नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. फिलहाल पीएम के संबोधन को लेकर विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई है.
पीएम मोदी किस मुद्दे पर देश को संबोधित करेंगे, यह अभी गुप्त रखा गया है.
गौरतलब है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव धीरे-धीरे खत्म हो रहा है और कई राज्यों में आज से कोविड से संबंधित प्रतिबंधों में ढील दी जा चुकी है.
जानकारी के अनुसार, ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी लोगों से पहले की तरह ही सावधानी बरतने की अपील कर सकते हैं. इसके अलावा लोगों से कोरोना टीकाकरण में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील कर सकते हैं, ताकि तय समय में टीकाकरण पूरा किया जा सके.