हैदराबाद : लोगों के बीच पुलिस की छवि भले ही नकारात्मक हो, लेकिन पुलिसकर्मियों का एक चेहरा सेवा और दया-भाव का भी है. कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला तेलंगाना राज्य के यादगिरीगुट्टा में, जहां एक स्थानीय सर्कल इंस्पेक्टर (सीआई) ने जानवरों के प्रति अपने प्यार को उजागर किया.
ये भी पढे़ं : जानिये कहां राशन की दुकान के बाहर कुर्सियों पर बैठकर करते हैं इंतजार
दरअसल, यादगिरीगुट्टा के मंदिर में बंदरों का एक बड़ा झुंड जुटता है और यहां आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा दी गई खाने की वस्तुओं से ही उनका भरण-पोषण होता है, लेकिन राज्य में लगे लॉकडाउन के कारण बंद पड़े मंदिरों से इन बंदरों का जीना मुहाल हो गया है और यह खाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं.
ऐसे में सीआई जानकी रेड्डी ने इन बंदरों का ख्याल करते हुए अपने दोस्तों संग इनके खाने का बंदोबस्त किया. सीआई अपने दोस्तों के साथ जाकर हैदराबाद से केले की सात ट्रे लेकर आए और बीच सड़क पर इन बंदरों को खिलाने लगे. देखते ही देखते खाने की तलाश में इधर से उधर भटक रहे कई बंदर भी यहां पहुंचे.