श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बटमालू इलाके में अज्ञात आतंकवादियों ने सोमवार को एक पुलिस अधिकारी को गोली मारकर घायल कर दिया. इस बारे में श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश बलवाल (Rakesh Balawal) ने ईटीवी भारत को बताया कि अज्ञात आतंकवादियों ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के निरीक्षक शेख फिरदौस को उस समय गोली मार दी जब वह एक मस्जिद से लौट रहे थे. फिरदौस के गर्दन में गोली लगी है.
उन्होंने कहा, घायल पुलिस अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर : आतंकी गतिविधियों में शामिल दो व्यक्ति गिरफ्तार