ETV Bharat / bharat

Himachal News: 8 दिन बाद भी नहीं निकाला जा सका पोलैंड के पायलट Andrzej Kulawik का शव, 23 अक्टूबर को बीड़ बिलिंग से भरी थी उड़ान

हिमाचल प्रदेश की विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग से उड़ान भरने वाले पोलैंड के 74 साल के पैराग्लाइडर एंड्रजेज कुलाविक के शव अभी तक गहरी खाई से नहीं निकाला जा सका है. एंड्रजेज कुलाविक ने 23 अक्टूबर को बीड़ बिलिंग से 3 और लोगों के साथ उड़ान भरी थी. आज 8 दिन हो चुके हैं, लेकिन... पढ़ें पूरी खबर (Paragliding in Bir-Billing) (Andrzej Kulawik) (Himachal News).

Andrzej Kulawik
पोलैंड के पायलट एंड्रजेज कुलाविक के शव को अभी तक नहीं निकाला जा सका खाई से बाहर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 31, 2023, 3:22 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 3:43 PM IST

जानकारी देते हुए डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल.

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश की विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग से आठ दिन पहले 23 अक्टूबर को फ्री फ्लायर के तौर पर उड़ान भरने वाले पोलैंड के 74 साल के पैराग्लाइडर एंड्रजेज कुलाविक के शव को अभी तक गहरी खाई से नहीं निकाला जा सका है. वहीं, परिस्थितियों की नाजुकता को देखते हुए पहाड़ी पर गई रेस्क्यू टीम के सदस्यों को भी बीते रविवार को वापस बुला लिया गया है, क्योंकि शव बहुत ज्यादा गहराई में है.

त्रियुंड की पहाड़ियों में फंसा शव: डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि 23 अक्टूबर को पोलैंड के पैराग्लाइडर एंड्रजेज कुलाविक और उनके साथ 3 और लोगों ने बीड़ बिलिंग से उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान भरने के बाद ही वह लोग रास्ता भटक गए और जिले के अलग-अगल जगह जाकर लैंड हुए. इस दौरान तीन लोगों को तो हेलीकॉप्टर के जरिए से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया, लेकिन एंड्रजेज कुलाविक को रेस्क्यू नहीं किया जा सका. रास्ता भटकने के कारण वह त्रियुंड की ऊपरी पहाड़ियों पर गिर गए थे और इस समय पहाड़ियों पर बर्फ होने के कारण तापमान माइनस डिग्री में है. जिसके चलते उस स्थान पर हेलीकॉप्टर या फिर किसी रेस्क्यू टीम का पहुंचना बहुत मुश्किल है.

'शव निकालने की कोशिश जारी': डीसी कांगड़ा ने बताया कि जिस स्थान पर पैराग्लाइडर एंड्रजेज कुलाविक का शव पाया गया है. वो जगह बहुत नीचे है और वहां जाना संभव नहीं है. इसके बावजूद रेस्क्यू टीम द्वारा शव को खाई से निकालने की लगातार कोशिश की जा रही है. हालांकि जहां पर रेस्क्यू टीम द्वारा पायलट के शव को पाया गया है, वह जगह लगभग 3650 मीटर ऊंचाई पर स्थित है.

'एयरफोर्स और NDRF दे रहे सहयोग': डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि पैराग्लाइडर एंड्रजेज कुलाविक के शव को निकालने की कोशिश जारी है. अब तक एक निजी कंपनी के दो हेलीकॉप्टर, एयरफोर्स और एनडीआरएफ टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है. रेस्क्यू टीम द्वारा हेलीकॉप्टर के जरिए उस जगह की रेकी की जा रही है. शव को उस स्थान से जल्द से जल्द निकालने की कोशिश की जा रही है. गौरतलब है कि 23 अक्टूबर को पोलैंड के पैराग्लाइडर एंड्रजेज कुलाविक बीड़ बिलिंग से उड़ान भरने के बाद रास्ता भटक गए थे और लापता हो गए थे. जिसके बाद उनकी बेटी ने भी सोशल मीडिया के जरिए मदद की गुहार लगाई थी. जिसके बाद से प्रशासन एंड्रजेज कुलाविक की तलाश में जुट गया था. फिलहाल प्रशासन द्वारा पैराग्लाइडर का शिव निकालने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Paragliding: बीड़ बिलिंग से उड़ान भरने के बाद लापता हुआ पोलैंड का पायलट, बेटी ने सोशल मीडिया पर लगाई मदद की गुहार

जानकारी देते हुए डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल.

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश की विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग से आठ दिन पहले 23 अक्टूबर को फ्री फ्लायर के तौर पर उड़ान भरने वाले पोलैंड के 74 साल के पैराग्लाइडर एंड्रजेज कुलाविक के शव को अभी तक गहरी खाई से नहीं निकाला जा सका है. वहीं, परिस्थितियों की नाजुकता को देखते हुए पहाड़ी पर गई रेस्क्यू टीम के सदस्यों को भी बीते रविवार को वापस बुला लिया गया है, क्योंकि शव बहुत ज्यादा गहराई में है.

त्रियुंड की पहाड़ियों में फंसा शव: डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि 23 अक्टूबर को पोलैंड के पैराग्लाइडर एंड्रजेज कुलाविक और उनके साथ 3 और लोगों ने बीड़ बिलिंग से उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान भरने के बाद ही वह लोग रास्ता भटक गए और जिले के अलग-अगल जगह जाकर लैंड हुए. इस दौरान तीन लोगों को तो हेलीकॉप्टर के जरिए से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया, लेकिन एंड्रजेज कुलाविक को रेस्क्यू नहीं किया जा सका. रास्ता भटकने के कारण वह त्रियुंड की ऊपरी पहाड़ियों पर गिर गए थे और इस समय पहाड़ियों पर बर्फ होने के कारण तापमान माइनस डिग्री में है. जिसके चलते उस स्थान पर हेलीकॉप्टर या फिर किसी रेस्क्यू टीम का पहुंचना बहुत मुश्किल है.

'शव निकालने की कोशिश जारी': डीसी कांगड़ा ने बताया कि जिस स्थान पर पैराग्लाइडर एंड्रजेज कुलाविक का शव पाया गया है. वो जगह बहुत नीचे है और वहां जाना संभव नहीं है. इसके बावजूद रेस्क्यू टीम द्वारा शव को खाई से निकालने की लगातार कोशिश की जा रही है. हालांकि जहां पर रेस्क्यू टीम द्वारा पायलट के शव को पाया गया है, वह जगह लगभग 3650 मीटर ऊंचाई पर स्थित है.

'एयरफोर्स और NDRF दे रहे सहयोग': डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि पैराग्लाइडर एंड्रजेज कुलाविक के शव को निकालने की कोशिश जारी है. अब तक एक निजी कंपनी के दो हेलीकॉप्टर, एयरफोर्स और एनडीआरएफ टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है. रेस्क्यू टीम द्वारा हेलीकॉप्टर के जरिए उस जगह की रेकी की जा रही है. शव को उस स्थान से जल्द से जल्द निकालने की कोशिश की जा रही है. गौरतलब है कि 23 अक्टूबर को पोलैंड के पैराग्लाइडर एंड्रजेज कुलाविक बीड़ बिलिंग से उड़ान भरने के बाद रास्ता भटक गए थे और लापता हो गए थे. जिसके बाद उनकी बेटी ने भी सोशल मीडिया के जरिए मदद की गुहार लगाई थी. जिसके बाद से प्रशासन एंड्रजेज कुलाविक की तलाश में जुट गया था. फिलहाल प्रशासन द्वारा पैराग्लाइडर का शिव निकालने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Paragliding: बीड़ बिलिंग से उड़ान भरने के बाद लापता हुआ पोलैंड का पायलट, बेटी ने सोशल मीडिया पर लगाई मदद की गुहार

Last Updated : Oct 31, 2023, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.