ETV Bharat / bharat

Modi meets Biden : पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडेन से की वार्ता - मोदी अमेरिका दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की. व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में मोदी और बाइडेन की आमने-सामने की बैठक करीब दो घंटे चली. अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. पढ़ें पूरी खबर.

PM Modi and President Biden
पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 9:33 PM IST

Updated : Jun 22, 2023, 10:54 PM IST

वाशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ साझा हितों से जुड़े क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के उद्देश्य से उच्च स्तरीय वार्ता के लिए व्हाइट हाउस में मुलाकात की. इसका मकसद रक्षा, अंतरिक्ष, स्वच्छ ऊर्जा और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी सहित भारत अमेरिका सामरिक संबंधों को और गति प्रदान करना है. बैठक करीब दो घंटे चली, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.

  • #WATCH | Washington, DC | Prime Minister Narendra Modi and US President Joe Biden shake hands as the two leaders hold a bilateral meeting at the Oval Office of the White House. pic.twitter.com/XPrxzbJU9E

    — ANI (@ANI) June 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में मोदी और बाइडेन ने आमने सामने की बैठक की. इसके बाद शिष्टमंडल स्तर की वार्ता होगी. दोनों नेताओं के बीच 24 घंटे के भीतर दूसरी बार संवाद हुआ.

बैठक के दौरान शुरुआती संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन से कहा, 'दोनों देशों के साथ संबंधों को लेकर आपकी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता के कारण अंतरिक्ष की ऊंचाइयों से लेकर समुद्र की गहराइयों तक, प्राचीन सभ्यता से लेकर कृत्रित बुद्धिमता तक हर क्षेत्र में हम कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं.'

  • #WATCH | At the bilateral meeting with PM Narendra Modi, US President Joe Biden says, "...Thank you Prime Minister for your decision to host the G20 this year...I look forward to discussing how we can strengthen our partnership..." pic.twitter.com/b3qmkOtTgo

    — ANI (@ANI) June 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि राजनयिक दृष्टि से जब भी दो देशों के बीच संबंधों की बात की जाती है तब अक्सर संयुक्त बयान, कार्य समूह, समझौता ज्ञापन के दायरे में होती है, इसका भी अपना महत्व है.

मोदी ने कहा कि लेकिन भारत और अमेरिका के संबंधों का महत्वपूर्ण इंजन लोगों के बीच संपर्क है. उन्होंने कहा, 'वास्तव में भारत अमेरिका संबंधों का वास्तविक इंजन लोगों से लोगों के बीच मजबूत संपर्क है.'

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक स्वागत का गवाह बनने के लिए बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय बूंदाबांदी के बीच व्हाइट हाउस के 'साउथ लॉन' में जमा थे.

व्हाइट हाउस के प्रांगण में स्वागत समारोह में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति डगलस एमहॉफ मौजूद थे. स्वागत समारोह में काफी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग मौजूद थे और वे 'अमेरिका, अमेरिका' और 'भारत माता की जय' के नारे लगा रहे थे.

स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह जल्द ही राष्ट्रपति बाइडेन के साथ बैठक करेंगे जिसमें क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी.

उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि हमारी वार्ता सकारात्मक होगी.' मोदी ने कहा कि दोनों देश वैश्विक अच्छाई, शांति, स्थिरता के लिए काम करेंगे और दोनों देशों के संबंध नई ऊंचाइयों को छुएंगे.

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध 21वीं सदी के सबसे महत्वपूर्ण संबंध हैं. बाइडेन ने कहा कि दोनों देश आज जो निर्णय लेंगे वे आने वाली पीढ़ियों का भविष्य निर्धारित करेंगे.

बाइडेन दंपति व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी के लिए राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे, जिसमें 400 मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा)

वाशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ साझा हितों से जुड़े क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के उद्देश्य से उच्च स्तरीय वार्ता के लिए व्हाइट हाउस में मुलाकात की. इसका मकसद रक्षा, अंतरिक्ष, स्वच्छ ऊर्जा और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी सहित भारत अमेरिका सामरिक संबंधों को और गति प्रदान करना है. बैठक करीब दो घंटे चली, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.

  • #WATCH | Washington, DC | Prime Minister Narendra Modi and US President Joe Biden shake hands as the two leaders hold a bilateral meeting at the Oval Office of the White House. pic.twitter.com/XPrxzbJU9E

    — ANI (@ANI) June 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में मोदी और बाइडेन ने आमने सामने की बैठक की. इसके बाद शिष्टमंडल स्तर की वार्ता होगी. दोनों नेताओं के बीच 24 घंटे के भीतर दूसरी बार संवाद हुआ.

बैठक के दौरान शुरुआती संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन से कहा, 'दोनों देशों के साथ संबंधों को लेकर आपकी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता के कारण अंतरिक्ष की ऊंचाइयों से लेकर समुद्र की गहराइयों तक, प्राचीन सभ्यता से लेकर कृत्रित बुद्धिमता तक हर क्षेत्र में हम कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं.'

  • #WATCH | At the bilateral meeting with PM Narendra Modi, US President Joe Biden says, "...Thank you Prime Minister for your decision to host the G20 this year...I look forward to discussing how we can strengthen our partnership..." pic.twitter.com/b3qmkOtTgo

    — ANI (@ANI) June 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि राजनयिक दृष्टि से जब भी दो देशों के बीच संबंधों की बात की जाती है तब अक्सर संयुक्त बयान, कार्य समूह, समझौता ज्ञापन के दायरे में होती है, इसका भी अपना महत्व है.

मोदी ने कहा कि लेकिन भारत और अमेरिका के संबंधों का महत्वपूर्ण इंजन लोगों के बीच संपर्क है. उन्होंने कहा, 'वास्तव में भारत अमेरिका संबंधों का वास्तविक इंजन लोगों से लोगों के बीच मजबूत संपर्क है.'

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक स्वागत का गवाह बनने के लिए बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय बूंदाबांदी के बीच व्हाइट हाउस के 'साउथ लॉन' में जमा थे.

व्हाइट हाउस के प्रांगण में स्वागत समारोह में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति डगलस एमहॉफ मौजूद थे. स्वागत समारोह में काफी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग मौजूद थे और वे 'अमेरिका, अमेरिका' और 'भारत माता की जय' के नारे लगा रहे थे.

स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह जल्द ही राष्ट्रपति बाइडेन के साथ बैठक करेंगे जिसमें क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी.

उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि हमारी वार्ता सकारात्मक होगी.' मोदी ने कहा कि दोनों देश वैश्विक अच्छाई, शांति, स्थिरता के लिए काम करेंगे और दोनों देशों के संबंध नई ऊंचाइयों को छुएंगे.

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध 21वीं सदी के सबसे महत्वपूर्ण संबंध हैं. बाइडेन ने कहा कि दोनों देश आज जो निर्णय लेंगे वे आने वाली पीढ़ियों का भविष्य निर्धारित करेंगे.

बाइडेन दंपति व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी के लिए राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे, जिसमें 400 मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 22, 2023, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.