जैसलमेर. भारत पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर के रामगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र में घूम रहे दो संदिग्ध कश्मीरी नागरिकों को पुलिस ने पकड़ा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रामगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के खुईयाला गांव से पुलिस ने दोनों संदिग्ध कश्मीरी नागरिकों (Police caught Two Kashmiri suspects) को पकड़ा है. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम जमील इकबाल (23) पुत्र जलालदीन और मारूफ हुसैन (25) पुत्र कमरदीन बताया है. दोनों संदिग्ध जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के अतोली गांव के रहने वाले हैं.
थाना प्रभारी अचला राम ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में दोनों युवकों ने यहां गांव में चंदा इकट्ठा (Suspects told about the arrival of donations) करने के लिए आने की बात कही है. हालांकि उनके पास से अब तक ऐसी कोई चीज नहीं मिली है जिससे यह साबित हो सके कि वे चंदा इकट्ठा करने आए हैं. ऐसे में पकड़े गए इन दोनों संदिग्ध नागरिकों को जैसलमेर लाया गया है. संदिग्धों को सुरक्षा एजेंसियों के सुपुर्द किया गया है. सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से दोनों युवकों से पूछताछ कर रहीं हैं.
पढ़ें. श्रीगंगानगर में घुसपैठिया गिरफ्तार, भारत पाक सीमा पार करते चढ़ा BSF के हत्थे
इस मामले में खास बात यह है कि पूर्व में पकड़े गए संदिग्ध कश्मीरी नागरिक भी (Kashmiri suspects latest news) जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के ही रहने वाले थे और वे भी जैसलमेर के आसपास इलाके में चंदा वसूली के लिए घूमते पकड़े गए थे. सूत्रों की मानें तो अब जेआईसी में इन दोनों संदिग्धों के जैसलमेर आने का असल कारण पता लगाया जाएगा.
पढ़ें. Bikaner: भारत-पाक सीमा पर घुसपैठिया गिरफ्तार, पाकिस्तानी करंसी भी बरामद
बीएसएफ के ऑपरेशन अलर्ट के चलते इन दिनों बॉर्डर से सटे क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. सीमावर्ती क्षेत्र में कई संदिग्ध भी पकड़े जा रहे हैं. जिन्हें कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर क्यों यह कश्मीरी युवक सीमावर्ती क्षेत्रों में ही चंदा इकट्ठा करने के नाम पर आते हैं. पूर्व में कई बार जैसलमेर से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध कश्मीरी नागरिकों को पकड़ा गया था.