ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री से की मुलाकात, संबंधों को मजबूत करने की दी प्रतिबद्धता

author img

By

Published : Feb 13, 2022, 10:33 PM IST

मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री रैला अमोलो ओडिंगा से मुलाकात की एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रैला अमोलो ओडिंगा का स्वागत करते हुए खुशी हुई. मुझे भारत और केन्या में उनके साथ अपनी पहले की मुलाकातें याद हैं. उन्होंने कहा कि भारत और केन्या के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंध हैं और हम अपने संबंधों को और मजबूत बनाने का स्वागत करते हैं.

पीएम मोदी
पीएम मोदी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रैला अमोलो ओडिंगा से मुलाकात की और भारत-केन्या संबंधों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में कहा कि निजी यात्रा पर भारत आए ओडिंगा ने मोदी से मुलाकात की, जिन्होंने लगभग साढ़े तीन साल बाद केन्याई नेता से मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की. बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं के बीच दशकों से मैत्रीपूर्ण संबंध हैं.

मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री रैला अमोलो ओडिंगा से मुलाकात की एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रैला अमोलो ओडिंगा का स्वागत करते हुए खुशी हुई. मुझे भारत और केन्या में उनके साथ अपनी पहले की मुलाकातें याद हैं. उन्होंने कहा कि भारत और केन्या के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंध हैं और हम अपने संबंधों को और मजबूत बनाने का स्वागत करते हैं.

  • Delighted to receive my friend H.E. Raila Amolo Odinga, former Prime Minister of Kenya. I fondly recollect my past interactions with him in India and Kenya.

    India and Kenya enjoy strong bilateral relations and we welcome further strengthening of our ties. pic.twitter.com/vz39ij5y4f

    — Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोदी ने भारत और केन्या में 2008 के बाद से ओडिंगा के साथ अपनी कई मुलाकात के साथ-साथ 2009 और 2012 में 'वाइब्रेंट गुजरात समिट' को दिए गए उनके समर्थन को याद किया. PMO ने कहा कि दोनों नेताओं ने आपसी हित के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की. प्रधानमंत्री ने भारत-केन्या संबंधों को और मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. उन्होंने ओडिंगा को उनके अच्छे स्वास्थ्य और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं. ओडिंगा 2008 से 2013 तक केन्या के प्रधानमंत्री रहे थे.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रैला अमोलो ओडिंगा से मुलाकात की और भारत-केन्या संबंधों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में कहा कि निजी यात्रा पर भारत आए ओडिंगा ने मोदी से मुलाकात की, जिन्होंने लगभग साढ़े तीन साल बाद केन्याई नेता से मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की. बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं के बीच दशकों से मैत्रीपूर्ण संबंध हैं.

मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री रैला अमोलो ओडिंगा से मुलाकात की एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रैला अमोलो ओडिंगा का स्वागत करते हुए खुशी हुई. मुझे भारत और केन्या में उनके साथ अपनी पहले की मुलाकातें याद हैं. उन्होंने कहा कि भारत और केन्या के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंध हैं और हम अपने संबंधों को और मजबूत बनाने का स्वागत करते हैं.

  • Delighted to receive my friend H.E. Raila Amolo Odinga, former Prime Minister of Kenya. I fondly recollect my past interactions with him in India and Kenya.

    India and Kenya enjoy strong bilateral relations and we welcome further strengthening of our ties. pic.twitter.com/vz39ij5y4f

    — Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोदी ने भारत और केन्या में 2008 के बाद से ओडिंगा के साथ अपनी कई मुलाकात के साथ-साथ 2009 और 2012 में 'वाइब्रेंट गुजरात समिट' को दिए गए उनके समर्थन को याद किया. PMO ने कहा कि दोनों नेताओं ने आपसी हित के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की. प्रधानमंत्री ने भारत-केन्या संबंधों को और मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. उन्होंने ओडिंगा को उनके अच्छे स्वास्थ्य और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं. ओडिंगा 2008 से 2013 तक केन्या के प्रधानमंत्री रहे थे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.