ETV Bharat / bharat

ओड़िशा की प्रगति के लिए 'बीजू बाबू' के प्रयासों पर राष्ट्र को गर्व: मोदी - पीएम मोदी

ओडिशा के पूर्व सीएम बीजू पटनायक को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि ओडिशा की प्रगति के लिए पटनायक के प्रयासों पर राष्ट्र को गर्व है.

मोदी
modi
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 11:16 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को ओड़िशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि राज्य की प्रगित के लिए किए गए उनके प्रयासों पर देश को गर्व है.

मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बीजू बाबू को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. भारत के लिए दूरदृष्टि, लोगों के सशक्तीकरण और सामाजिक न्याय के प्रति उनका जोर हम सभी को प्रेरित करता है. ओड़िशा की प्रगित के लिए किए गए उनके प्रयासों पर राष्ट्र को गर्व है.

  • Tributes to Biju Babu on his birth anniversary. His futuristic vision for India, emphasis on human empowerment as well as social justice inspires us all. The nation is proud of his efforts for Odisha’s progress.

    — Narendra Modi (@narendramodi) March 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: मिलिए, पुडुचेरी की नर्स पी. निवेदा से, जिन्होंने पीएम को दी कोवैक्सीन की पहली डोज

स्वतंत्रता सेनानी रहे बीजू पटनायक का जन्म ओड़िशा के कटक में पांच मार्च 1916 को हुआ था. वह दो बार ओड़िशा के मुख्यमंत्री रहे. वह दशकों तक कांग्रेस विरोधी खेमे के प्रमुख नेताओं में शुमार रहे। वह ‘बीजू बाबू’ के नाम से लोकप्रिय थे.

ओड़िशा की सत्ताधारी बीजू जनता दल की स्थापना उनके पुत्र नवीन पटनायक ने 1997 को अपने पिता के नाम पर की थी. बीजद का जनाधार ओड़िशा तक सीमित है और इसकी पहचान क्षेत्रीय दल के रूप में ही है. नवीन पटनायक वर्तमान में ओड़िशा के मुख्‍यमंत्री हैं.

पढ़ें: पीएम मोदी को सेरावीक वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण लीडरशीप पुरस्कार से नवाजा जाएगा

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को ओड़िशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि राज्य की प्रगित के लिए किए गए उनके प्रयासों पर देश को गर्व है.

मोदी ने ट्वीट कर कहा कि बीजू बाबू को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. भारत के लिए दूरदृष्टि, लोगों के सशक्तीकरण और सामाजिक न्याय के प्रति उनका जोर हम सभी को प्रेरित करता है. ओड़िशा की प्रगित के लिए किए गए उनके प्रयासों पर राष्ट्र को गर्व है.

  • Tributes to Biju Babu on his birth anniversary. His futuristic vision for India, emphasis on human empowerment as well as social justice inspires us all. The nation is proud of his efforts for Odisha’s progress.

    — Narendra Modi (@narendramodi) March 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: मिलिए, पुडुचेरी की नर्स पी. निवेदा से, जिन्होंने पीएम को दी कोवैक्सीन की पहली डोज

स्वतंत्रता सेनानी रहे बीजू पटनायक का जन्म ओड़िशा के कटक में पांच मार्च 1916 को हुआ था. वह दो बार ओड़िशा के मुख्यमंत्री रहे. वह दशकों तक कांग्रेस विरोधी खेमे के प्रमुख नेताओं में शुमार रहे। वह ‘बीजू बाबू’ के नाम से लोकप्रिय थे.

ओड़िशा की सत्ताधारी बीजू जनता दल की स्थापना उनके पुत्र नवीन पटनायक ने 1997 को अपने पिता के नाम पर की थी. बीजद का जनाधार ओड़िशा तक सीमित है और इसकी पहचान क्षेत्रीय दल के रूप में ही है. नवीन पटनायक वर्तमान में ओड़िशा के मुख्‍यमंत्री हैं.

पढ़ें: पीएम मोदी को सेरावीक वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण लीडरशीप पुरस्कार से नवाजा जाएगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.