कोंडागांव: परिवार न्यायालय में सुरक्षा गार्ड के रूप में पदस्थ जितेंद्र पटेल ने आज सुबह 9:30 से 10:00 के बीच परिवार न्यायालय परिसर में अपनी राइफल से खुद को गोली मार ली. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद एसडीओपी निमितेश सिंह परिहार समेत कोंडागांव पुलिस थाना प्रभारी प्रहलाद यादव एवं RI मनीष राजपूत व पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचे.
कोंडागांव परिवार न्यायालय में खुदकुशी: एसडीओपी निमितेश सिंह परिहार से मिली जानकारी अनुसार पुलिस आरक्षक जितेंद्र पटेल की उम्र 28 साल है. जो परिवार न्यायालय में गार्ड के रूप में पदस्थ था. हर रोज की तरह सुबह ड्यूटी पर पहुंचा. ड्यूटी आने के थोड़ी देर बाद ही सुबह 9:30 से 10:00 के बीच उसने अपनी रायफल से गोली चलाकर खुदकुशी कर ली. जांच की जा रही है.
साल 2021 में हर रोज खुदकुशी के 20 मामले: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से खुदकुशी के मामले बढ़ने लगे हैं. साल 2021 में विधानसभा के मानसून सत्र में ताम्रध्वज साहू ने बताया था कि प्रदेश में हर रोज 20 लोग खुदकुशी कर रहे हैं. ये सरकार का काफी चौंकाने वाला बयान था. लेकिन हाल ही में खुदकुशी के मामलों की बढ़ती संख्या से अब लग रहा है कि आंकड़ा और बढ़ सकता है.
पिछले कुछ दिनों में खुदकुशी के मामले:
23 मई को छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक मां ने पहले अपने 8 दिन के बच्चे को फांसी पर लटकाया और फिर खुद भी फंदे में झूलकर खुदकुशी कर ली. पति से हुए विवाद के बाद महिला ने ये कदम उठाया था.
5 मई को बिलासपुर में एक महिला और उसकी 2 साल की बच्ची की फंदे से लटकी लाश मिली थी. पुलिस ने इस मामले में उसके पति को गिरफ्तार किया था. आरोपी पति ने महिला से दूसरी शादी की थी और उसे बार बार छोड़ने और पहली पत्नी को घर लाने की धमकी देता था.
24 मई को भिलाई में कर्ज से परेशान एक शख्स ने और बीमारी से परेशान निगमकर्मी ने खुदकुशी कर ली थी.