ETV Bharat / bharat

MP News: जबलपुर एयरपोर्ट से शहडोल के लिए रवाना हुए PM मोदी, जनजातियों के बीच बिताएंगे समय - शहडोल में मोदी

आज 1 जुलाई को शहडोल में हो रहे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी विशेष विमान से पहले जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचे. जहां से हेलीकॉप्टर के जरिए प्रधानमंत्री शहडोल के लिए रवाना हुए.

pm modi in jabalpur
जबलपुर में पीएम मोदी
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 3:19 PM IST

जबलपुर। शहडोल जिले से राष्ट्रीय सिकल सेल उन्मूलन मिशन और आयुष्मान पीवीसी कार्ड वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ करने मध्यप्रदेश आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जबलपुर डुमना विमानतल पहुंचने पर स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री मोदी भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से दोपहर लगभग सवा दो बजे डुमना एयरपोर्ट पर पहुंचे. विमानतल पर प्रधानमंत्री की आगवानी मिनिस्टर इन वेटिंग प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं जबलपुर जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने की.

जबलपुर से लालपुर हेलीपैड के लिए रवाना पीएम: इस अवसर पर प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, जनरल ऑफीसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल एम के दास, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चंचल शेखर, संभागायुक्त अभय वर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा, उप पुलिस महानिरीक्षक आर आर एस परिहार, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी भी डुमना विमानतल पर मौजूद थे. डुमना विमानतल पर हुये स्वागत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर लगभग दो बजकर 30 मिनट पर भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा शहडोल जिले के लालपुर स्थित हेलीपेड के लिये रवाना हुये.

pm modi in jabalpur
जबलपुर में पीएम मोदी

राज्यपाल, सीएम और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी सभा में: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगू भाई पटेल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडपिया पहले ही जबलपुर पहुंच चुके थे और यह लोग जबलपुर से शहडोल के लिए रवाना हो गए हैं. शहडोल में यह कार्यक्रम इसके पहले 27 जून को प्रस्तावित था लेकिन भारी बारिश की वजह से इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था. आज यानि शनिवार को भी मौसम एकदम खुला हुआ नहीं है लेकिन इसके बाद भी शहडोल में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया है.

Also Read

इन नेताओं ने कियी पीएम का स्वागत: विमानतल पर प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए जबलपुर भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इनमें केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया, सांसद राकेश सिंह, राज्य सभा सदस्य सुमित्रा वाल्मिकी, विधायक अजय विश्नोई, नन्दिनी मरावी, सुशील कुमार तिवारी "इंदु",अशोक रोहाणी, जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष वरकड़े, पूर्व मंत्री अंचल सोनकर, हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह, पूर्व महापौर स्वाति गोडबोले, भाजपा के नगर अध्यक्ष प्रभात साहू एवं भाजपा के जिला ग्रामीण अध्यक्ष सुभाष तिवारी "रानू", प्रदेश भाजपा मंत्री आशीष दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजपा अखिलेश जैन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा अभिलाष पांडे, ने स्वागत किया.

जबलपुर। शहडोल जिले से राष्ट्रीय सिकल सेल उन्मूलन मिशन और आयुष्मान पीवीसी कार्ड वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ करने मध्यप्रदेश आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जबलपुर डुमना विमानतल पहुंचने पर स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री मोदी भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से दोपहर लगभग सवा दो बजे डुमना एयरपोर्ट पर पहुंचे. विमानतल पर प्रधानमंत्री की आगवानी मिनिस्टर इन वेटिंग प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं जबलपुर जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने की.

जबलपुर से लालपुर हेलीपैड के लिए रवाना पीएम: इस अवसर पर प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, जनरल ऑफीसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल एम के दास, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चंचल शेखर, संभागायुक्त अभय वर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा, उप पुलिस महानिरीक्षक आर आर एस परिहार, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी भी डुमना विमानतल पर मौजूद थे. डुमना विमानतल पर हुये स्वागत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर लगभग दो बजकर 30 मिनट पर भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा शहडोल जिले के लालपुर स्थित हेलीपेड के लिये रवाना हुये.

pm modi in jabalpur
जबलपुर में पीएम मोदी

राज्यपाल, सीएम और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी सभा में: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगू भाई पटेल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडपिया पहले ही जबलपुर पहुंच चुके थे और यह लोग जबलपुर से शहडोल के लिए रवाना हो गए हैं. शहडोल में यह कार्यक्रम इसके पहले 27 जून को प्रस्तावित था लेकिन भारी बारिश की वजह से इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था. आज यानि शनिवार को भी मौसम एकदम खुला हुआ नहीं है लेकिन इसके बाद भी शहडोल में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया है.

Also Read

इन नेताओं ने कियी पीएम का स्वागत: विमानतल पर प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए जबलपुर भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इनमें केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया, सांसद राकेश सिंह, राज्य सभा सदस्य सुमित्रा वाल्मिकी, विधायक अजय विश्नोई, नन्दिनी मरावी, सुशील कुमार तिवारी "इंदु",अशोक रोहाणी, जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष वरकड़े, पूर्व मंत्री अंचल सोनकर, हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह, पूर्व महापौर स्वाति गोडबोले, भाजपा के नगर अध्यक्ष प्रभात साहू एवं भाजपा के जिला ग्रामीण अध्यक्ष सुभाष तिवारी "रानू", प्रदेश भाजपा मंत्री आशीष दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजपा अखिलेश जैन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा अभिलाष पांडे, ने स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.