ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री ने पंजाब, पंजाबियों और पंजाबियत का अपमान किया, देश की छवि धूमिल की : कांग्रेस - नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में गंभीर चूक

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में गंभीर चूक के मामले को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी ने 'पंजाब, पंजाब के लोगों और पंजाबियत' का अपमान किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Pawan Kheda
पवन खेड़ा
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 6:16 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 9:55 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में 'गंभीर चूक' के मामले को लेकर बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मोदी ने 'पंजाब, पंजाब के लोगों और पंजाबियत' का अपमान किया है और दुनिया भर में देश की छवि धूमिल की है.

मुख्य विपक्षी पार्टी ने यह दावा भी किया कि साजिश के तहत पंजाब की संस्कृति को कुचला जा रहा है, जबकि अतीत में भी कई मौकों पर प्रधानमंत्री मोदी का काफिला सड़क पर फंसा है.

पवन खेड़ा का बयान

पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने संवाददाताओं को बताया, पिछले 24 घंटों से जो विवाद पैदा करने की कोशिश की जा रही है उससे देश की छवि धूमिल हो रही है. एक साजिश के तहत पंजाब की संस्कृति को कुचला जा रहा है.

उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए सवाल किया, आखिर क्या कारण है कि प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी देश की छवि को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है? आप पाकिस्तान में सुरक्षित महसूस करते हैं, लेकिन आपको अपने ही देश के एक राज्य पंजाब से क्या नफरत है कि आप इस तरह के शब्द का इस्तेमाल करेंगे कि आप जिंदा लौट आए है?

खेड़ा ने कहा, किसान कुछ मांगें कर रहे हैं. वे चाहते हैं कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को हटाया जाए, आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों के लिए मुआवजा दिया जाए और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बने. आपने किसानों के साथ धोखा किया है.

उन्होंने दावा किया कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी, दिल्ली के पहाड़गंज और नोएडा में भी जाम में फंसे थे, लेकिन उस वक्त सुरक्षा में चूक की बात नहीं की गई. उन्होंने कहा कि सिर्फ चुनाव जीतने के लिए इस तरह की 'घिनौनी राजनीति' नहीं करनी चाहिए.

कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया, प्रधानमंत्री ने पंजाब, पंजाब के लोगों और पंजाबियत का अपमान किया है. पंजाब को बदनाम करने का प्रयास किया है. हम सभी चाहते हैं कि प्रधानमंत्री दीर्घायु हों, स्वस्थ रहें. लेकिन पंजाब के लोगों को बदनाम नहीं करें.

पढ़ें :- PM Security Breach: राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, बताई पूरी घटना

खेड़ा ने कहा, भाजपा के लोगों ने इतने तिरंगे नहीं देखे होंगे जितने तिरंगे पंजाब के लोगों ने अपने सपूतों से लिपटे हुए देखे होंगे.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 25 दिसंबर, 2017 को प्रधानमंत्री मोदी का काफिला गौतम बुद्ध नगर में जाम में फंसा था तो वह उचित था, सुरक्षा में कोई चूक नहीं थी ? दिल्ली में 15 सितंबर, 2018 को प्रधानमंत्री का काफिला जाम में फंसा तो भाजपा ने इसकी जानकारी ट्विटर पर साझा की और इसकी सराहना की.

उन्होंने कहा, भाजपा को राजनीतिक नाटक करने की बजाय पंजाब के किसानों और जनता के बीच अपनी साख खत्म होने की बात स्वीकारनी चाहिए.

उधर, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए और इस पूरे मामले की जांच उच्च न्यायालय के एक वर्तमान न्यायाधीश के जरिये होनी चाहिए ताकि सही तथ्य सामने आ सके.

अशोक गहलोत ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

अशोक गहलोत का बयान

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज इस मामले में सामने आए. गहलोत (Gehlot targets BJP on PM Security Breach) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के नाम पर देश में घृणा का माहौल बना रही है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि दो प्रधानमंत्री और अपने कई नेताओं को खोने वाली कांग्रेस से ज्यादा यह बात कौन समझता है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा क्या होती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस एक अहिंसात्मक पार्टी है और भाजपा आरएसएस जिनके खून में ही हिंसा है, वह हमें पाठ पढ़ा रहे हैं (Gehlot targets BJP RSS).

यह भी पढ़ें. Bhupendra Hooda on PM Security Breach : 'अगर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कमी तो फिर देश में कोई सेफ नहीं'

सीएम ने कहा कि पहली बार पंजाब में आजादी के बाद कोई दलित मुख्यमंत्री बना है, जिसका पूरा देश स्वागत कर रहा है. लेकिन उन्हें लेकर प्रधानमंत्री ऐसा मैसेज दे रहे हैं जो गलत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह लड़ाई विचारधारा की है और अगर रैली स्थल पर बरसात आने के चलते कुर्सियां खाली थी तो प्रधानमंत्री को इस तरह से माहौल बनाने की जगह रैली को स्थगित कर देना चाहिए था.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जो मुख्यमंत्री यह कह रहे हैं कि अगर प्रधानमंत्री की जान पर खतरा होगा तो उससे पहले मैं अपनी जान दे दूंगा. ऐसे मुख्यमंत्री पर प्रधानमंत्री और भाजपा के नेताओं का सवाल उठाना गलत है.

पीएम की सुरक्षा में कमी हो, तो कोई सेफ नहीं : भूपेंद्र हुड्डा

पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा का कहना है कि अगर देश में पीएम की सुरक्षा में कमी हो, तो कोई सेफ नहीं. हुड्डा झुंझुनू में अपने रिश्तेदार के पुत्र के निधन की शोक सभा में शामिल होने आए हैं.

यहां मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर कहा कि पीएम की सुरक्षा में जो कमी रही, वह नहीं होनी चाहिए. अगर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कमी है, तो फिर कोई भी सेफ नहीं है.

पढ़ें :- पीएम की सुरक्षा में चूक, शाह ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी

नई दिल्ली : कांग्रेस ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में 'गंभीर चूक' के मामले को लेकर बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मोदी ने 'पंजाब, पंजाब के लोगों और पंजाबियत' का अपमान किया है और दुनिया भर में देश की छवि धूमिल की है.

मुख्य विपक्षी पार्टी ने यह दावा भी किया कि साजिश के तहत पंजाब की संस्कृति को कुचला जा रहा है, जबकि अतीत में भी कई मौकों पर प्रधानमंत्री मोदी का काफिला सड़क पर फंसा है.

पवन खेड़ा का बयान

पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने संवाददाताओं को बताया, पिछले 24 घंटों से जो विवाद पैदा करने की कोशिश की जा रही है उससे देश की छवि धूमिल हो रही है. एक साजिश के तहत पंजाब की संस्कृति को कुचला जा रहा है.

उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए सवाल किया, आखिर क्या कारण है कि प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी देश की छवि को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है? आप पाकिस्तान में सुरक्षित महसूस करते हैं, लेकिन आपको अपने ही देश के एक राज्य पंजाब से क्या नफरत है कि आप इस तरह के शब्द का इस्तेमाल करेंगे कि आप जिंदा लौट आए है?

खेड़ा ने कहा, किसान कुछ मांगें कर रहे हैं. वे चाहते हैं कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को हटाया जाए, आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों के लिए मुआवजा दिया जाए और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बने. आपने किसानों के साथ धोखा किया है.

उन्होंने दावा किया कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी, दिल्ली के पहाड़गंज और नोएडा में भी जाम में फंसे थे, लेकिन उस वक्त सुरक्षा में चूक की बात नहीं की गई. उन्होंने कहा कि सिर्फ चुनाव जीतने के लिए इस तरह की 'घिनौनी राजनीति' नहीं करनी चाहिए.

कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया, प्रधानमंत्री ने पंजाब, पंजाब के लोगों और पंजाबियत का अपमान किया है. पंजाब को बदनाम करने का प्रयास किया है. हम सभी चाहते हैं कि प्रधानमंत्री दीर्घायु हों, स्वस्थ रहें. लेकिन पंजाब के लोगों को बदनाम नहीं करें.

पढ़ें :- PM Security Breach: राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, बताई पूरी घटना

खेड़ा ने कहा, भाजपा के लोगों ने इतने तिरंगे नहीं देखे होंगे जितने तिरंगे पंजाब के लोगों ने अपने सपूतों से लिपटे हुए देखे होंगे.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 25 दिसंबर, 2017 को प्रधानमंत्री मोदी का काफिला गौतम बुद्ध नगर में जाम में फंसा था तो वह उचित था, सुरक्षा में कोई चूक नहीं थी ? दिल्ली में 15 सितंबर, 2018 को प्रधानमंत्री का काफिला जाम में फंसा तो भाजपा ने इसकी जानकारी ट्विटर पर साझा की और इसकी सराहना की.

उन्होंने कहा, भाजपा को राजनीतिक नाटक करने की बजाय पंजाब के किसानों और जनता के बीच अपनी साख खत्म होने की बात स्वीकारनी चाहिए.

उधर, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए और इस पूरे मामले की जांच उच्च न्यायालय के एक वर्तमान न्यायाधीश के जरिये होनी चाहिए ताकि सही तथ्य सामने आ सके.

अशोक गहलोत ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

अशोक गहलोत का बयान

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज इस मामले में सामने आए. गहलोत (Gehlot targets BJP on PM Security Breach) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के नाम पर देश में घृणा का माहौल बना रही है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि दो प्रधानमंत्री और अपने कई नेताओं को खोने वाली कांग्रेस से ज्यादा यह बात कौन समझता है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा क्या होती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस एक अहिंसात्मक पार्टी है और भाजपा आरएसएस जिनके खून में ही हिंसा है, वह हमें पाठ पढ़ा रहे हैं (Gehlot targets BJP RSS).

यह भी पढ़ें. Bhupendra Hooda on PM Security Breach : 'अगर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कमी तो फिर देश में कोई सेफ नहीं'

सीएम ने कहा कि पहली बार पंजाब में आजादी के बाद कोई दलित मुख्यमंत्री बना है, जिसका पूरा देश स्वागत कर रहा है. लेकिन उन्हें लेकर प्रधानमंत्री ऐसा मैसेज दे रहे हैं जो गलत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह लड़ाई विचारधारा की है और अगर रैली स्थल पर बरसात आने के चलते कुर्सियां खाली थी तो प्रधानमंत्री को इस तरह से माहौल बनाने की जगह रैली को स्थगित कर देना चाहिए था.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जो मुख्यमंत्री यह कह रहे हैं कि अगर प्रधानमंत्री की जान पर खतरा होगा तो उससे पहले मैं अपनी जान दे दूंगा. ऐसे मुख्यमंत्री पर प्रधानमंत्री और भाजपा के नेताओं का सवाल उठाना गलत है.

पीएम की सुरक्षा में कमी हो, तो कोई सेफ नहीं : भूपेंद्र हुड्डा

पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा का कहना है कि अगर देश में पीएम की सुरक्षा में कमी हो, तो कोई सेफ नहीं. हुड्डा झुंझुनू में अपने रिश्तेदार के पुत्र के निधन की शोक सभा में शामिल होने आए हैं.

यहां मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर कहा कि पीएम की सुरक्षा में जो कमी रही, वह नहीं होनी चाहिए. अगर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कमी है, तो फिर कोई भी सेफ नहीं है.

पढ़ें :- पीएम की सुरक्षा में चूक, शाह ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी

Last Updated : Jan 6, 2022, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.