ETV Bharat / bharat

PM Modi's Mann Ki Baat : पीएम ने संभल की जिस सोत नदी का किया जिक्र, जानिए क्या है उसकी खासियत - संभल सोत नदी

पीएम मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम (PM Modi's Mann Ki Baat) में संभल की सोत नदी का जिक्र किया. पीएम ने प्रशासन के प्रयासों की सराहना की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 24, 2023, 8:41 PM IST

पीएम मोदी ने मन की बात में सोत नदी का जिक्र किया.

संभल : जिले की सबसे बड़ी सोत नदी प्रशासन के प्रयास से पुनर्जीवित हो गई. नदी में पानी बहना शुरू हो गया है. इससे किसान भी खुश नजर आ रहे हैं. नदी को फिर से जीवित करने के लिए प्रशासन से लेकर तमाम समाजसेवी संगठनों ने पूरा जोर लगा दिया था. रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में इस नदी का जिक्र किया. इससे प्रशासनिक अफसर, भाजपाई और आम लोग बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

112 किलोमीटर लंबी है नदी : बता दें कि करीब 112 किलोमीटर लंबी सोत नदी विलुप्त हो चुकी थी. प्रशासन ने लोगों के सहयोग से इसे पुनर्जीवित कर दिया. कभी सूखी रहने वाली नदी में अब पानी की धारा बहती है. करीब 40 वर्ष के बाद सूखी पड़ी सोत नदी को जीवनदान मिल पाया. इससे किसानों को भी काफी राहत मिली है. प्रशासन के इस महत्वपूर्ण पहल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में जिक्र किया.

पीएम मोदी ने की तारीफ : पीएम ने कहा कि संभल के लोगों में कर्तव्य भावना की एक ऐसी मिसाल देखी है, जिसे आप सबसे शेयर करना चाहता हूं. आप सोचिए, 70 से ज्यादा गांव हों, हजारों की आबादी हो, और सभी लोग एक साथ मिलकर एक लक्ष्य और एक ध्येय के साथ आगे बढ़ें, ऐसा कम ही देखने को मिलता है. संभल के लोगों ने ऐसा करके दिखाया है. एक मिसाल कायम की है. पिछले साल 70 से ज्यादा ग्राम पंचायतों ने मिलकर काम शुरू किया. सरकारी विभागों को भी इससे जोड़ा.

हजारों किसानों की सिंचाई का साधन : बता दें कि यह नदी अमरोहा जिले के बॉर्डर से संभल जिले की ग्राम पंचायत धकतोड़ा से शुरू होकर बदायूं जिले तक जाती है. इस नदी को गंगा नदी की सहायक नदी भी कहा जाता है. इस नदी को पुनर्जीवित करने की जिम्मेदारी सबसे पहले तत्कालीन डीएम अविनाश कृष्ण सिंह और एसडीएम दीपेंद्र सिंह यादव को जाता है. उनके तबादले के बाद वर्तमान डीएम मनीष बंसल भी इस मुहिम को आगे बढ़ाते रहे. यह नदी जिले की पांच ब्लॉक की 71 ग्राम पंचायत से होकर गुजरती है, यह नदी हजारों किसानों के लिए सिंचाई के लिए बड़ा साधन है.

संभल के लोग खुश : रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से मन की बात कार्यक्रम में सोत नदी का जिक्र किया है उससे संभल के लोग गदगद हैं. भाजपाई भी खुश हैं. ग्रामीण शिशुपाल ने बताया कि सोत नदी की वजह से ग्रामीणों को रोजगार मिला है. भाजपा नेता शोभित गुप्ता ने कहा कि पीएम मोदी की ओर से नदी का जिक्र करना संभल के लिए गौरव की बात है. डीएम मनीष बंसल ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होने कहा कि नवंबर 2022 में सोत नदी के पुनर्जीवित करने का कार्य शुरू किया गया, यह जून 2023 तक पूरा हो गया. मनरेगा के तहत यह कार्य कराया गया. नदी के संचालन से पानी का जलस्तर बढ़ेगा. संभल की महावा नदी को लेकर भी जल्द कार्य शुरू कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें : PM मोदी ने 'मन की बात' में नैनीताल की 'घोड़ा लाइब्रेरी' का किया जिक्र, युवाओं की जमकर तारीफ की

पीएम मोदी की प्रस्तावक रहीं डॉक्टर अन्नपूर्णा शुक्ला का निधन, जानिए इनके बारे में...

पीएम मोदी ने मन की बात में सोत नदी का जिक्र किया.

संभल : जिले की सबसे बड़ी सोत नदी प्रशासन के प्रयास से पुनर्जीवित हो गई. नदी में पानी बहना शुरू हो गया है. इससे किसान भी खुश नजर आ रहे हैं. नदी को फिर से जीवित करने के लिए प्रशासन से लेकर तमाम समाजसेवी संगठनों ने पूरा जोर लगा दिया था. रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में इस नदी का जिक्र किया. इससे प्रशासनिक अफसर, भाजपाई और आम लोग बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

112 किलोमीटर लंबी है नदी : बता दें कि करीब 112 किलोमीटर लंबी सोत नदी विलुप्त हो चुकी थी. प्रशासन ने लोगों के सहयोग से इसे पुनर्जीवित कर दिया. कभी सूखी रहने वाली नदी में अब पानी की धारा बहती है. करीब 40 वर्ष के बाद सूखी पड़ी सोत नदी को जीवनदान मिल पाया. इससे किसानों को भी काफी राहत मिली है. प्रशासन के इस महत्वपूर्ण पहल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में जिक्र किया.

पीएम मोदी ने की तारीफ : पीएम ने कहा कि संभल के लोगों में कर्तव्य भावना की एक ऐसी मिसाल देखी है, जिसे आप सबसे शेयर करना चाहता हूं. आप सोचिए, 70 से ज्यादा गांव हों, हजारों की आबादी हो, और सभी लोग एक साथ मिलकर एक लक्ष्य और एक ध्येय के साथ आगे बढ़ें, ऐसा कम ही देखने को मिलता है. संभल के लोगों ने ऐसा करके दिखाया है. एक मिसाल कायम की है. पिछले साल 70 से ज्यादा ग्राम पंचायतों ने मिलकर काम शुरू किया. सरकारी विभागों को भी इससे जोड़ा.

हजारों किसानों की सिंचाई का साधन : बता दें कि यह नदी अमरोहा जिले के बॉर्डर से संभल जिले की ग्राम पंचायत धकतोड़ा से शुरू होकर बदायूं जिले तक जाती है. इस नदी को गंगा नदी की सहायक नदी भी कहा जाता है. इस नदी को पुनर्जीवित करने की जिम्मेदारी सबसे पहले तत्कालीन डीएम अविनाश कृष्ण सिंह और एसडीएम दीपेंद्र सिंह यादव को जाता है. उनके तबादले के बाद वर्तमान डीएम मनीष बंसल भी इस मुहिम को आगे बढ़ाते रहे. यह नदी जिले की पांच ब्लॉक की 71 ग्राम पंचायत से होकर गुजरती है, यह नदी हजारों किसानों के लिए सिंचाई के लिए बड़ा साधन है.

संभल के लोग खुश : रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से मन की बात कार्यक्रम में सोत नदी का जिक्र किया है उससे संभल के लोग गदगद हैं. भाजपाई भी खुश हैं. ग्रामीण शिशुपाल ने बताया कि सोत नदी की वजह से ग्रामीणों को रोजगार मिला है. भाजपा नेता शोभित गुप्ता ने कहा कि पीएम मोदी की ओर से नदी का जिक्र करना संभल के लिए गौरव की बात है. डीएम मनीष बंसल ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होने कहा कि नवंबर 2022 में सोत नदी के पुनर्जीवित करने का कार्य शुरू किया गया, यह जून 2023 तक पूरा हो गया. मनरेगा के तहत यह कार्य कराया गया. नदी के संचालन से पानी का जलस्तर बढ़ेगा. संभल की महावा नदी को लेकर भी जल्द कार्य शुरू कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें : PM मोदी ने 'मन की बात' में नैनीताल की 'घोड़ा लाइब्रेरी' का किया जिक्र, युवाओं की जमकर तारीफ की

पीएम मोदी की प्रस्तावक रहीं डॉक्टर अन्नपूर्णा शुक्ला का निधन, जानिए इनके बारे में...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.