नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 34वीं प्रगति बैठक के दौरान 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा की.
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक इस बैठक में रेल, सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा आवास और शहरी विकास मामलों से जुड़ी परियोजनाओं को लेकर इस बैठक में चर्चा की गई. इस दौरान कई कार्यक्रमों और शिकायतों की भी समीक्षा की गई.
जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रमण्यम ने चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग और जल शक्ति के सचिवों के साथ बैठक में वर्चुअल तरीके से हिस्सा लिया.
प्रधानमंत्री मोदी ने सात मंत्रालयों से संबंधित 11 परियोजनाओं की समीक्षा की, जिसमें जम्मू-कश्मीर में बनाए जा रहे उधमपुर- श्रीनगर- बारामूला रेल लिंक परियोजना शामिल है. यह कश्मीर घाटी को एक रेलवे लाइन से जोड़ेगी.
प्रधानमंत्री को सूचित किया गया कि सभी मुद्दों को हल कर लिया गया है और रेल लिंक परियोजना का कार्य प्रगति पर है.
यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, नववर्ष की दी शुभकामनाएं
कश्मीर की पर्यटन और अर्थव्यवस्था को तेजी से बढ़ाने के लिए परियोजना की क्षमता को रेखांकित करते हुए, प्रधानमंत्री ने उधमपुर-बारामूला रेल लिंक परियोजना को पूरा करने की समय सीमा 15.08.2022 निर्धारित की.
जिन परियोजनाओं की समीक्षा की गई वे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, जम्मू एवं कश्मीर, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, गुजरात और दादरा एवं नागर हवेली से संबंधित थीं.
इससे पहले हुई 33 प्रगति बैठकों में अब तक प्रधानमंत्री ने 50 कार्यक्रमों और योजनाओं सहित 280 परियोजनाओं की समीक्षा की है.