नई दिल्ली : देश की सबसे शक्तिशाली जांच एजेंसी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) निदेशक के चयन को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समिति बैठक करेगी. पीएम मोदी, भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एनवी रमना और कांग्रेस लोकसभा के नेता अधीर रंजन चौधरी चयन समिति के सदस्य होंगे. 2 फरवरी, 2021 को आरके शुक्ला के सेवानिवृत्त होने के बाद से एजेंसी में पूर्णाकालिक निदेशक का पद खाली है.
वर्तमान में, 1988 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी प्रवीण सिन्हा कार्यवाहक सीबीआई प्रमुख के रूप में पद संभाल रहे हैं. सीबीआई निदेशक का कार्यकाल दो साल के लिए तय किया गया है और नए निदेशक 2023 तक काम करेंगे.
ये भी पढ़ें : आंध्र के सीएम ने पीएम को लिखा पत्र, निजी अस्पतालों को वैक्सीन न देने की अपील
सरकारी सूत्रों के अनुसार, सीबीआई के नए निदेशक के चयन के लिए 1984-87 बैच के अधिकारियों के नामों पर विचार किया जा रहा है. सूची में सबसे ऊपर बीएसएफ और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख राकेश अस्थाना, एनआईए प्रमुख वाईसी मोदी, डीजी आईटीबीपी एसएस देसवाल, डीजी सीआईएसएफ सुबोध जायसवाल, केरल के डीजीपी लोखनाथ बेहरा, उत्तर प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी और रेलवे सुरक्षा बल के प्रमुख अरुण कुमार के नाम शामिल हैं.
सूत्रों ने कहा कि शीर्ष अधिकारी के नाम कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा चुने गए हैं और चयन समिति को उनके प्रोफाइल भेज दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : दिल्ली : टूलकिट मामले में संबित पात्रा के खिलाफ FIR की मांग
बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने पूर्णकालिक सीबीआई निदेशक की नियुक्ति में देरी पर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए पिछले महीने सरकार को 2 मई से पहले चयन समिति आयोजित करने को कहा था.