ETV Bharat / bharat

PM Modi Visits Karnataka: मोदी ने 118 किमी लंबे बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार कर्नाटक दौरे पर पहुंचे, यहां पीएम मोदी ने 118 किलोमीटर लंबी बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे परियोजना का उद्घाटन किया. जानकारी के मुताबिक दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय 3 घंटे से घटकर एक घंटा 15 मिनट हो जाएगा.

PM Modi visit Karnataka today
पीएम मोदी
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 7:32 AM IST

Updated : Mar 12, 2023, 2:27 PM IST

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक को बड़ी सौगात दी है. पीएम मोदी ने 118 किलोमीटर लंबी बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे परियोजना का उद्घाटन कर दिया है. एक्सप्रेसवे के बनने से यात्रा का समय 3 घंटे से कम होकर 75 मिनट रह जाएगा. जानकारी के मुताबिक इस परियोजना की लागत करीब 8,480 करोड़ रुपये आई है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के मांड्या में रोड शो किया.

पीएम मोदी मैसूरु-खुशालनगर 4 लेन राजमार्ग का शिलान्यास भी करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी आईआईटी धारवाड़ का लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी ने फरवरी 2019 में इस परियोजना की आधारशिला रखी थी. इसके साथ ही पीएम मोदी श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुबली स्टेशन पर दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही पुनर्विकसित होसपेटे स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसे हम्पी स्मारकों के अनुरूप डिजाइन किया गया है. इसके साथ ही पीएम मोदीधारवाड़ बहु-ग्राम जलापूर्ति योजना की शुरुआत करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में विश्वस्तरीय कनेक्टिविटी बनाने के लिए प्रसायरस हैं. इस प्रयास में आगे बढ़ते हुए पीएम मोदी आज बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. इस परियोजना में नेशनल हाईवे-275 बेंगलुरु-निदाघट्टा-मैसूर खंड को 6 लेन भी शामिल है. 118 किलोमीटर लंबी सड़क को बनाने में करीब ₹8,480 की लागत आई है. इसके बनने से मैसूरु और बेंगलुरु के बीच यात्रा करने में महज डेढ़ घंटा लगेगा.

इससे क्षेत्र में सामाजिक और आर्थिक विकास की रफ्तार बढ़ेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज खुशालनगर और मैसूरु 4 लेन सड़क का शिलान्यास करेंगे. 92 किलोमीटर लंबी सड़क को करीब ₹4,130 करोड़ में विकसित किया जाएगा. इस सड़क के बनने से बेंगलुरु के साथ खुशालनगर के विकास में अहम भूमिका निभाएगी. खुशालनगर-मैसूरु 4 लेन सड़क बनने से यात्रा का समय 5 घंटे से घटकर महज 2.5 घंटे रह जाएगा. इसके साथ ही पीएम मोदी आज आईआईटी धारवाड़ का लोकार्पण करेंगे. इस संस्थान की नींव फरवरी 2019 में रखी गई थी, जिससे बनने में करीब ₹850 करोड़ की लागत आई है. पीएम मोदी सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुबली स्टेशन पर दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म का लोकार्पण करेंगे. इस रिकॉर्ड को हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है. इस प्लेटफॉर्म की लंबाई 1,507 है, जो करीब ₹20 करोड़ की लागत से बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- AUSTRALIA WONT TOLERATE ATTACKS ON RELIGIOUS BUILDINGS : ऑस्ट्रेलिया में धार्मिक इमारतों पर हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : प्रधानमंत्री अल्बनीज

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक को बड़ी सौगात दी है. पीएम मोदी ने 118 किलोमीटर लंबी बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे परियोजना का उद्घाटन कर दिया है. एक्सप्रेसवे के बनने से यात्रा का समय 3 घंटे से कम होकर 75 मिनट रह जाएगा. जानकारी के मुताबिक इस परियोजना की लागत करीब 8,480 करोड़ रुपये आई है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के मांड्या में रोड शो किया.

पीएम मोदी मैसूरु-खुशालनगर 4 लेन राजमार्ग का शिलान्यास भी करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी आईआईटी धारवाड़ का लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी ने फरवरी 2019 में इस परियोजना की आधारशिला रखी थी. इसके साथ ही पीएम मोदी श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुबली स्टेशन पर दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही पुनर्विकसित होसपेटे स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसे हम्पी स्मारकों के अनुरूप डिजाइन किया गया है. इसके साथ ही पीएम मोदीधारवाड़ बहु-ग्राम जलापूर्ति योजना की शुरुआत करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में विश्वस्तरीय कनेक्टिविटी बनाने के लिए प्रसायरस हैं. इस प्रयास में आगे बढ़ते हुए पीएम मोदी आज बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. इस परियोजना में नेशनल हाईवे-275 बेंगलुरु-निदाघट्टा-मैसूर खंड को 6 लेन भी शामिल है. 118 किलोमीटर लंबी सड़क को बनाने में करीब ₹8,480 की लागत आई है. इसके बनने से मैसूरु और बेंगलुरु के बीच यात्रा करने में महज डेढ़ घंटा लगेगा.

इससे क्षेत्र में सामाजिक और आर्थिक विकास की रफ्तार बढ़ेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज खुशालनगर और मैसूरु 4 लेन सड़क का शिलान्यास करेंगे. 92 किलोमीटर लंबी सड़क को करीब ₹4,130 करोड़ में विकसित किया जाएगा. इस सड़क के बनने से बेंगलुरु के साथ खुशालनगर के विकास में अहम भूमिका निभाएगी. खुशालनगर-मैसूरु 4 लेन सड़क बनने से यात्रा का समय 5 घंटे से घटकर महज 2.5 घंटे रह जाएगा. इसके साथ ही पीएम मोदी आज आईआईटी धारवाड़ का लोकार्पण करेंगे. इस संस्थान की नींव फरवरी 2019 में रखी गई थी, जिससे बनने में करीब ₹850 करोड़ की लागत आई है. पीएम मोदी सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुबली स्टेशन पर दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म का लोकार्पण करेंगे. इस रिकॉर्ड को हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है. इस प्लेटफॉर्म की लंबाई 1,507 है, जो करीब ₹20 करोड़ की लागत से बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- AUSTRALIA WONT TOLERATE ATTACKS ON RELIGIOUS BUILDINGS : ऑस्ट्रेलिया में धार्मिक इमारतों पर हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : प्रधानमंत्री अल्बनीज

Last Updated : Mar 12, 2023, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.