ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने वाले लोगों से वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिए बातचीत की. pm Viksit Bharat Sankalp Yatra

PM Modi virtually interacts with beneficiaries of Viksit Bharat Sankalp Yatra
पीएम मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से वर्चुअली बातचीत की
author img

By ANI

Published : Nov 30, 2023, 1:20 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से वर्चुअली बातचीत की. प्रधानमंत्री ने उनके अनुभवों के बारे में पूछताछ की और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से उन्हें कैसे लाभ हुआ इसके बारे में जानने की कोशिश की. पीएम मोदी ने देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया.

  • #WATCH | PM Modi says, "From Red Fort, I had announced to make women in villages 'Drone didi'. A number of women in villages have learnt how to use drones. 15,000 self help groups will be given drones. The women will be given drone pilot training. Today, the 10,000th Jan Aushadi… pic.twitter.com/1LNmv63Lk6

    — ANI (@ANI) November 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने गांवों में जन औषधि केंद्र चलाने वाले स्वयंसेवकों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि लोगों को योजनाओं का पूरा लाभ मिले. स्वास्थ्य देखभाल को किफायती और आसानी से सुलभ बनाना प्रधानमंत्री के स्वस्थ भारत के दृष्टिकोण की आधारशिला रही है. सस्ती कीमतों पर दवाएं उपलब्ध कराने के लिए जन औषधि केंद्र की स्थापना इस दिशा में प्रमुख पहलों में से एक है.

पीएम मोदी ने महिला किसान ड्रोन केंद्र भी लॉन्च किया: कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र भी लॉन्च किया. एक लाभार्थी से इसके बारे में बात की. प्रधानमंत्री ने कहा कि हालांकि कई लोग ड्रोन योजना के बारे में संदेह कर रहे थे, लेकिन यह कई अन्य महिला-उन्मुख कल्याण कार्यक्रमों की तरह महिलाओं को सशक्त बनाने वाली साबित हुई. इस कार्यक्रम के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को ड्रोन उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि वे इस तकनीक का उपयोग आजीविका सहायता के लिए कर सकें.

महिलाओं को ड्रोन उड़ाने और उपयोग करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा. यह पहल कृषि में प्रौद्योगिकी के उपयोग को प्रोत्साहित करेगी. प्रधानमंत्री द्वारा 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई थी. विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ऑन-स्पॉट सेवाओं के तहत ग्राम पंचायतों में आईईसी वैन के रुकने वाले स्थानों पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार 26 नवंबर 2023 तक 995 ग्राम पंचायतों में 5,470 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए हैं, जिनमें कुल 7,82,000 से अधिक लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई है. टीबी के रोगियों की लक्षणों, बलगम की जांच और जहां भी उपलब्ध हो एनएएटी मशीनों का उपयोग करके जांच की जा रही है. प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (पीएमटीबीएमए) के तहत टीबी से पीड़ित मरीजों को निक्षय मित्रों से सहायता प्राप्त करने के लिए सहमति ली जा रही है.

ये भी पढ़ें- भारत ने जी20 की अध्यक्षता के दौरान असाधारण उपलब्धियां हासिल कीं: मोदी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से वर्चुअली बातचीत की. प्रधानमंत्री ने उनके अनुभवों के बारे में पूछताछ की और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से उन्हें कैसे लाभ हुआ इसके बारे में जानने की कोशिश की. पीएम मोदी ने देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया.

  • #WATCH | PM Modi says, "From Red Fort, I had announced to make women in villages 'Drone didi'. A number of women in villages have learnt how to use drones. 15,000 self help groups will be given drones. The women will be given drone pilot training. Today, the 10,000th Jan Aushadi… pic.twitter.com/1LNmv63Lk6

    — ANI (@ANI) November 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने गांवों में जन औषधि केंद्र चलाने वाले स्वयंसेवकों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि लोगों को योजनाओं का पूरा लाभ मिले. स्वास्थ्य देखभाल को किफायती और आसानी से सुलभ बनाना प्रधानमंत्री के स्वस्थ भारत के दृष्टिकोण की आधारशिला रही है. सस्ती कीमतों पर दवाएं उपलब्ध कराने के लिए जन औषधि केंद्र की स्थापना इस दिशा में प्रमुख पहलों में से एक है.

पीएम मोदी ने महिला किसान ड्रोन केंद्र भी लॉन्च किया: कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र भी लॉन्च किया. एक लाभार्थी से इसके बारे में बात की. प्रधानमंत्री ने कहा कि हालांकि कई लोग ड्रोन योजना के बारे में संदेह कर रहे थे, लेकिन यह कई अन्य महिला-उन्मुख कल्याण कार्यक्रमों की तरह महिलाओं को सशक्त बनाने वाली साबित हुई. इस कार्यक्रम के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को ड्रोन उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि वे इस तकनीक का उपयोग आजीविका सहायता के लिए कर सकें.

महिलाओं को ड्रोन उड़ाने और उपयोग करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा. यह पहल कृषि में प्रौद्योगिकी के उपयोग को प्रोत्साहित करेगी. प्रधानमंत्री द्वारा 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई थी. विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ऑन-स्पॉट सेवाओं के तहत ग्राम पंचायतों में आईईसी वैन के रुकने वाले स्थानों पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार 26 नवंबर 2023 तक 995 ग्राम पंचायतों में 5,470 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए हैं, जिनमें कुल 7,82,000 से अधिक लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई है. टीबी के रोगियों की लक्षणों, बलगम की जांच और जहां भी उपलब्ध हो एनएएटी मशीनों का उपयोग करके जांच की जा रही है. प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (पीएमटीबीएमए) के तहत टीबी से पीड़ित मरीजों को निक्षय मित्रों से सहायता प्राप्त करने के लिए सहमति ली जा रही है.

ये भी पढ़ें- भारत ने जी20 की अध्यक्षता के दौरान असाधारण उपलब्धियां हासिल कीं: मोदी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.