रांचीः कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू एंड फेमिली के ठिकानों से सैकड़ों करोड़ रुपए नकद बरामद होने के बाद पीएम मोदी ने कांग्रेस पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर मैसेज पोस्ट किया है. पीएम मोदी ने लिखा है कि In India, who needs ' Money Heist' fiction, when you have the Congress Party whose heists are legendry for 70 years and counting!.
दरअसल, पीएम मोदी ने इस मैसेज के जरिए दुनिया भर में चर्चित स्पेन की वेब सीरिज मनी हाइस्ट की याद दिलाते हुए कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया है. उनके कहने का मतलब है कि भारत में किसी भी मनी हाइस्ट (बैंक लूट) की कहानी की जरुरत नहीं है. क्योंकि कांग्रेस पार्टी पिछले 70 सालों में एक से बढ़कर एक ऐसे लूट करती रही है और कर रही है.
-
In India, who needs 'Money Heist' fiction, when you have the Congress Party, whose heists are legendary for 70 years and counting! https://t.co/J70MCA5lcG
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">In India, who needs 'Money Heist' fiction, when you have the Congress Party, whose heists are legendary for 70 years and counting! https://t.co/J70MCA5lcG
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2023In India, who needs 'Money Heist' fiction, when you have the Congress Party, whose heists are legendary for 70 years and counting! https://t.co/J70MCA5lcG
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2023
इससे पहले पीएम मोदी ने धीरज साहू के खजाने की अखबार में छपी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा था कि 'देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के भाषणों को सुनें'. इस वाक्य के बाद उन्होंने ठहाके लगाते हुए इमोजी का इस्तेमाल किया था. पीएम ने आगे लिखा था कि जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी. यह मोदी की गारंटी है.
आपको बता दें कि पीएम के पहले पोस्ट के बाद से ही देश भर में भाजपा ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है. धीरज साहू के पुतले फूंके जा चुके हैं. बाबूलाल मरांडी तो यहां तक आशंका जता चुके हैं कि इस काले धन के पीछे सीएम हेमंत सोरेन का कनेक्शन हो सकता है, इसलिए इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए. सबसे खास बात है कि मामला बढ़ने पर कांग्रेस की तरफ से सिर्फ इतना कहा गया है कि धीरज साहू से पैसे को लेकर शो-कॉज किया गया है. लेकिन अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
ये भी पढ़ेंः