नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के सदस्यों के लिए निर्मित बहुमंजिला फ्लैटों का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 23 नवंबर को उद्घाटन करेंगे. इस दौरान लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला भी उद्घाटन के दौरान मौजूद रहेंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शनिवार को बताया कि ये फ्लैट राष्ट्रीय राजधानी में डॉ. बी डी मार्ग पर स्थित हैं. आठ पुराने बंगलों का, जो 80 साल से अधिक पुराने थे, इन 76 फ्लैटों के निर्माण के लिए पुनर्विकास किया गया है.
पीएमओ ने बताया कि कोविड-19 के प्रभाव के बावजूद स्वीकृत लागत से लगभग 14 प्रतिशत की बचत के साथ और बिना अधिक समय लगे इन फ्लैटों का निर्माण पूरा हो चुका है.
इन फ्लैटों में निर्माण में कई ग्रीन बिल्डिंग शामिल की गई हैं, जिसमें फ्लाई ऐश और थर्मल इंसुलेशन और ऊर्जा दक्षता, ऊर्जा कुशल एलईडी लाइट फिटिंग, ऑक्यूपेंसी के लिए डबल गलेज खिड़कियां शामिल हैं.
पढ़ें - G20 सम्मेलन : पीएम बोले, पेरिस समझौते के लक्ष्य को पूरा कर रहा है भारत
इसके अलावा फ्लैट्स में रोशनी के नियंत्रण के लिए सेंसर, कम बिजली की खपत के लिए वीआरवी प्रणाली के साथ एयर कंडीशनर, पानी के संरक्षण के लिए कम प्रवाह, वर्षा जल संचयन प्रणाली और छत सौर संयंत्र का प्रबंध भी किया गया है.