ETV Bharat / bharat

उत्तराखंडः मां-बेटी से गैंगरेप के पांच आरोपी गिरफ्तार, BKU टिकैत गुट का मंडल महासचिव भी अरेस्ट - Bharatiya Kisan Union Tikait

उत्तराखंड के रुड़की में 24 जून की रात रुड़की में मां-बेटी से गैंगरेप करने वाले पांच हैवानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में चार उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जिसमें एक भारतीय किसान यूनियन का मंडल महासचिव भी शामिल है. एक आरोपी सोनू स्थानीय है. इस गंभीर घटना के बाद प्रेशर में आई हरिद्वार पुलिस ने 6 दिनों के अंदर सभी पांचों आरोपियों को पकड़ लिया है. खुलासा करने वाली टीम को 50 हजार का इनाम भी दिया गया है. वहीं, मामले का खुलासा होने के बाद भाकियू ने आरोपियों को संगठन से बाहर कर दिया है.

Roorkee daughter mother gangrape case
गैंगरेप के पांच आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 2:11 PM IST

Updated : Jul 1, 2022, 1:16 PM IST

रुड़की (उत्तराखंड): हरिद्वार जिले के रुड़की शहर में शुक्रवार 24 जून की रात चलती कार में एक महिला और उसकी 5 साल की मासूम बच्ची से गैंगरेप की गुत्थी को आखिरकार हरिद्वार पुलिस व एसओजी ने सुलझा लिया है. इस केस में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के एक नेता समेत मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और कलियर निवासी पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. हरिद्वार एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का पर्दाफाश किया है. वहीं, आरोपियों के किसान संगठन से जुड़े होने की बात सामने आने पर भाकियू ने उन्हें संगठन से निकाल दिया है.

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि, 24 जून की रात वारदात होने के बाद अस्पताल में भर्ती महिला केवल एक आरोपी सोनू का नाम बता सकी थी. इसके बाद पुलिस को एक सफेद रंग की ऑल्टो कार का पता चला. पुलिस ने केवल इन दोनों सुबूतों को हथियार बनाकर रात-दिन एक करते हुए 6 दिन के अंदर ही हैवानों को धर दबोचा.
ये भी पढ़ेंः हैवानियत! चलती कार में मां और 6 साल की बच्ची से गैंगरेप, लहूलुहान हालत में पटरी पर छोड़कर भागे आरोपी

सबसे पहले सोनू को दबोचा: इस गंभीर घटना के सामने आने के बाद पुलिस कप्तान योगेंद्र सिंह रावत ने जिले भर के थाना-कोतवाली में तैनात अनुभवी पुलिसकर्मियों को इस केस की गुत्थी सुलझाने में लगा दिया था. कई दिन की माथापच्ची के बाद आखिरकार पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. महिला ने पुलिस को बताया था कि सोनू नाम का एक शख्स उसे बाइक पर बैठाकर ले गया था, वो गुलाबी रंग की शर्ट पहने था. बाद में सफेद कार में सवार कुछ लोग उसे जबरन बेटी सहित बैठाकर ले गए और गैंगरेप किया. इसी एक सुराग के साथ पुलिस सोनू नाम के व्यक्ति और सफेद ऑल्टो कार की तलाश करने लगी. पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने महक सिंह उर्फ सोनू (पुत्र सरजीत निवासी ग्राम इमलीखेड़ा थाना कलियर जनपद हरिद्वार) को गिरफ्तार किया. उसकी बाइक भी बरामद कर ली गई है.

रुड़की गैंगरेप के आरोपी पकड़े गए.

महक सिंह उर्फ सोनू ने पुलिस पूछताछ में बताया कि, घटना के दिन उसने पीड़ित महिला और उसके साथ एक बच्ची को कलियर छोड़ने की बात कही थी और धोखे से महिला को सुनसान स्थान पर ले जाकर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए. उसके तुरंत बाद वहां एक सफेद रंग की ऑल्टो कार (नंबर UP12R-5646) आई जिसके बोनट पर किसी संगठन का झंडा लगा था. उसमें 4 व्यक्ति सवार थे. उन्होंने आते ही उस महिला और छोटी बच्ची को जबरदस्ती ऑल्टो कार में बैठाया और कहीं ले गए और वो वहां से घबराते हुए बिना किसी को बताए अपने घर चला आया.

आगे का घटनाक्रम: पुलिस के मुताबिक, इन चार लोगों ने महिला और उसकी नाबालिग बच्ची को गाड़ी में जबरन डालकर कोर इंजीनियरिंग कॉलेज से मंगलौर की तरह करीब ढाई किलोमीटर आगे ले जाकर खेतों में पीड़िता के साथ और कार में बच्ची के साथ जबरन बलात्कार किया. कार में बैठी बच्ची की चीख सुनकर महिला कार की तरफ आई तो देखा कि बच्ची का मुंह दबाकर एक शख्स उसे गाड़ी से उतार रहा था. विरोध करने पर उस व्यक्ति ने महिला को धक्का देकर गिरा दिया और चारों लोग कार में बैठकर मंगलौर की तरफ भाग गए. स्थानीय लोगों ने महिला और उसकी बेटी को इस हालत में देखकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिस पर चेतक कर्मी, रात्रिधिकारी और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे, जहां पर गंभीर हालत में मिली पीड़िता और उसकी बच्ची को तत्काल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया और महिला की जुबानी तहरीर पर उचित धाराओं में केस दर्ज किया गया. बच्ची की हालत में अब सुधार है. घटना के बाद पीड़ित महिला केवल एक ही आरोपी सोनू को पहचान पाई थी. सोनू के ऊपर पुलिस ने 10 हजार की इनाम भी घोषित किया था.

Roorkee daughter mother gangrape case
राकेश टिकैत के साथ आरोपी विक्की तोमर.

वहां कैसे पहुंचे कार सवार: कार सवार ये लोग आरोपी सोनू तेजियान के परिवार में शादी समारोह की दावत में देवबंद आए थे. इसके बाद ये लोग रुड़की गए और यहां कलियर मेटाडोर अड्डे के पास शराब के ठेके से बीयर खरीदी. ठेके पर भी इनकी सेल्समैन से कहासुनी हुई थी. शराब पीने के बाद नशे की हालत में ये लोग कार में बैठकर सोलानी पार्क की ओर चल दिए. वहां उनको महक सिंह उर्फ सोनू के साथ महिला दिखी. यहां से इन चारों ने महिला और बच्ची को जबरन कार में डाला और सुनसान जगह पर कार को रोका. महिला के साथ गन्ने के खेत में दुष्कर्म किया गया और कार में बच्ची के साथ.

भाकियू में मंडल महासचिव है आरोपी: छानबीन से पता चला कि ऑल्टो कार राजीव उर्फ विक्की तोमर (पुत्र ब्रहमपाल निवासी ग्राम बेलडा थाना भोपा जिला मुज्जफरनगर यूपी) के नाम पर पंजीकृत है. सीसीटीवी फुटेज व अन्य टीमों से सूचना व मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर दो लोगों- राजीव उर्फ विक्की तोमर (उम्र. 46 वर्ष) व सुबोध (उम्र 30 वर्ष, पुत्र देवेंद्र कुमार निवासी बेलडा थाना भोपा जिला मुज्जफरनगर) को पकड़ा गया. पूछताछ में दोनों ने जुर्म स्वीकार करते हुए अपने साथी सोनू तेजियान (उम्र 32 वर्ष, पुत्र यशपाल सिंह निवासी साल्हापुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर) और जगदीश (पुत्र स्व. फूल शिव निवासी साल्हापुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर) के नाम बताए. सोनू तेजियान और जगदीश को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी राजू उर्फ विक्की तोमर भारतीय किसान यूनियन में मंडल महासचिव है.

Roorkee mother daughter gang rape case
किसान नेता राकेश टिकैत आरोपी सुबोध.

राकेश टिकैत बोले- जघन्य अपराध किया है तो सजा मिलनी चाहिए: रुड़की में हुए मां बेटी दुष्कर्म मामले में ईटीवी भारत के संवाददाता ने भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से बातचीत की है. उन्होंने कहा कि देश में कानून है, संविधान है. जिसने जो कर्म करा है, वह भुगतेगा. अभियुक्तों के नाम सामने पर हमने उन्हें संगठन से निकाल दिया है. देश में कानून और संविधान है. हमारा इनसे कोई संबंध नहीं है. कानून सबके लिए है, हमारा संबंध आंदोलन से है. जो अपराध कर रहा है वह उसका व्यक्तिगत है. कानून सबके लिए है, गलत काम किया है तो सजा कानून ही देगा. यह जघन्य अपराध है, इन्हें सजा जरूर मिलनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः रुड़की डबल गैंगरेप मामले में राजनीति गर्म, विभिन्न संगठनों ने राज्य सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

इन धुरंधरों ने सुलझाई गुत्थी, मिला 50 हजार का इनाम: इस घटना (Roorkee mother daughter gang rape case) के खुलासे में जिले के तेज-तर्रार व धुरंधर पुलिसकर्मियों ने भूमिका निभाई. डीआईजी गढ़वाल ने पुलिस टीम को 50 हजार रुपए का इनाम दिया है. टीम में विवेक कुमार- पुलिस उपाधीक्षक रुड़की, पंकज गैरोला- पुलिस उपाधीक्षक मंगलौर, देवेंद्र सिंह चौहान- प्रभारी निरीक्षक रुड़की कोतवाली, जहांगीर अली-प्रभारी सीआईयू रुड़की, कलियर थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी शामिल हैं.

Roorkee daughter mother gangrape case
किसान नेताओं के साथ गैंगरेप का आरोपी सोनू तेजियान.

इसके अलावा बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, महिला उप निरीक्षक करुणा रौंकली, शोध चौकी प्रभारी संजय नेगी, उपनिरीक्षक संजय पूनिया, एसओजी हेड कांस्टेबल अहसान, कॉन्सटेबल अशोक, नितिन, रामवीर, लक्ष्मी प्रसाद, मनोज कुमार, सोनू कुमार, संजय, रविंद्र खत्री, रविंद्र राणा, प्रेम सिंह, नूर मलिक, लईक अहमद, जमशेद अली, स्वीटी, प्रदीप, गुलशन शामिल रहे.

NCW ने भी लिया था संज्ञान: वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने पूरे मामले का स्वत: संज्ञान लिया था. एनसीडब्ल्यू ने मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय जांच दल का गठन किया था. टीम के सदस्यों ने पीड़ितों से अस्पताल में मुलाकात की और घटनास्थल का भी दौरा किया.

रुड़की (उत्तराखंड): हरिद्वार जिले के रुड़की शहर में शुक्रवार 24 जून की रात चलती कार में एक महिला और उसकी 5 साल की मासूम बच्ची से गैंगरेप की गुत्थी को आखिरकार हरिद्वार पुलिस व एसओजी ने सुलझा लिया है. इस केस में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के एक नेता समेत मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और कलियर निवासी पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. हरिद्वार एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का पर्दाफाश किया है. वहीं, आरोपियों के किसान संगठन से जुड़े होने की बात सामने आने पर भाकियू ने उन्हें संगठन से निकाल दिया है.

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि, 24 जून की रात वारदात होने के बाद अस्पताल में भर्ती महिला केवल एक आरोपी सोनू का नाम बता सकी थी. इसके बाद पुलिस को एक सफेद रंग की ऑल्टो कार का पता चला. पुलिस ने केवल इन दोनों सुबूतों को हथियार बनाकर रात-दिन एक करते हुए 6 दिन के अंदर ही हैवानों को धर दबोचा.
ये भी पढ़ेंः हैवानियत! चलती कार में मां और 6 साल की बच्ची से गैंगरेप, लहूलुहान हालत में पटरी पर छोड़कर भागे आरोपी

सबसे पहले सोनू को दबोचा: इस गंभीर घटना के सामने आने के बाद पुलिस कप्तान योगेंद्र सिंह रावत ने जिले भर के थाना-कोतवाली में तैनात अनुभवी पुलिसकर्मियों को इस केस की गुत्थी सुलझाने में लगा दिया था. कई दिन की माथापच्ची के बाद आखिरकार पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. महिला ने पुलिस को बताया था कि सोनू नाम का एक शख्स उसे बाइक पर बैठाकर ले गया था, वो गुलाबी रंग की शर्ट पहने था. बाद में सफेद कार में सवार कुछ लोग उसे जबरन बेटी सहित बैठाकर ले गए और गैंगरेप किया. इसी एक सुराग के साथ पुलिस सोनू नाम के व्यक्ति और सफेद ऑल्टो कार की तलाश करने लगी. पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने महक सिंह उर्फ सोनू (पुत्र सरजीत निवासी ग्राम इमलीखेड़ा थाना कलियर जनपद हरिद्वार) को गिरफ्तार किया. उसकी बाइक भी बरामद कर ली गई है.

रुड़की गैंगरेप के आरोपी पकड़े गए.

महक सिंह उर्फ सोनू ने पुलिस पूछताछ में बताया कि, घटना के दिन उसने पीड़ित महिला और उसके साथ एक बच्ची को कलियर छोड़ने की बात कही थी और धोखे से महिला को सुनसान स्थान पर ले जाकर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए. उसके तुरंत बाद वहां एक सफेद रंग की ऑल्टो कार (नंबर UP12R-5646) आई जिसके बोनट पर किसी संगठन का झंडा लगा था. उसमें 4 व्यक्ति सवार थे. उन्होंने आते ही उस महिला और छोटी बच्ची को जबरदस्ती ऑल्टो कार में बैठाया और कहीं ले गए और वो वहां से घबराते हुए बिना किसी को बताए अपने घर चला आया.

आगे का घटनाक्रम: पुलिस के मुताबिक, इन चार लोगों ने महिला और उसकी नाबालिग बच्ची को गाड़ी में जबरन डालकर कोर इंजीनियरिंग कॉलेज से मंगलौर की तरह करीब ढाई किलोमीटर आगे ले जाकर खेतों में पीड़िता के साथ और कार में बच्ची के साथ जबरन बलात्कार किया. कार में बैठी बच्ची की चीख सुनकर महिला कार की तरफ आई तो देखा कि बच्ची का मुंह दबाकर एक शख्स उसे गाड़ी से उतार रहा था. विरोध करने पर उस व्यक्ति ने महिला को धक्का देकर गिरा दिया और चारों लोग कार में बैठकर मंगलौर की तरफ भाग गए. स्थानीय लोगों ने महिला और उसकी बेटी को इस हालत में देखकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिस पर चेतक कर्मी, रात्रिधिकारी और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे, जहां पर गंभीर हालत में मिली पीड़िता और उसकी बच्ची को तत्काल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया और महिला की जुबानी तहरीर पर उचित धाराओं में केस दर्ज किया गया. बच्ची की हालत में अब सुधार है. घटना के बाद पीड़ित महिला केवल एक ही आरोपी सोनू को पहचान पाई थी. सोनू के ऊपर पुलिस ने 10 हजार की इनाम भी घोषित किया था.

Roorkee daughter mother gangrape case
राकेश टिकैत के साथ आरोपी विक्की तोमर.

वहां कैसे पहुंचे कार सवार: कार सवार ये लोग आरोपी सोनू तेजियान के परिवार में शादी समारोह की दावत में देवबंद आए थे. इसके बाद ये लोग रुड़की गए और यहां कलियर मेटाडोर अड्डे के पास शराब के ठेके से बीयर खरीदी. ठेके पर भी इनकी सेल्समैन से कहासुनी हुई थी. शराब पीने के बाद नशे की हालत में ये लोग कार में बैठकर सोलानी पार्क की ओर चल दिए. वहां उनको महक सिंह उर्फ सोनू के साथ महिला दिखी. यहां से इन चारों ने महिला और बच्ची को जबरन कार में डाला और सुनसान जगह पर कार को रोका. महिला के साथ गन्ने के खेत में दुष्कर्म किया गया और कार में बच्ची के साथ.

भाकियू में मंडल महासचिव है आरोपी: छानबीन से पता चला कि ऑल्टो कार राजीव उर्फ विक्की तोमर (पुत्र ब्रहमपाल निवासी ग्राम बेलडा थाना भोपा जिला मुज्जफरनगर यूपी) के नाम पर पंजीकृत है. सीसीटीवी फुटेज व अन्य टीमों से सूचना व मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर दो लोगों- राजीव उर्फ विक्की तोमर (उम्र. 46 वर्ष) व सुबोध (उम्र 30 वर्ष, पुत्र देवेंद्र कुमार निवासी बेलडा थाना भोपा जिला मुज्जफरनगर) को पकड़ा गया. पूछताछ में दोनों ने जुर्म स्वीकार करते हुए अपने साथी सोनू तेजियान (उम्र 32 वर्ष, पुत्र यशपाल सिंह निवासी साल्हापुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर) और जगदीश (पुत्र स्व. फूल शिव निवासी साल्हापुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर) के नाम बताए. सोनू तेजियान और जगदीश को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी राजू उर्फ विक्की तोमर भारतीय किसान यूनियन में मंडल महासचिव है.

Roorkee mother daughter gang rape case
किसान नेता राकेश टिकैत आरोपी सुबोध.

राकेश टिकैत बोले- जघन्य अपराध किया है तो सजा मिलनी चाहिए: रुड़की में हुए मां बेटी दुष्कर्म मामले में ईटीवी भारत के संवाददाता ने भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से बातचीत की है. उन्होंने कहा कि देश में कानून है, संविधान है. जिसने जो कर्म करा है, वह भुगतेगा. अभियुक्तों के नाम सामने पर हमने उन्हें संगठन से निकाल दिया है. देश में कानून और संविधान है. हमारा इनसे कोई संबंध नहीं है. कानून सबके लिए है, हमारा संबंध आंदोलन से है. जो अपराध कर रहा है वह उसका व्यक्तिगत है. कानून सबके लिए है, गलत काम किया है तो सजा कानून ही देगा. यह जघन्य अपराध है, इन्हें सजा जरूर मिलनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः रुड़की डबल गैंगरेप मामले में राजनीति गर्म, विभिन्न संगठनों ने राज्य सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

इन धुरंधरों ने सुलझाई गुत्थी, मिला 50 हजार का इनाम: इस घटना (Roorkee mother daughter gang rape case) के खुलासे में जिले के तेज-तर्रार व धुरंधर पुलिसकर्मियों ने भूमिका निभाई. डीआईजी गढ़वाल ने पुलिस टीम को 50 हजार रुपए का इनाम दिया है. टीम में विवेक कुमार- पुलिस उपाधीक्षक रुड़की, पंकज गैरोला- पुलिस उपाधीक्षक मंगलौर, देवेंद्र सिंह चौहान- प्रभारी निरीक्षक रुड़की कोतवाली, जहांगीर अली-प्रभारी सीआईयू रुड़की, कलियर थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी शामिल हैं.

Roorkee daughter mother gangrape case
किसान नेताओं के साथ गैंगरेप का आरोपी सोनू तेजियान.

इसके अलावा बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, महिला उप निरीक्षक करुणा रौंकली, शोध चौकी प्रभारी संजय नेगी, उपनिरीक्षक संजय पूनिया, एसओजी हेड कांस्टेबल अहसान, कॉन्सटेबल अशोक, नितिन, रामवीर, लक्ष्मी प्रसाद, मनोज कुमार, सोनू कुमार, संजय, रविंद्र खत्री, रविंद्र राणा, प्रेम सिंह, नूर मलिक, लईक अहमद, जमशेद अली, स्वीटी, प्रदीप, गुलशन शामिल रहे.

NCW ने भी लिया था संज्ञान: वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने पूरे मामले का स्वत: संज्ञान लिया था. एनसीडब्ल्यू ने मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय जांच दल का गठन किया था. टीम के सदस्यों ने पीड़ितों से अस्पताल में मुलाकात की और घटनास्थल का भी दौरा किया.

Last Updated : Jul 1, 2022, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.