ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी 'परीक्षा पे चर्चा' के तहत 27 जनवरी को छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों से करेंगे संवाद - पीएम मोदी परीक्षा पे चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में छात्रों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' करेंगे. इसके लिए पंजीकरण की तारीख की घोषणा जल्द की किया जायेगा. इस पर प्रतियोगिता के आधार पर 2050 छात्र, शिक्षक एवं अभिभावकों का चयन किया जाएगा और इन्हें 'परीक्षा पे चर्चा' किट भी भेंट की जाएगी.

PM Modi To Interact With Students
प्रधानमंत्री मोदी 'परीक्षा पे चर्चा' के तहत 27 जनवरी को छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों से करेंगे संवाद
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 8:57 AM IST

Updated : Jan 4, 2023, 10:57 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल 27 जनवरी को 'परीक्षा पे चर्चा' के तहत छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को यह जानकारी दी. भुवनेश्वर में छठे राष्ट्रीय कला उत्सव, 2022 का उद्घाटन करते हुए प्रधान ने कहा कि मैं कला उत्सव 2022 के सर्वश्रेष्ठ 3 समूहों को दिल्ली आने का न्योता देता हूं. ये बच्चे 26 जनवरी की परेड देखेंगे. 27 जनवरी को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा (पीसीसी) 2023 के मंच पर होंगे, तब इन बच्चों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर भी मिलेगा.

पढ़ें: त्रिपुरा के पूर्व CM बिप्लब देब के घर पर हमला, आगजनी और वाहनों में तोड़फोड़

प्रधानमंत्री 'परीक्षा पे चर्चा' के तहत छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे. वहीं, शिक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया कि परीक्षा पे चर्चा 2023 की तिथि की घोषणा हुई. परीक्षा पे चर्चा का आयोजन 27 जनवरी 2023 को नयी दिल्ली में तालकटोरा स्टेडियम में होगा. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में पहली बार 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के तहत छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के साथ संवाद किया था. इसके बाद से हर साल प्रधानमंत्री मोदी 'परीक्षा पे चर्चा' करते हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ सीधे संवाद करते हैं.

पढ़ें: फिलीपींस में पंजाब के कबड्डी कोच की गोली मारकर हत्या

शिक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, इस साल 'परीक्षा पे चर्चा' के लिए 38.80 लाख हिस्सेदारों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें 31.24 लाख छात्र, 5.60 लाख शिक्षक और 1.95 लाख अभिभावक शामिल हैं. इसमें कहा गया है कि माईगव पर रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के माध्यम से करीब 2050 सहभागियों का चयन किया गया है, जिन्हें विशेष 'परीक्षा पे चर्चा' किट प्रदान किया जायेगा. इस किट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखा हिन्दी और अंग्रेजी में ‘एक्जाम वॉरियर’ पुस्तक, एक प्रमाणपत्र शामिल है.

पढ़ें: केरल HC ने केंद्र से कृत्रिम गर्भाधान की आयु सीमा पर पुनर्विचार करने को कहा

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल 27 जनवरी को 'परीक्षा पे चर्चा' के तहत छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को यह जानकारी दी. भुवनेश्वर में छठे राष्ट्रीय कला उत्सव, 2022 का उद्घाटन करते हुए प्रधान ने कहा कि मैं कला उत्सव 2022 के सर्वश्रेष्ठ 3 समूहों को दिल्ली आने का न्योता देता हूं. ये बच्चे 26 जनवरी की परेड देखेंगे. 27 जनवरी को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा (पीसीसी) 2023 के मंच पर होंगे, तब इन बच्चों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर भी मिलेगा.

पढ़ें: त्रिपुरा के पूर्व CM बिप्लब देब के घर पर हमला, आगजनी और वाहनों में तोड़फोड़

प्रधानमंत्री 'परीक्षा पे चर्चा' के तहत छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे. वहीं, शिक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया कि परीक्षा पे चर्चा 2023 की तिथि की घोषणा हुई. परीक्षा पे चर्चा का आयोजन 27 जनवरी 2023 को नयी दिल्ली में तालकटोरा स्टेडियम में होगा. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में पहली बार 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के तहत छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के साथ संवाद किया था. इसके बाद से हर साल प्रधानमंत्री मोदी 'परीक्षा पे चर्चा' करते हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ सीधे संवाद करते हैं.

पढ़ें: फिलीपींस में पंजाब के कबड्डी कोच की गोली मारकर हत्या

शिक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, इस साल 'परीक्षा पे चर्चा' के लिए 38.80 लाख हिस्सेदारों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें 31.24 लाख छात्र, 5.60 लाख शिक्षक और 1.95 लाख अभिभावक शामिल हैं. इसमें कहा गया है कि माईगव पर रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के माध्यम से करीब 2050 सहभागियों का चयन किया गया है, जिन्हें विशेष 'परीक्षा पे चर्चा' किट प्रदान किया जायेगा. इस किट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखा हिन्दी और अंग्रेजी में ‘एक्जाम वॉरियर’ पुस्तक, एक प्रमाणपत्र शामिल है.

पढ़ें: केरल HC ने केंद्र से कृत्रिम गर्भाधान की आयु सीमा पर पुनर्विचार करने को कहा

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 4, 2023, 10:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.