कन्नूर : पलानी में थालास्सेरी (Thalassery) की रहने वाली एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना में उस समय नया मोड़ आ गया, जब इस बारे में डिंडीगुल डीआईजी विजयकुमारी ने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि महिला सामूहिक बलात्कार की शिकार थी.
मामले में पलानी पुलिस शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज करने के लिए थालास्सेरी पहुंची थी. घटना के बारे में बताया जाता है कि महिला और उसके पति ने 19 जून को पलानी पार्क रोड स्थित एक लॉज में कमरा बुक कराया था. अगले दिन खाना खरीदने के लिए निकली महिला को कथित तौर पर दोपहिया वाहन पर सवार तीन लोगों ने उसके पति के सामने घसीटा. उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने के साथ निजी अंगों में बीयर की बोतल से घायल कर दिया.
ये भी पढ़ें - माता-पिता काले तो बेटा कैसे हो गया गोरा, इतनी सी बात पर कर दिया कत्ल
इस सिलसिले में केरल के डीजीपी द्वारा तमिलनाडु के डीजीपी को पत्र भेजे जाने के बाद पलानी आदिवरम पुलिस ने रविवार की रात मामला दर्ज किया. पुलिस के मुताबिक लॉज और उसके आसपास जहां महिला रह रही थी, वहां के सीसीटीवी फुटेज से घटना का कोई सबूत नहीं मिला.
वहीं डिंडीगुल डीआईजी ने कहा कि परियाराम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में की गई मेडिकल जांच में भी कोई गंभीर चोट नहीं आने की बात कही गई है. वहीं लॉज मालिक ने यह भी कहा कि महिला और उसके पति को शराब के नशे के कारण छोड़ दिया गया. फिलहाल मामले की तीन समूहों में जांच की जा रही है. इसीक्रम में एडिशनल एसपी चंद्रन के नेतृत्व में नौ सदस्यीय टीम थालास्सेरी पहुंची. पुलिस उन परिस्थितियों की भी जांच कर रही है जिसमें महिला और उसका पति लॉकडाउन के दौरान पलानी पहुंचे.