अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में आयोजित डिफेंस एक्सपो 2022 का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अमृतकाल में विकास का नया संकल्प लिया गया है. उन्होंने कहा कि ये देश का ऐसा पहला डिफेंसएक्सपो है जिसमें केवल भारतीय कंपनियां ही भाग ले रही है. केवल मेड इन इंडिया रक्षा उपकरण ही है. डेफएक्सपो 22 का ये आयोजन नए भारत की ऐसी भव्य तस्वीर खींच रहा है जिसका संकल्प हमने अमृत काल में लिया है. इसमें राष्ट्र का विकास, युवा की शक्ति, सपने, संकल्प और साहस भी है, इसमें विश्व के लिए उम्मीद भी है.
बता दें, कार्यक्रम का लक्ष्य भारत की रक्षा उत्पादन क्षमताओं का प्रदर्शन करना है. 'पाथ टू प्राइड' थीम के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा यह एक्सपो, अब तक आयोजित भारतीय रक्षा एक्सपो में सबसे बड़ी भागीदारी का साक्षी बनेगा. पहली बार, यह विशेष रूप से भारतीय कंपनियों के लिए आयोजित एक रक्षा प्रदर्शनी का भी साक्षी बनेगा, जिसमें विदेशी ओईएम की भारतीय सहायक कंपनियां, भारत में पंजीकृत कंपनी का डिवीजन, एक भारतीय कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम वाले प्रदर्शक शामिल हैं.
-
Prime Minister Narendra Modi to inaugurate the #DefExpo22 at Gandhinagar, Gujarat shortly. pic.twitter.com/ajU5ZnbSfC
— ANI (@ANI) October 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Prime Minister Narendra Modi to inaugurate the #DefExpo22 at Gandhinagar, Gujarat shortly. pic.twitter.com/ajU5ZnbSfC
— ANI (@ANI) October 19, 2022Prime Minister Narendra Modi to inaugurate the #DefExpo22 at Gandhinagar, Gujarat shortly. pic.twitter.com/ajU5ZnbSfC
— ANI (@ANI) October 19, 2022
यह आयोजन भारतीय रक्षा विनिर्माण कौशल के व्यापक दायरे और पैमाने का प्रदर्शन करेगा. एक्सपो में एक इंडिया पवेलियन और दस स्टेट पवेलियन होंगे. इंडिया पवेलियन में, प्रधानमंत्री हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा डिजाइन किए गए स्वदेशी ट्रेनर विमान- एचटीटी-40 का अनावरण करेंगे. विमान में अत्याधुनिक सामरिक प्रणालियां हैं और इसे पायलट अनुकूल सुविधाओं के साथ डिजाइन किया गया है. इस कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री उद्योग और स्टार्टअप के माध्यम से अंतरिक्ष क्षेत्र में रक्षा बलों के लिए अभिनव समाधान विकसित करने के लिए मिशन डेफस्पेस का शुभारंभ करेंगे.
प्रधानमंत्री गुजरात में दीसा हवाई क्षेत्र की आधारशिला भी रखेंगे. यह फॉरवर्ड एयरफोर्स बेस देश के सुरक्षा ढांचे को मजबूती प्रदान करेगा. एक्सपो 'भारत-अफ्रीका: रक्षा और सुरक्षा सहयोग के तालमेल के लिए रणनीति अपनाने' विषय के तहत दूसरी भारत-अफ्रीका रक्षा वार्ता का भी साक्षी बनेगा. एक्सपो के दौरान दूसरे हिंद महासागर क्षेत्र प्लस (आईओआर प्लस) कॉन्क्लेव का भी आयोजन किया जाएगा, जो प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास के लिए (सागर) के अनुरूप शांति, विकास, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए आईओआर प्लस देशों के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक संवाद हेतु एक मंच प्रदान करेगा. एक्सपो के दौरान, रक्षा के लिए पहली बार निवेशक बैठक भी आयोजित की जाएगी.
-
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi was accorded a warm welcome today as he arrived to launch the School of Excellence initiative, in Gandhinagar, Gujarat.
— ANI (@ANI) October 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Source: DD) pic.twitter.com/Xj0NM73I2c
">#WATCH | Prime Minister Narendra Modi was accorded a warm welcome today as he arrived to launch the School of Excellence initiative, in Gandhinagar, Gujarat.
— ANI (@ANI) October 19, 2022
(Source: DD) pic.twitter.com/Xj0NM73I2c#WATCH | Prime Minister Narendra Modi was accorded a warm welcome today as he arrived to launch the School of Excellence initiative, in Gandhinagar, Gujarat.
— ANI (@ANI) October 19, 2022
(Source: DD) pic.twitter.com/Xj0NM73I2c
इससे सौ से अधिक स्टार्टअप्स को मंथन 2022 में अपने नवाचारों को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होगा, जो कि आईडीईएक्स (रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार) का रक्षा नवाचार कार्यक्रम है. इस आयोजन में 'बंधन' कार्यक्रम के माध्यम से 451 साझेदारियों का भी शुभारंभ भी होगा. प्रधानमंत्री अडालज में 'मिशन स्कूल्स ऑफ एक्सीलेंस' की शुरुआत करेंगे और जूनागढ़ में विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 'इंडियन अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव-2022' का उद्घाटन करेंगे. राजकोट में कई अहम परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे तथा आधारशिला रखेंगे. एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि वह 'लाइट हाउस परियोजना' के तहत निर्मित 1,100 से अधिक घरों को देश को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री राजकोट में एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे.