तिरुवनंतपुरम : केरल की अरुविकारा पुलिस ने शिबू नामक एक व्यक्ति को उसकी 72 वर्षीय मां की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
घटना 24 दिसंबर की है जब आरोपी शिबू ने अपनी मां नंदिनी की पिटाई कर दी. शिबू ने अपनी मां को इतना मारा की उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
प्रारंभिक जांच में महिला की मृत्यु को एक स्वाभाविक मौत माना गया. हालांकि, पुलिस ने पड़ोसियों का बयान लेने के बाद मामले की जांच की. पूछताछ के दौरान पता चला की बेटे ने मां की पीटाई की थी जिससे उनकी मौत हो गई.
पढ़ें :- तेलंगाना : बेटे ने मां का अंतिम संस्कार करने से किया इनकार, जानें कारण
जानकारी के अनुसार शिबू को शराब की लत है और वह आए दिन शराब पीकर हंगामा करता था. 24 दिसंबर की रात को शिबू का अपनी मां नंदिनी से झगड़ा हुआ था.