान बचाओ पदयात्रा पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसके अलावा पुलिस ने पूर्व मंत्री प्रदीप जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश दीक्षित समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया है.

author img

By

Published : Dec 30, 2020, 3:38 PM IST

Updated : Dec 30, 2020, 4:53 PM IST

गाय बचाओ किसान बचाओ पदयात्रा
गाय बचाओ किसान बचाओ पदयात्रा

महोबा : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर गाय बचाओ-किसान बचाओ पदयात्रा निकाली जा रही थी. पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप कुमार जैन आदित्य के नेतृत्व में पदयात्रा का शुभारंभ किया गया. मौके पर पहले से मौजूद पुलिस बल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया.

पदयात्रा रोकने पर नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प शुरू हो गई. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बसों में भरकर जिला मुख्यालय भेज दिया.

पूर्व मंत्री प्रदीप जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश दीक्षित, महासचिव राहुल राय, यूथ प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडेय, प्रभारी सचिव अखिलेश कुमार शुक्ल, तुलसीदास लोधी, सागर सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

पदयात्रा में कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज

कांग्रेसी नेता प्रदीप आदित्य जैन ने बताया कि गाय के नाम पर 900 करोड़ों रुपये के बजट पास है फिर भी गायों का बुरा हाल है. सरकार चाहे लाठी चलायए या गोली, लेकिन गो माता को उनका अधिकार दिलाना हैं. हमारे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज चार्ज किया गया है. दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के सामने जवानों को लगा दिया गया है. सरकार कृषि कानून को वापस ले और किसानों के हक की बात करें"

सीओ सदर कालू सिंह ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पारा गांव में गो संरक्षण को लेकर कार्यक्रम था, जिसको पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की परमिशन नहीं दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह कार्यक्रम किया. कोविड-19 के मद्देनजर इन सभी को रोका गया है. इन्हें हटाने के लिए छुटपुट तरीके से पुलिस द्वारा बल प्रयोग भी किया गया है.

महोबा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तुलसीदास लोधी ने कहा कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता कबरई से शांतिपूर्ण तरीके से गाय बचाओ-किसान बचाओ यात्रा निकाल रहे थे और इसी दौरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया.

उन्होंने दावा किया कि इस घटना में पार्टी के लगभग 25 नेता और कार्यकर्ता घायल हुए हैं.

लोधी ने बताया कि पुलिस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश दीक्षित, महासचिव राहुल राय, युवा प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क और प्रभारी सचिव अखिलेश कुमार समेत डेढ़ सौ से ज्यादा नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.

इस बीच अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेन्द्र कुमार गौतम ने बताया कि बिना अनुमति प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के सिर्फ 26 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन में छोड़ा गया है.

अधिकारी ने लाठीचार्ज किये जाने के आरोप को निराधार बताया है.

महोबा : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर गाय बचाओ-किसान बचाओ पदयात्रा निकाली जा रही थी. पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप कुमार जैन आदित्य के नेतृत्व में पदयात्रा का शुभारंभ किया गया. मौके पर पहले से मौजूद पुलिस बल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया.

पदयात्रा रोकने पर नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प शुरू हो गई. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बसों में भरकर जिला मुख्यालय भेज दिया.

पूर्व मंत्री प्रदीप जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश दीक्षित, महासचिव राहुल राय, यूथ प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडेय, प्रभारी सचिव अखिलेश कुमार शुक्ल, तुलसीदास लोधी, सागर सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

पदयात्रा में कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज

कांग्रेसी नेता प्रदीप आदित्य जैन ने बताया कि गाय के नाम पर 900 करोड़ों रुपये के बजट पास है फिर भी गायों का बुरा हाल है. सरकार चाहे लाठी चलायए या गोली, लेकिन गो माता को उनका अधिकार दिलाना हैं. हमारे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज चार्ज किया गया है. दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के सामने जवानों को लगा दिया गया है. सरकार कृषि कानून को वापस ले और किसानों के हक की बात करें"

सीओ सदर कालू सिंह ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पारा गांव में गो संरक्षण को लेकर कार्यक्रम था, जिसको पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की परमिशन नहीं दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह कार्यक्रम किया. कोविड-19 के मद्देनजर इन सभी को रोका गया है. इन्हें हटाने के लिए छुटपुट तरीके से पुलिस द्वारा बल प्रयोग भी किया गया है.

महोबा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तुलसीदास लोधी ने कहा कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता कबरई से शांतिपूर्ण तरीके से गाय बचाओ-किसान बचाओ यात्रा निकाल रहे थे और इसी दौरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया.

उन्होंने दावा किया कि इस घटना में पार्टी के लगभग 25 नेता और कार्यकर्ता घायल हुए हैं.

लोधी ने बताया कि पुलिस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश दीक्षित, महासचिव राहुल राय, युवा प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क और प्रभारी सचिव अखिलेश कुमार समेत डेढ़ सौ से ज्यादा नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.

इस बीच अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेन्द्र कुमार गौतम ने बताया कि बिना अनुमति प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के सिर्फ 26 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन में छोड़ा गया है.

अधिकारी ने लाठीचार्ज किये जाने के आरोप को निराधार बताया है.

Last Updated : Dec 30, 2020, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.