ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी 19 जनवरी को तेलंगाना में कई परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत - 19 जनवरी पीएम मोदी तेलंगाना दौरा

पीएम मोदी 19 जनवरी को तेलंगाना का दौरा करेंगे. इस दौरान वह कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री हैदराबाद एवं विशाखापत्तनम के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

Prime Minister will launch projects worth seven thousand crore rupees in Telangana on January 19 (file photo)
प्रधानमंत्री 19 जनवरी को तेलंगाना में सात हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे(फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 10:56 AM IST

हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को तेलंगाना का दौरा करेंगे और हैदराबाद तथा विशाखापत्तनम के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर देश को समर्पित करेंगे. वह 7,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री 19 जनवरी को सबसे पहले यहां सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से पूर्वाह्न 10 बजे देश की आठवीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

केंद्रीय संस्कृति मंत्री, पर्यटन जी किशन रेड्डी के कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद, प्रधानमंत्री 699 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के विकास कार्य के लिए भूमि पूजन करेंगे.

राज्य में मोदी की यात्रा के मद्देनजर भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य बी संजय कुमार, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य के लक्ष्मण ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन का दौरा किया और दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. प्रधानमंत्री सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण की आधारशिला रखेंगे.

ये भी पढ़ें- 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हुए पूर्व सेना प्रमुख कपूर; भाजपा और कांग्रेस में वाकयुद्ध

इसमें करीब 700 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इसके अलावा वह काजीपेट में पीरियॉडिकल ओवरहॉलिंग (पीओएच) कार्यशाला के निर्माण कार्य की भी शुरुआत करेंगे. बयान में कहा गया है कि इसी तरह सिकंदराबाद-महबूबनगर रेलवे लाइन के दोहरीकरण कार्य की भी शुरुआत की जाएगी. इसपर 1,231 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

बता दें कि इससे पहले नवंबर में पीएम मोदी ने तेलंगाना का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने ढेर सारी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.प्रधानमंत्री ने तेलंगाना के रामागुंडम में एक उर्वरक संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया. पीएम मोदी 990 करोड़ रुपये के बजट से बनी भद्राचलम रोड से सत्तुपल्ली तक 54.1 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का भी उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री 2,268 करोड़ रुपये के बजट से शुरू की जाने वाली विभिन्न सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी.

(एक्सट्रा इनपुट भाषा)

हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को तेलंगाना का दौरा करेंगे और हैदराबाद तथा विशाखापत्तनम के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर देश को समर्पित करेंगे. वह 7,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री 19 जनवरी को सबसे पहले यहां सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से पूर्वाह्न 10 बजे देश की आठवीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

केंद्रीय संस्कृति मंत्री, पर्यटन जी किशन रेड्डी के कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद, प्रधानमंत्री 699 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के विकास कार्य के लिए भूमि पूजन करेंगे.

राज्य में मोदी की यात्रा के मद्देनजर भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य बी संजय कुमार, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य के लक्ष्मण ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन का दौरा किया और दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. प्रधानमंत्री सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण की आधारशिला रखेंगे.

ये भी पढ़ें- 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हुए पूर्व सेना प्रमुख कपूर; भाजपा और कांग्रेस में वाकयुद्ध

इसमें करीब 700 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इसके अलावा वह काजीपेट में पीरियॉडिकल ओवरहॉलिंग (पीओएच) कार्यशाला के निर्माण कार्य की भी शुरुआत करेंगे. बयान में कहा गया है कि इसी तरह सिकंदराबाद-महबूबनगर रेलवे लाइन के दोहरीकरण कार्य की भी शुरुआत की जाएगी. इसपर 1,231 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

बता दें कि इससे पहले नवंबर में पीएम मोदी ने तेलंगाना का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने ढेर सारी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.प्रधानमंत्री ने तेलंगाना के रामागुंडम में एक उर्वरक संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया. पीएम मोदी 990 करोड़ रुपये के बजट से बनी भद्राचलम रोड से सत्तुपल्ली तक 54.1 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का भी उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री 2,268 करोड़ रुपये के बजट से शुरू की जाने वाली विभिन्न सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी.

(एक्सट्रा इनपुट भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.