ETV Bharat / bharat

संसद सुरक्षा में चूक के छठे आरोपी महेश कुमावत की पुलिस हिरासत 5 जनवरी तक बढ़ी - महेश कुमावत की पुलिस हिरासत 5 जनवरी तक बढ़ी

Parliament security breach: संसद में सुरक्षा चूक के छठे आरोपी महेश कुमावत की पुलिस हिरासत 13 दिनों के लिए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बढ़ा दी है. आज महेश कुमावत की पुलिस हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 23, 2023, 2:33 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने संसद में सुरक्षा चूक के छठे आरोपी महेश कुमावत की पुलिस हिरासत 13 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है. सेशंस जज हरदीप कौर ने महेश कुमावत की पुलिस हिरासत बढ़ाने का आदेश दिया. आज महेश कुमावत की पुलिस हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने इस मामले के सभी छह आरोपियों को 5 जनवरी 2024 को पेश करने का आदेश दिया है. इसके पहले कोर्ट ने 16 दिसंबर को महेश कुमावत को आज तक की पुलिस हिरासत में भेजा था.

कोर्ट ने 21 दिसंबर को इस मामले के चार आरोपियों की पुलिस हिरासत 15 दिनों के लिए बढ़ाया था. 14 दिसंबर को चारों आरोपियों को 21 दिसंबर तक की पुलिस हिरासत में भेजा था. कोर्ट ने नीलम, सागर शर्मा, डी. मनोरंजन और अमोल शिंदे को पुलिस हिरासत में भेजा था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने लखनऊ से जूते और कलर स्मॉग केन मुंबई से खरीदे थे. कोर्ट ने 22 दिसंबर को इस मामले के मुख्य आरोपी ललित झा को 5 जनवरी 2024 तक की पुलिस हिरासत में भेजा था.

ये भी पढ़ें : लोकसभा में सुरक्षा चूक- एक आरोपी लातूर का, तमिलनाडु कांग्रेस के सांसद ने भाजपा को घेरा

16 दिसंबर को महेश के वकील ने कोर्ट के बताया कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें यह जानकारी नहीं दी है कि उसे क्यों गिरफतार किया गया है. वही दिल्ली पुलिस ने आरोपी महेश की 15 दिन की हिरासत की मांग की. महेश कुमावत इस मामले में छठा आरोपी है. आरोपियों के खिलाफ यूएपीए की धारा 16ए के तहत आरोप लगाए गए हैं.

बता दें कि 13 दिसंबर को संसद की विजिटर गैलरी से दो आरोपी चैंबर में कूदे. कुछ ही देर में एक आरोपी ने डेस्क के ऊपर चलते हुए अपने जुतों से कुछ निकाला और अचानक पीले रंग का धुआं निकलने लगा. इस घटना के बाद सदन में अफरातफरी मच गई. हंगामे और धुएं के बीच कुछ सांसदों ने इन युवकों को पकड़ लिया और इनकी पिटाई भी की. कुछ देर के बाद संसद के सुरक्षाकर्मियों ने दोनों युवकों को कब्जे में ले लिया. संसद के बाहर भी दो लोग पकड़े गए, जो नारेबाजी कर रहे थे और पीले रंग का धुआं छोड़ रहे थे.

ये भी पढ़ें : संसद की सुरक्षा में चूक मामले के मास्टरमाइंड ललित झा को सात दिन की पुलिस रिमांड

नई दिल्ली: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने संसद में सुरक्षा चूक के छठे आरोपी महेश कुमावत की पुलिस हिरासत 13 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है. सेशंस जज हरदीप कौर ने महेश कुमावत की पुलिस हिरासत बढ़ाने का आदेश दिया. आज महेश कुमावत की पुलिस हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने इस मामले के सभी छह आरोपियों को 5 जनवरी 2024 को पेश करने का आदेश दिया है. इसके पहले कोर्ट ने 16 दिसंबर को महेश कुमावत को आज तक की पुलिस हिरासत में भेजा था.

कोर्ट ने 21 दिसंबर को इस मामले के चार आरोपियों की पुलिस हिरासत 15 दिनों के लिए बढ़ाया था. 14 दिसंबर को चारों आरोपियों को 21 दिसंबर तक की पुलिस हिरासत में भेजा था. कोर्ट ने नीलम, सागर शर्मा, डी. मनोरंजन और अमोल शिंदे को पुलिस हिरासत में भेजा था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने लखनऊ से जूते और कलर स्मॉग केन मुंबई से खरीदे थे. कोर्ट ने 22 दिसंबर को इस मामले के मुख्य आरोपी ललित झा को 5 जनवरी 2024 तक की पुलिस हिरासत में भेजा था.

ये भी पढ़ें : लोकसभा में सुरक्षा चूक- एक आरोपी लातूर का, तमिलनाडु कांग्रेस के सांसद ने भाजपा को घेरा

16 दिसंबर को महेश के वकील ने कोर्ट के बताया कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें यह जानकारी नहीं दी है कि उसे क्यों गिरफतार किया गया है. वही दिल्ली पुलिस ने आरोपी महेश की 15 दिन की हिरासत की मांग की. महेश कुमावत इस मामले में छठा आरोपी है. आरोपियों के खिलाफ यूएपीए की धारा 16ए के तहत आरोप लगाए गए हैं.

बता दें कि 13 दिसंबर को संसद की विजिटर गैलरी से दो आरोपी चैंबर में कूदे. कुछ ही देर में एक आरोपी ने डेस्क के ऊपर चलते हुए अपने जुतों से कुछ निकाला और अचानक पीले रंग का धुआं निकलने लगा. इस घटना के बाद सदन में अफरातफरी मच गई. हंगामे और धुएं के बीच कुछ सांसदों ने इन युवकों को पकड़ लिया और इनकी पिटाई भी की. कुछ देर के बाद संसद के सुरक्षाकर्मियों ने दोनों युवकों को कब्जे में ले लिया. संसद के बाहर भी दो लोग पकड़े गए, जो नारेबाजी कर रहे थे और पीले रंग का धुआं छोड़ रहे थे.

ये भी पढ़ें : संसद की सुरक्षा में चूक मामले के मास्टरमाइंड ललित झा को सात दिन की पुलिस रिमांड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.