ETV Bharat / bharat

PM Modi Security Breach : सुरक्षा का उल्लंघन कर माला लेकर जाने वाले ने कहा- पीएम मोदी भगवान हैं - karnataka boy garlands PM

कर्नाटक के हुबली में पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़कर उनके पास माला लेकर पहुंचने वाले लड़के ने प्रधानमंत्री को भगवान बताया. साथ ही उसने कहा कि वह उन्हें करीब से देखना चाहता था और मैं उनसे हाथ भी मिलाना चाहता था लेकिन पुलिस ने मुझे रोक लिया. वहीं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि लड़के ने पीएम मोदी से प्यार के चलते ऐसा किया. हालांकि इस संबंध जांच की जा रही है. PM Modi Security Breach

Kunal says he considers PM Modi as God
कुणाल ने कहा वह पीएम मोदी को भगवान मानता है
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 5:50 PM IST

Updated : Jan 13, 2023, 6:02 PM IST

देखें वीडियो

हुबली (कर्नाटक) : नरेंद्र मोदी के गुरुवार को रोड शो के दौरान सुरक्षा का उल्लंघन कर उन्हें माला पहनाने वाले बच्चे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री को 'भगवान' बताया. उसने कहा, 'वह कोई साधारण इंसान नहीं हैं. मैं उनका प्रशंसक हूं और उनसे मिलना चाहता हूं.' कक्षा छठवीं के छात्र कुणाल ढोंगडी ने कहा कि वह पीएम मोदी से प्यार करता है और उन्हें करीब से देखना चाहता था. वो कहता है, 'मैं उन्हें घर आमंत्रित करना चाहता हूं. मैं उनके भाषणों से प्रेरित हूं. मैं अपने दादा, चाचा और ढाई साल के बच्चे के साथ पीएम मोदी को देखने आया था. हमने ढाई साल के बच्चे के लिए आरएसएस की ड्रेस मंगवाई थी.'

उसने कहा, 'हम चाहते थे कि बच्चा पीएम को माला पहनाए. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसलिए, मैंने पीएम मोदी को माला पहनाने की पहल की और मैं उनसे हाथ भी मिलाना चाहता था. लेकिन, पुलिस ने मुझे रोक लिया.' उसने दोहराया, 'पीएम मोदी का बायां हाथ मुझे छू गया. उन्होंने माला ले ली. मैंने उन्हें दो साल पहले देखा था. मैं उनका कट्टर प्रशंसक हूं और मैं उनसे बात करना चाहता हूं.' पूर्व विधायक अशोक कटावे ने कहा कि बालक ऊर्जावान था. पीएम मोदी के इस कृत्य से उनकी सुरक्षा का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है. वह पीएम मोदी के डाई हार्ड फैन हैं. हालांकि, उसने पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध लगाकर गलती की. उसे माफ कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि लड़के को पुलिस सुरक्षा, मुद्दे की संवेदनशीलता और परिणामों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पीएम के लिए भारी सुरक्षा घेरा होगा. उन्होंने कहा, 'लड़के ने पीएम मोदी को माला पहनाने के लिए सुरक्षा का उल्लंघन किया था. हमारी जानकारी के मुताबिक, उसने ऐसा पीएम मोदी से प्यार के चलते किया. इस संबंध में जांच जारी है.' बता दें कि 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को कर्नाटक के हुबली पहुंचे थे. इस दौरान उनके रोड शो में एक युवक के द्वारा सुरक्षा घेरा तोड़कर अचानक उनके पास पहुंच गया था. वह प्रधानमंत्री तक फूलों की माला पहुंचाना चाहता था. वहीं हरकत में आए एसपीजी कमांडो ने उसे पीएम से दूर कर दिया था.

ये भी पढ़ें - PM Modi Security Breach : कर्नाटक में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, काफिले के पास पहुंचा युवक

देखें वीडियो

हुबली (कर्नाटक) : नरेंद्र मोदी के गुरुवार को रोड शो के दौरान सुरक्षा का उल्लंघन कर उन्हें माला पहनाने वाले बच्चे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री को 'भगवान' बताया. उसने कहा, 'वह कोई साधारण इंसान नहीं हैं. मैं उनका प्रशंसक हूं और उनसे मिलना चाहता हूं.' कक्षा छठवीं के छात्र कुणाल ढोंगडी ने कहा कि वह पीएम मोदी से प्यार करता है और उन्हें करीब से देखना चाहता था. वो कहता है, 'मैं उन्हें घर आमंत्रित करना चाहता हूं. मैं उनके भाषणों से प्रेरित हूं. मैं अपने दादा, चाचा और ढाई साल के बच्चे के साथ पीएम मोदी को देखने आया था. हमने ढाई साल के बच्चे के लिए आरएसएस की ड्रेस मंगवाई थी.'

उसने कहा, 'हम चाहते थे कि बच्चा पीएम को माला पहनाए. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसलिए, मैंने पीएम मोदी को माला पहनाने की पहल की और मैं उनसे हाथ भी मिलाना चाहता था. लेकिन, पुलिस ने मुझे रोक लिया.' उसने दोहराया, 'पीएम मोदी का बायां हाथ मुझे छू गया. उन्होंने माला ले ली. मैंने उन्हें दो साल पहले देखा था. मैं उनका कट्टर प्रशंसक हूं और मैं उनसे बात करना चाहता हूं.' पूर्व विधायक अशोक कटावे ने कहा कि बालक ऊर्जावान था. पीएम मोदी के इस कृत्य से उनकी सुरक्षा का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है. वह पीएम मोदी के डाई हार्ड फैन हैं. हालांकि, उसने पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध लगाकर गलती की. उसे माफ कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि लड़के को पुलिस सुरक्षा, मुद्दे की संवेदनशीलता और परिणामों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पीएम के लिए भारी सुरक्षा घेरा होगा. उन्होंने कहा, 'लड़के ने पीएम मोदी को माला पहनाने के लिए सुरक्षा का उल्लंघन किया था. हमारी जानकारी के मुताबिक, उसने ऐसा पीएम मोदी से प्यार के चलते किया. इस संबंध में जांच जारी है.' बता दें कि 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को कर्नाटक के हुबली पहुंचे थे. इस दौरान उनके रोड शो में एक युवक के द्वारा सुरक्षा घेरा तोड़कर अचानक उनके पास पहुंच गया था. वह प्रधानमंत्री तक फूलों की माला पहुंचाना चाहता था. वहीं हरकत में आए एसपीजी कमांडो ने उसे पीएम से दूर कर दिया था.

ये भी पढ़ें - PM Modi Security Breach : कर्नाटक में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, काफिले के पास पहुंचा युवक

Last Updated : Jan 13, 2023, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.