श्रीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने कश्मीर घाटी का एक दिवसीय दौरा कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी 25 या 26 फरवरी को कश्मीर जा सकता है.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात करेंगे और कश्मीर घाटी में सुरक्षा स्थिति और विकास कार्यों का जायजा लेंगे.
सूत्रों ने कहा कि यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री साढ़े आठ किलोमीटर लंबी बनिहाल-काजीगुंड सुरंग का उद्घाटन भी कर सकते हैं.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सुरंग का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए केंद्र सरकार से 25 फरवरी तक का समय मांगा था.