नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda Birthday) को गुरुवार को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और कहा कि वह पार्टी को प्रेरणादायक नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर के जरिए नड्डा को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की.
मोदी ने ट्वीट किया, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. वह पार्टी को प्रेरणादायक नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं और हमारे संगठन को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'उनके (नड्डा) पास समृद्ध प्रशासनिक और विधायी अनुभव है, जिसे लेकर उनकी व्यापक स्तर पर प्रशंसा की जाती है. उन्हें लंबी उम्र मिले.'
-
Birthday greetings to @BJP4India President Shri @JPNadda Ji. He is providing inspiring leadership to the Party and is working hard to strengthen our organisation. He also has rich administrative and legislative experience for which he’s widely admired. May he lead a long life.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Birthday greetings to @BJP4India President Shri @JPNadda Ji. He is providing inspiring leadership to the Party and is working hard to strengthen our organisation. He also has rich administrative and legislative experience for which he’s widely admired. May he lead a long life.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 2, 2021Birthday greetings to @BJP4India President Shri @JPNadda Ji. He is providing inspiring leadership to the Party and is working hard to strengthen our organisation. He also has rich administrative and legislative experience for which he’s widely admired. May he lead a long life.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 2, 2021
गौरतलब है कि नड्डा ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्य तौर पर राजनीति में कदम रखा था और इसके बाद वह भारतीय जनता युवा मोर्चा में शामिल हुए.
यह भी पढ़ें- जानें, किस पूर्व विधायक ने अपनी ईमानदारी बचाने को छोड़ दी राजनीति
नड्डा बाद में हिमाचल विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए और मंत्री पद की भी जिम्मेदारी निभाई. संगठन के अनुभवी नेता नड्डा को मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री बनाया गया और वह 2014 से 2019 तक मंत्री रहे.
(एजेंसी इनपुट)