नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अप्रैल को वैश्विक पाटीदार व्यापार सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित करेंगे. यह तीन दिवसीय सम्मेलन सूरत में आयोजित होगा. ऐसा माना जा रहा है कि गुजरात विधानसभा चुनाव को करीब आते देखकर प्रधानमंत्री राज्य में महत्वपूर्ण राजनीति भूमिका निभाने वाले पाटीदार समुदाय के सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी ने हालांकि ऐसे प्रयास से इनकार किया है. गुजरात के एक भाजपा नेता ने कहा कि पाटीदार गुजरात के लिये राजनीति रसूख वाले हैं, लेकिन प्रधानमंत्री का संबोधन राजनीति से प्रेरित नहीं है. उन्होंने प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है, जिसे स्वीकार किया गया. यहां कोई राजनीति नहीं है. पाटीदार समुदाय के नेता एवें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया इस सम्मेलन में शामिल होंगे. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय मंत्री पुरुषोतम रुपाला और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल भी सम्मेलन में शामिल होंगे. ऐसा अनुमान है कि इस व्यापार सम्मेलन में पाटीदार समुदाय के करीब दस हजार कारोबारी और कई लाख लोग हिस्सा लेंगे.