नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर एक बार फिर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की लूट कथा 70 साल से चर्चित है. पीएम मोदी ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू से जुड़े ठिकानों से बरामद अकूत संपत्ति पर कटाक्ष किया. हालांकि, इसमें उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, 'भारत में किसे रुपए की लूट कथा की जरूरत है जब आपके पास कांग्रेस पार्टी है, जिसकी लूट कथा 70 वर्षों से चर्चित है और आगे जारी है.'
-
In India, who needs 'Money Heist' fiction, when you have the Congress Party, whose heists are legendary for 70 years and counting! https://t.co/J70MCA5lcG
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">In India, who needs 'Money Heist' fiction, when you have the Congress Party, whose heists are legendary for 70 years and counting! https://t.co/J70MCA5lcG
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2023In India, who needs 'Money Heist' fiction, when you have the Congress Party, whose heists are legendary for 70 years and counting! https://t.co/J70MCA5lcG
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2023
बीजेपी की ओर इस संबंध में एक वीडियो जारी गया है जिसे पीएम मोदी ने टैग किया. इसमें दिखाया गया है कि राहुल गांधी धीरज साहू से हाथ मिला रहे हैं. इसके साथ ही पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ भी धीरज साहू को हाथ मिलाते हुए दिखाया गया. वीडियो के बीच-बीच में रुपयों से भरा अलमीरा और कई बैग दिखाया गया. इन बैगों में भी रुपये भरे हुए हैं. इस वीडियों के शुरू में लिखा गया कांग्रेस प्रजेट्स.
बताया जाता है कि इनकम टैक्स छापे के दौरान धीरज साहू के ठिकानों से 353 करोड़ रुपये बरामद किए गए. इन रुपयों की गिनती करने में पांच दिन लग गए. बताया जा रहा है कि धीरज साहू का ओडिशा समेत तीन राज्यों में डिस्टलरी कंपनियां है. इन सभी जगहों पर इनकम टैक्स विभाग ने कार्रवाई की. बता दें कि अगले वर्ष लोकसभा चुनाव है. हाल में संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उत्साहजनक प्रदर्शन किया है. पार्टी को ऐसे राज्यों में जीत मिली जहां उम्मीद नहीं की जा रही थी.