ETV Bharat / bharat

पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, लाश को सेब के बगीचे में दफनाया, 2 महीने बाद लाश मिलने पर हुआ खुलासा - wife body recover after two months in shimla

एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. उसे एक बगीचे में दफना भी दिया लेकिन कहते हैं कि क्रिमिनल कितना भी चालाक क्यों ना हो एक दिन सलाखों के पीछे पहुंच ही जाता है. इस मामले में भी करीब दो महीने के बाद पत्नी की लाश मिली और आरोपी पति सलाखों के पीछे पहुंच गया. क्या है पूरा मामला, पढ़ें

Nepali national arrested for killing wife
Nepali national arrested for killing wife
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 5:36 PM IST

शिमला : हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में पुलिस ने नेपाली मूल के शख्स को पत्नी के हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. दरअसल मामले का खुलासा 2 महीने बाद तब हुआ जब एक महिला की लाश एक बगीचे से सड़ी-गली हालत में बरामद हुई.

सेब के बगीचे में मिली लाश- हत्या का ये मामला शिमला जिले के चौपाल उपमंडल का है. जहां मढोग गांव निवासी सुनील सोमवार को अपने सेब के बगीचे में काम कर रहे थे. बगीचे में खुदाई करते हुए सुनील को जूता और कुछ कपड़े मिले. जिसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो बगीचे से एक लाश बरामद हुई. जिसकी पहचान माया नाम की महिला के रूप में हुई. आस-पास के लोगों से पूछताछ के बाद शव की शिनाख्त हुई और पुलिस ने मृतक महिला को हिरासत में ले लिया. जहां पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी पति ने हत्या की बात कबूल की.

डंडे से पीट-पीटकर की हत्या- पुलिस के मुताबिक नेपाली मूल का गोपाल अपनी पत्नी के और दो बच्चों के साथ चौपाल के बैहन में रहता था. पति पत्नी एक बागवान के बगीचे में काम करते थे. पुलिस के मुताबिक आपसी कहासुनी में गोपाल ने डंडे से पीट-पीटकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और फिर शव को एक बगीचे में दफना दिया. नेपाली दंपति की दो बेटियां है जिनकी उम्र 7 साल और 5 महीने है. पत्नी की हत्या के बाद गोपाल अपने दोनों बच्चों को लेकर एक रिश्तेदार के घर रहने लगा. गोपाल बताता था कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई है.

आरोपी पति गिरफ्तार- चौपाल डीएसपी राज कुमार के मुताबिक गोपाल ने इस साल फरवरी में ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. करीब दो महीने बाद इस हत्या का खुलासा तब हुआ जब बगीचे में माया की लाश सड़ी गली हालत में मिली. पुलिस ने आरोपी गोपाल को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: घुमारवीं में खाई में गिरी कार: एक बच्चे की मौत, पिता अस्पताल में भर्ती

शिमला : हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में पुलिस ने नेपाली मूल के शख्स को पत्नी के हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. दरअसल मामले का खुलासा 2 महीने बाद तब हुआ जब एक महिला की लाश एक बगीचे से सड़ी-गली हालत में बरामद हुई.

सेब के बगीचे में मिली लाश- हत्या का ये मामला शिमला जिले के चौपाल उपमंडल का है. जहां मढोग गांव निवासी सुनील सोमवार को अपने सेब के बगीचे में काम कर रहे थे. बगीचे में खुदाई करते हुए सुनील को जूता और कुछ कपड़े मिले. जिसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो बगीचे से एक लाश बरामद हुई. जिसकी पहचान माया नाम की महिला के रूप में हुई. आस-पास के लोगों से पूछताछ के बाद शव की शिनाख्त हुई और पुलिस ने मृतक महिला को हिरासत में ले लिया. जहां पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी पति ने हत्या की बात कबूल की.

डंडे से पीट-पीटकर की हत्या- पुलिस के मुताबिक नेपाली मूल का गोपाल अपनी पत्नी के और दो बच्चों के साथ चौपाल के बैहन में रहता था. पति पत्नी एक बागवान के बगीचे में काम करते थे. पुलिस के मुताबिक आपसी कहासुनी में गोपाल ने डंडे से पीट-पीटकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और फिर शव को एक बगीचे में दफना दिया. नेपाली दंपति की दो बेटियां है जिनकी उम्र 7 साल और 5 महीने है. पत्नी की हत्या के बाद गोपाल अपने दोनों बच्चों को लेकर एक रिश्तेदार के घर रहने लगा. गोपाल बताता था कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई है.

आरोपी पति गिरफ्तार- चौपाल डीएसपी राज कुमार के मुताबिक गोपाल ने इस साल फरवरी में ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. करीब दो महीने बाद इस हत्या का खुलासा तब हुआ जब बगीचे में माया की लाश सड़ी गली हालत में मिली. पुलिस ने आरोपी गोपाल को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: घुमारवीं में खाई में गिरी कार: एक बच्चे की मौत, पिता अस्पताल में भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.