ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : पीएम मोदी ने केसर किसानों से की वर्चुअल मीटिंग - केसर किसानों से की वर्चुअल मीटिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने केसर की खेती करने वाले किसानों के साथ एक वर्चुअल मीटिंग की. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केसर की वजह से जम्मू-कश्मीर देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक अलग पहचान बन गया है.

पीएम मोदी ने केसर किसानों से की वर्चुअल मीटिंग
पीएम मोदी ने केसर किसानों से की वर्चुअल मीटिंग
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 2:13 AM IST

नई दिल्ली/ श्रीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को केसर की खेती करने वाले किसानों के साथ एक वर्चुअल मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने केसर उत्पादक संघ (Saffron Growers Association) के अध्यक्ष अब्दुल मजीद वानी (Abdul Majeed Wani,) से भी बात की.

इस अब्दुल मजीद वानी ने नरेंद्र मोदी को केंद्र द्वारा किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी.

अब्दुल मजीद वानी ने स्पाइस पार्क (Spice Park) के साथ-साथ जीआईटी और ई-मार्केटिंग के लाभों के बारे में प्रधान मंत्री को जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें केंद्र द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं से बहुत लाभ हुआ है.

पीएम मोदी ने केसर किसानों से की वर्चुअल मीटिंग

वानी ने प्रधानमंत्री को बताया कि स्पाइस पार्क बनने के बाद से उनकी आय दोगुनी हो गई है, जिससे किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि केसर उद्योग (saffron industry) बर्बाद रहा था, लेकिन प्रधानमंत्री के प्रयासों से यह उद्योग आज फिर अपने चरम पर पहुंच गया है.

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केसर की वजह से जम्मू-कश्मीर देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक अलग पहचान बन गया है.उन्होंने कहा कि वह किसानों के प्रति काफी गंभीर हैं और हर स्तर पर किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं.

पढ़े - UNSC में मोदी ने कहा- समुद्री रास्ते इंटरनेशनल ट्रेड की लाइफलाइन, बताए पांच सिद्धांत

बैठक में कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव कुमार चौधरी, कृषि निदेशक मुहम्मद इकबाल चौधरी और पुलवामा के जिला विकास आयुक्त बशीरुल हक और विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.

नई दिल्ली/ श्रीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को केसर की खेती करने वाले किसानों के साथ एक वर्चुअल मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने केसर उत्पादक संघ (Saffron Growers Association) के अध्यक्ष अब्दुल मजीद वानी (Abdul Majeed Wani,) से भी बात की.

इस अब्दुल मजीद वानी ने नरेंद्र मोदी को केंद्र द्वारा किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी.

अब्दुल मजीद वानी ने स्पाइस पार्क (Spice Park) के साथ-साथ जीआईटी और ई-मार्केटिंग के लाभों के बारे में प्रधान मंत्री को जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें केंद्र द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं से बहुत लाभ हुआ है.

पीएम मोदी ने केसर किसानों से की वर्चुअल मीटिंग

वानी ने प्रधानमंत्री को बताया कि स्पाइस पार्क बनने के बाद से उनकी आय दोगुनी हो गई है, जिससे किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि केसर उद्योग (saffron industry) बर्बाद रहा था, लेकिन प्रधानमंत्री के प्रयासों से यह उद्योग आज फिर अपने चरम पर पहुंच गया है.

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केसर की वजह से जम्मू-कश्मीर देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक अलग पहचान बन गया है.उन्होंने कहा कि वह किसानों के प्रति काफी गंभीर हैं और हर स्तर पर किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं.

पढ़े - UNSC में मोदी ने कहा- समुद्री रास्ते इंटरनेशनल ट्रेड की लाइफलाइन, बताए पांच सिद्धांत

बैठक में कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव कुमार चौधरी, कृषि निदेशक मुहम्मद इकबाल चौधरी और पुलवामा के जिला विकास आयुक्त बशीरुल हक और विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.