बैतूल (मध्य प्रदेश) : मध्य प्रदेश के बैतूल में किसानों के विरुद्ध कंगना रनौत द्वारा किए गए ट्वीट को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर शनिवार को पुलिस ने जमकर लाठी भांजी. इतना ही नहीं वॉटर कैनन से भीड़ को तितर-बितर भी किया गया.
शाम छह बजे से कांग्रेस कार्यकर्ता घोड़ाडोंगरी के स्टेट हाई-वे 43 पर पाथाखेड़ा-सारणी के बीच स्थित गुणवंत बाबा मंदिर के सामने प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेट्स को हटाने का प्रयास किया.
इस दौरान बैटल ऑफ सारणी में प्रदर्शनकारी एक बैरिकेट्स को निकालकर दूर तक ले गए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई, लेकिन पुलिस ने अपना आपा नहीं खोया और कांग्रेसियों के प्रतिनिधियों को कई बार समझाने का प्रयास भी किया.
वहीं, रात आठ बजे पुलिस द्वारा दो वज्र वाहन बुलाए गए और कांग्रेसियों को चिन्हित कर उनके नाम रजिस्टर में पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी बीच चिचोली से सारणी प्रदर्शन करने पहुंचे एक कांग्रेस नेता द्वारा ट्रैक्टर आगे बढ़ा दिया गया. इसके बाद पुलिस ने लाठी भांजना शुरू कर दिया और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वॉटर कैनन का प्रयोग किया.
पढ़ें : संयुक्त किसान मोर्चा का लीगल सेल देगा किसानों को मिलने वाले नोटिस का जवाब
गौरतलब है कि स्टेट हाईवे-43 पर गुणवंत बाबा मंदिर के पास दो घंटे तक कांग्रेसियों को पुलिस और प्रशासन द्वारा समझाया गया. इस बीच स्टेट हाईवे पर दोनों तरफ यात्री और परिवहन वाहनों की अच्छी खासी कतार लगी रही.
![Police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bet-ghoradongri-03-kanganavscongress-mpc10017_13022021204623_1302f_1613229383_1052.jpg)
कांग्रेसियों द्वारा किसान सम्मान रैली के रूप में ट्रैक्टर रैली का आयोजन चिचोली से बैतूल, घोड़ाडोंगरी होकर सारणी तक किया गया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं द्वारा बार-बार कंगना रनौत के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने और किसानों से माफी मांगने के नारे भी लगाए.